कौशाम्बी03जून*घर घर आयुर्वेद पहुँचाना हमारी प्राथमिकता डॉ भूपेंद्र मणि*
*अँधावा में आयोजित निशुल्क शिविर में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिमशरीरा’ एवं आरोग्य भारती काशी प्रांत की कौशांबी इकाई के संयुक्त त्वावधान में दिनांक 03 जून दिन शुक्रवार को “आयुष आपके द्वार” के अंतर्गत ‘अंधावां’ में (शिव मंदिर के पास) नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक लाल बहादुर द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.बी.एम.त्रिपाठी द्वारा 54 पुरुषों एवं 57 महिलाओं सहित 111 रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा फार्मासिस्ट एल.बी.सिंह द्वारा सभी रोगियों को औषधियां वितरित की गयी। इस शिविर में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी गयी।झण्डू फार्मा कंपनी की ओर से 50 मरीजों की हड्डियों की बी.एम.डी. जांच भी निःशुल्क की गयी।पूर्व विधायक लालबहादुर ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेदिक इलाज लेने की अपील की तथा जनसेवा में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,पश्चिम शरीरा के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र, कैलाश तिवारी जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह तथा झण्डू फार्मा की ओर से प्रणय चक्रवर्ती, शिवाकांत दुबे आदि मौजूद थे। चिकित्सा शिविर के भव्य आयोजन में समाज सेवी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, भगवत प्रसाद शुक्ल, धर्मेन्द्र सिंह एवं अनुज कुमार ने सहयोग दिया।चिकित्सा शिविर के व्यवस्थापक एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अकबर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.बी.एम.त्रिपाठी,एम.डी.(आयुर्वेद) ने सम्मानित जनमानस से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयुर्वेद अपना कर जीवन को स्वस्थ्य बनाएं है।उन्होने बताया कि वे संपूर्ण कौशाम्बी जनपद में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक माह गांव-गांव जा कर इस तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित करते रहेंगे
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*