कौशाम्बी03जून2023*ओवर लोड पर चला प्रशासन का सोटा, दर्जनों वाहन सीज*
कौशाम्बी। बालू के अवैध कारोबारियों पर प्रशासन का सोटा भी चल रहा है, बाजूद बालू माफिया प्रशासन डाल-डाल तो माफिया पात-पात की कहावत को चरितार्थ करते देखे जा रहे हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक टीमों ने कई यमुना घाटों पर छापामार कार्यवाही किया था, इस दौरान कुछ घाट संचालकों के खिलाफ अवैध बालू खनन का केस भी दर्ज कराया गया था। इतना ही नहीं प्रशासनिक टीम ने ओवर लोड वाहनों पर भी शिकंजा कसा था और कई वाहनों को सीज किया था, बावजूद इसके ओवर लोडिंग पर रोक लगती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को भी प्रशासनिक टीम ने दर्जन भर बालू लदे ओवर लोड वाहनों को पकड़कर लिखा पढ़ी किया है।
खैर यहां पर बताना जरूरी होगा कि सूबे कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों को इस बात का निर्देश दे चुके हैं तो बालू उत्पत्ति स्थल से ही ओवर लोडिंग कार्य को रोका जाए। हालांकि सीएम के निर्देश का यदि जिले में पालन हो जाए और उत्पत्ति स्थल से ओवर लोड रोक दिया जाए तो सड़कों पर फर्राटा भर रहे बालू ओवर लोड वाहन नजर ही न आएं। खैर सीएम के इस निर्देश का भले ही पालन न होता हो लेकिन सड़को ंपर फर्राटा भर रहे ऐसे ओवर लोड वाहनों पर प्रशासन कार्यवाही करता देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को कोखराज क्षेत्र के कई बालू ओवर लोड ट्रैक्कर पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ लिखा पढ़ी की गई है।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*