December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी03नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी03नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[03/11, 6:02 pm] Rakesh Kesharwani Kaushambi: *अलमारी का ताला तोड़कर 28 लाख रुपए कीमत का सोने चांदी का जेवर और नगद रुपए उठा ले गए चोर*

*सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद थाना पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा*

प्रयागराज जिले के धूमंनगंज थाना अंतर्गत गयासुद्दीनपुर महेंद्र नगर में रविवार की भोर में एक व्यापारी के घर में घुसे चोर लगभग 28 लाख रुपए कीमत का सोने चांदी का जेवर और नगद रुपए उठा ले गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने पर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है

जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना अंतर्गत गयासुद्दीनपुर महेंद्र नगर निवासी उषा देवी केशरवानी पत्नी फूलचंद केसरवानी के घर रविवार की भोर में घर के भीतर घुसे चोरों ने गोदरेज की अलमारी तोड़कर 25 लाख रुपए अधिक से कीमत का सोने चांदी का जेवर और 2 लाख रुपए नगद के साथ मंदिर से चांदी की कटोरी पीतल की मूर्तियां आदि सामान समेट ले गए हैं पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सीन कैद हो गई है रविवार की सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो घर में सामान बिखरा देखकर गोदरेज की अलमारी टूटी देखकर उनके होश उड़ गए जब उन्होंने अलमारी में देखा तो सोने चांदी के जेवर और नगर रुपए गायब थे मामले की सूचना धूमनगंज थाना पुलिस को दी गई है चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची है और घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की है लेकिन थाना पुलिस ने चोरी की इस बड़ी वारदात की घटना को अभिलेख में दर्ज नहीं किया है !

[03/11, 7:17 pm] +91 96486 24949: *विपक्षी से मिलकर पुलिस ने पीड़ित का ही शांति भंग में किया चालान*

*पुलिस थाने पर शिकायत करना पीड़ित पक्ष को पड़ा महंगा*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में महिलाओं को घर में घुसकर पुरुषों द्वारा मारा पीटा गया,मारपीट की शिकायत दर्ज कराने गई महिला के पुत्र को ही पुलिस ने थाने में बंद कर दिया गया,और शांति भंग में चालान कर दिया गया।जिसको लेकर पीड़ित पक्ष में पुलिस के प्रति आक्रोश है।

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा रोड़ निवासी राजकली पत्नी स्वर्गीय राजबली ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके परिवार के ही बलराम पुत्र रामविशाल व बेटा राहुल आदि लोग पेड़ काट लेते है एवम् खेत खलिहान में आए दिन नुकसान करते है ,मना करने पर मारपीट करते है।एक नवंबर को भी इन लोगों ने 20 से 25 बांस चोरी से काट लिया,जिसका विरोध करने पर दबंग लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की, जिसकी सूचना महिला द्वारा नजदीकी थाने पर दी गई, प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस आग बबूला हो गई फ़ोन द्वारा महिला के पुत्र राजेन्द्र यादव को थाने बुलाया,आरोप है कि राजेन्द्र के थाना पहुंचते ही थाना प्रभारी गाली गलौज करने लगे और सिपाहियों को कहकर सलाखों के पीछे राजेन्द्र को बन्द कराकर रात भर रखा गया। दूसरे दिन शाम को राजेन्द्र यादव का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया।पश्चिम शरीरा थाना पुलिस की कार्य प्रणाली से पीड़ित परिवार डरा सहमा हैं,पीड़ित पक्ष में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है और अब वह एसपी,एडीजी से इसकी शिकायत करेगा।

[03/11, 8:08 pm] +91 88401 88542: *अज्ञात कारणों से दो घरों में लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक*

*घटना में एक भैंस झुलसी*

*कौशाम्बी* जिले में शनिवार की दोपहर दो घरों में अचानक आग लग गई। आग लगने गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक में एक घर में बंधी हुई भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई वही दूसरे घर का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव में शनिवार की दोपहर दो घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई मीना पत्नी कमलेश के छप्परनुमा किचन में आग लगने से नया एंड्रॉयड मोबाइल और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी ओर पड़ोस में रह रहे मैकू लाल के घर में भी आग लग गई। आग की चपेट में आने से मैकूलाल की भैंस झुलस गई।ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। और फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।

[03/11, 8:08 pm] +91 88401 88542: *बम मारने वाला गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* सराय अकिल कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के करन चौराहा पर दिन शुक्रवार को सूरज मिश्रा पुत्र श्याम बिहारी निवासी बसुहार के
ऊपर देशी बम से हमला हुआ था। घटना के बाद हम लोगों द्वारा अलग अलग टीम बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े मुखबिर की सूचना पर सरैया पुलिया पर टीवीएस मोटर साईकिल से किसी का इंतजार कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया पूछने पर पता चला कि उसका नाम आशुतोष मिश्रा उर्फ आशू पुत्र रविशंकर मिश्रा निवासी शिवपुर थाना मऊ है पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास चार देशी बम मिला। गिरफ्तार हुआ युवक उक्त घटना का आरोपी भी था जिसे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

[03/11, 8:08 pm] +91 88401 88542: *अज्ञात कारणों से दो घरों में लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक*

*घटना में एक भैंस झुलसी*

*कौशाम्बी* जिले में शनिवार की दोपहर दो घरों में अचानक आग लग गई। आग लगने गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक में एक घर में बंधी हुई भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई वही दूसरे घर का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव में शनिवार की दोपहर दो घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई मीना पत्नी कमलेश के छप्परनुमा किचन में आग लगने से नया एंड्रॉयड मोबाइल और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी ओर पड़ोस में रह रहे मैकू लाल के घर में भी आग लग गई। आग की चपेट में आने से मैकूलाल की भैंस झुलस गई।ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। और फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।

[03/11, 8:08 pm] +91 88401 88542: *बम मारने वाला गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* सराय अकिल कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के करन चौराहा पर दिन शुक्रवार को सूरज मिश्रा पुत्र श्याम बिहारी निवासी बसुहार के
ऊपर देशी बम से हमला हुआ था। घटना के बाद हम लोगों द्वारा अलग अलग टीम बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े मुखबिर की सूचना पर सरैया पुलिया पर टीवीएस मोटर साईकिल से किसी का इंतजार कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया पूछने पर पता चला कि उसका नाम आशुतोष मिश्रा उर्फ आशू पुत्र रविशंकर मिश्रा निवासी शिवपुर थाना मऊ है पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास चार देशी बम मिला। गिरफ्तार हुआ युवक उक्त घटना का आरोपी भी था जिसे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.