कौशाम्बी03जून2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[03/06, 6:31 pm] +91 96216 39625: *कौशाम्बी के लाल का बिहार प्रांत में प्रवक्ता के पद पर चयन*
*कौशाम्बी।**चायल तहसील क्षेत्र के बूंदा गांव निवासी अशोक कुमार सरोज का बिहार प्रांत में प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ है। प्रवक्ता के पद पर अशोक कुमार सरोज का चयन होने से घर परिवार एवं रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल है। उनके चाहने वाले लोग घर पहुंचकर माल्यार्पण कर बधाई दे रहे हैं। उनके पिता शिवलाल सरोज बूंदा ग्राम सभा के दो बार प्रधान रह चुके हैं तथा उनके चाचा रामचंद्र पासी, पासी महासभा संगठन के जिला उपाध्यक्ष हैं। अशोक कुमार सरोज तीन भाई एक बहन में सबसे बड़े हैं। इंटर की पढ़ाई उन्होंने मनौरी स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज से किया है तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई तिल्हापुर मोड़ स्थित कौशाम्बी डिग्री कॉलेज से पूर्ण किए हैं। इण्टर से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई में अशोक कुमार सरोज अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं। तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद उनका चयन प्रवक्ता के पद पर हुआ है। उनकी सफलता के पीछे उनके पिता शिवलाल सरोज तथा चाचा रामचंद्र पासी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
[03/06, 7:52 pm] +91 89577 51550: *चारा पानी के अभाव में बीमार गाय को इलाज ना मिलने से हुई मौत*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के टेंगाई गाँव की गौशाला में लापरवाही चरम पर है। गायों को न चारा मिल रहा, न पानी मिल रहा है गर्मी में गोवंश ब्याकुल दिखाई पड़ रहे है गौशाला को कमाई का जरिया पंचायत सचिव और प्रधान बना चुके हैं। चारा पानी के अभाव में बीमार हुई एक गाय को इलाज ना मिलने से मौत हो गयी मौके पर इलाज ना होने पर वह मर गयी तमाम गोवंश भूख-प्यास से तड़प रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजना का लाभ गोवंश को नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों को मिल रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
[03/06, 8:20 pm] +91 98391 01290: *आइजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में 30 प्रतिशत है असंतुष्ट*
*आइजीआरएस सेल द्वारा 16 मई से 02 जून के मध्य कुल 160 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से प्राप्त किया फीडबैक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया, जो लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराये जाने के उद्देश से कलेक्ट्रेट परिसर मे आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया।
आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा दिनांक 16.05.2025 से दिनांक 02.06.2025 के मध्य कुल 160 निस्तारित संदर्भो के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। जिसमे से 49 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। जिला पंचायत राज्य अधिकारी के 03 संदर्भ, उप जिलाधिकारी मंझनपुर के 02, उप जिलाधिकारी सिराथू के 02, उप जिलाधिकारी चायल के 04, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 01, अधिशासी अभियंता (निर्माण खण्ड) लोक निर्माण विभाग के 02, मुख्य चिकित्साधिकारी के 01, जिलापूर्ति अधिकारी के 01, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के 02, खण्ड विकास अधिकारी नेवादा के 03, खण्ड विकास अधिकारी सरसवॉ के 01, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू के 01, खण्ड विकास अधिकारी चायल के 01, बाल विकास परियोजना अधिकारी चायल के 01, खण्ड शिक्षा अधिकारी के 01, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 04, अधिशासी अधिकारी अझुवा के 01, अधिशासी अधिकारी चरवा के 02, अधिशासी अधिकारी भरवारी के 04, अधिशासी अधिकारी पूरब पश्चिम शरीरा के 01, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के 02, क्षेत्राधिकारी चायल के 02, थानाध्यक्ष मंझनपुर के 03, थानाध्यक्ष महेवाघाट के 01, थानाध्यक्ष संदीपन घाट के 01, थानाध्यक्ष चरवा के 01 एवं चकबंदी अधिकारी चायल के 01, में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ।
