July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी03फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[03/02, 7:54 AM] +91 97921 21202: लखनऊ

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित ।।

चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी निर्वाचन अधिकारी को आदेश किये जारी
[03/02, 7:54 AM] +91 97921 21202: *मौसम अपडेट* — *तीन या चार फरवरी को बारिश की आशंका*

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, धूप खिलने के भी संकेत मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार से मौसम में बदलाव आएगा. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिप्रेशन की वजह से यूपी के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है. बता दें, आईएमडी ने 3-4 फरवरी को बारिश की आशंका जताई है.

4 दिन तक सर्द हवाओं से लोग रहेंगे परेशान

जानकारी मिल रही है कि कुछ दिनों तक अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद सुलतानपुर समेत लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम के जानकारों का कहना है कि करीब 4 दिन सर्द हवाएं चलने से लोग परेशान रह सकते हैं. इसके बाद से मौसम में सुधार आएगा. 2 फरवरी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बदली और बारिश के आसार हैं.

@
[03/02, 7:54 AM] +91 97921 21202: *▶️MLC चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 4 फरवरी से होगा नामांकन*

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां बढ़ी है तो वहीं एमएलसी के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश में 36 विधान परिषद सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव दो चरणों में 3 और 7 मार्च को होंगे। इसके लिए नामांकन 6 फरवरी को होगा। निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। नामांकन की अंतिम तारिख 14 फरवरी है 16 फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है। 3 मार्च को मतगणना होगी जबकि 12 मार्च को मतगणना होगी।

बता दें कि 36 विधान परिषद सीटों के सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने बताया मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं, जिसके लिए अलग-अलग चुनाव होंगे। पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में छह निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा। मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले चरण में मतदान होगा, जिसमें दो सदस्य हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में जनता सीधे मतदान नहीं करती है।एमएलसी चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर निकायों के पार्षद मतदान करते हैं। एमएलसी कार्यकाल 6 साल का होता है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.