कौशाम्बी03जनवरी24*सड़कों के बड़े बड़े गड्ढों मे भरा पानी आने जाने मे लोगों को होती है परेशानी*
*नेवादा कौशाम्बी* जिले मे भले ही रोज नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी अधिकारियों के साथ गांव गांव विकास कार्यों की गाथा गा रही है लेकिन हकीकत तो यह है कि योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खुल रही है जब कि उसी रास्ते से मोदी जी की विकिसित भारत संकल्प की गाड़ी गुजरती है लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नही दें रहे हैं
चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ के नेवादा रोड से तिलगोड़ी आलमपुर मार्ग होते हुए लोधउर बाजार के लिए सड़क जाती है वह लोधउर गांव से बाजार तक पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जो राहगीरों को आने जाने मे काफी कठिनाई होती है और तो और चायल तिल्हापुर मोड़ पेरवा से लोधउर बाजार जाने के लिये ब्यापारियों को वही एक सरल मार्ग है और आये दिन ब्यापारी इस सड़क पर बोझा लादकर आते जाते हैं और गिरकर चोटहिल होते हैं लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी तनिक भी बिचार नही किया ब्यापारियो व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार का ध्यान इस सड़क की ओर आकृष्ट कराते हुए मरम्मत कराये जाने की मांग किया है

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*