[03/06, 8:21 pm] +91 96486 24949: *ईट लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत दूसरा घायल*
*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के निविया मोड़ के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवको को तेज रफ्तार अनियंत्रित ईट भट्ठे के ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं परिवार में कोहराम मचा है
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव निवासी सोनू सरोज उम्र 19 वर्ष पुत्र आशा प्रसाद अपने रिश्तेदार दिलीप कुमार सरोज निवासी किशनपुर जनपद फतेहपुर के साथ मंगलवार की सुबह बाइक से पश्चिम शरीरा बाजार जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक निविया मोड़ के पास पहुंचे नहर की तरफ से आ रहे ईट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े दुर्घटना में सोनू सरोज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है हादसे में दिलीप गंभीर घायल है दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे लेकिन तब तक ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल दिलीप को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है परिवार में कोहराम मचा हुआ है मौके पर मौजूद ट्रैक्टर और ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है
[03/06, 8:21 pm] +91 96486 24949: *पत्रकार के पिता के निधन पर शोक*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा कस्बे के पूरब शरीरा के रहने वाले पत्रकार मोनू दुबे के पिता अवध नारायण दुबे उम्र लगभग 65 वर्ष की लंबी बीमारी के दौरान मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया है। मंगलवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया है उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग शामिल हुए हैं और अश्वपूर्ण नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी है पत्रकार के पिता की मौत की जानकारी के बाद पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है
[03/06, 8:54 pm] +91 99191 96696: *ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आया मजदूर दर्दनाक मौत*
*नौसिखिया चालक चला रहा था ट्रैक्टर जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर के चलते मजदूर ट्रैक्टर के नीचे गिर गया*
*नियम बिरुद्ध चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर यातायात पुलिस के कार्यवाही नहीं करने से पुलिस पर खड़े हैं सवाल*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के खंडेवरा गांव में ईंट उतार कर वापस आ रहा ट्रैक्टर का मजदूर चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव के पास ट्रैक्टर से नीचे गिर गया है और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया है जिससे मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर चालक अन्य मजदूरों के साथ मृतक मजदूर के शव को लेकर गड्ढे में फेंकने जा रहा है जिस पर गांव के लोगों ने चालक को ललकारा मामले की सूचना पुलिस और परिवार के लोगों को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 घंटे तक मामले में समझौते का दबाव डाला जब परिवार के लोग नहीं माने तो 17 घंटे बाद दूसरे दिन मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मचा हुआ है घटना 2 जून की रात लगभग 9:30 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी हंसराज बेड़िया उम्र 19 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह दरियापुर के ईट भट्ठे के ट्रैक्टर में ईटा लादने उतारने का काम करते हैं सोमवार की शाम को ईट भट्ठे के ट्रैक्टर में ईट लाद कर मजदूर खंडेवरा गांव गए हुए थे वहां से ईट उतारने के बाद वापस दरियापुर ईट भट्ठा जा रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर चालक चौराडीह गांव के पास पहुँचा अनियंत्रित ट्रैक्टर में बैठा मजदूर हंसराज ट्रैक्टर से नीचे गिरकर पहिए के नीचे चला गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है मजदूर की मौत होते ही मौके पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि मजदूर के शव को लेकर चालक गड्ढे में फेकने जा रहा था इसके पीछे क्या कहानी थी यह बड़ी जांच का विषय है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी बारियावा और चरवा थाना को को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 घंटे तक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम हाउस नहीं भेजा बल्कि मामले में समझौते का दबाव डालती रही 17 घण्टे बाद पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है बताया जाता है कि ट्रैक्टर को नौसिखिया चालक चला रहा था जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर के चलते मजदूर ट्रैक्टर के नीचे गिर गया है इतना ही नहीं बताया जाता है कि ट्रैक्टर के ट्राली का भी रजिस्ट्रेशन एआरटीओ विभाग में नहीं है लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रॉली में ईट भट्ठा मालिक ईट की सप्लाई करवा रहा था जो नियम बिरुद्ध है और नियम बिरुद्ध चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर यातायात पुलिस ने भी कार्यवाही नहीं की थी इससे यातायात पुलिस की भी भूमिका पर सवाल खड़े हैं।
*मौत के बाद शव को गड्ढे में फेंक कर भाग रहे थे ट्रैक्टर चालक*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह के पास भट्ठा मजदूर हँसराज की मौत के बाद उसके लाश को सड़क किनारे गड्ढे में फेंकने ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग जा रहे थे लेकिन गांव के लोगों ने लाश फेंकते देख लिया और उन्होंने इन्हें ललकारा जिस पर ट्रैक्टर चालक में मजदूर की मौत को दुर्घटना का रूप दिया है सड़क के किनारे गड्डे में लाश फेंकने की साजिश के पीछे क्या कहानी है यह जांच का विषय है कहीं मज़दूए की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाए जाने की योजना तो चालक ने नहीं बनाई थी जांच के बाद बड़े चौंकाने वाले खुलासे होंगे।
*17 घंटे तक चला मौत में समझौते का खेल*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में सोमवार की रात 9 बजे ट्रैक्टर मजदूर हँसराज की मौत के बाद उसके शव को 17 घण्टे तक पोस्टमार्टम नहीं भेजा गया बल्कि मजदूर के परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव डाला जाता रहा ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर चालक के दबाव के चलते मौत के समझौता में चौकी पुलिस भी पूरी तरह से शामिल रही जिसके चलते 17 घंटे तक मजदूर की लाश को पोस्टमार्टम हाउस नहीं भेजा गया मंगलवार को दो बजे लाश को पीएम हाउस भेजा गया चौकी पुलिस का यह कृत्य मानवता विरोधी है और जो बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि मौत के बाद भी 17 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम ना भेज कर चौकी पुलिस क्या साबित करना चाहती थी इसके चलते मजदूर की मौत का मामला बेहद गंभीर है और इस मौत की विवेचना को अधिकारियों को अपनी निगरानी में कराए जाने की जरूरत है हकीकत का चौंकाने वाला खुलासा होगा।
*दुर्घटना बताने का चौकी पुलिस ने कितने के लिए ठेका*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव के पास ट्रैक्टर मजदूर हँसराज की मौत के मामले में बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं मजदूर की लाश को गड्ढे में ट्रैक्टर चालक व अन्य मजदूर फेंक रहे थे ग्रामीणों के देखने के बाद दुर्घटना का रूप दिया गया है आखिर शव को फेकने के पीछे क्या कहानी थी चौकी पुलिस भी ट्रैक्टर मजदूर की मौत को दुर्घटना बता रही है सवाल उठता है कि बिना किसी ठोस साक्ष्य के चौकी पुलिस ट्रैक्टर चालक की मौत को दुर्घटना कैसे बता रही है दुर्घटना बताने के पीछे चौकी पुलिस की क्या साजिश है और दुर्घटना बताने का कितने में चौकी पुलिस ने ठेका लिया है यह बड़ी जांच का विषय है।
*बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाली ट्राली से प्रत्येक वर्ष हो रही है सैकड़ो मौत*
*कौशांबी* परिवहन विभाग और पुलिस की उदासीनता के चलते जिले की सड़कों में ट्रैक्टर में बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रालियां दौड़ रही है इन ट्रैक्टर ट्रालियों से दुर्घटना में लोगों की मौत होती है आंकड़े बताते हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रालियों से प्रत्येक वर्ष सैकड़ो लोगों की मौत होती है सवाल उठता है बिना रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर आखिर ट्रालियां कैसे दौड़ रही है जो मौत का कारण बन रही है।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की