November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी03जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[03/01, 6:45 pm] +91 88408 52195: *उदईयापुर पावर हाउस क्षेत्र मे संविदा कर्मी की सह पर लगती है अंधाधुंध कटिया जेई मौन*

*कौशाम्बी* जिले मे कुछ लापरवाह अधिकारियों के कारण सरकार को लाखों की चपत लग रही है पावर हाउस मे बैठे जिम्मदारों की सुस्त ब्यावस्था से पावर हाउस मे मौजूद संविदा कर्मी अपने गांव क्षेत्र मे अंधाधुध कटिया लगवा रहे हैं

चायल तहसील के उदईयापुर पावर हाउस अन्तर्गत बरियांवा गांव मे इस समय संविदा कर्मियों की मनमानी से अंधाधुंध कटिया मारी हो रही है और गजब की बात तो यह है कि घरेलू समर सेबुल भी कटिया से चल रहे हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है अच्छा वेतन लेने वाले पावर हाउस मे बैठे अधिकारी या फिर संविदाकर्मी जो जांच का विषय है इलाके के लोगों ने अवैध कटिया कनेक्शन धारकों की जांच कार्यवाही की मांग की है

[03/01, 7:07 pm] Journalist Pavan Dubey Kaushambi: *👉कौशांबी…ग्राम प्रधान ने अपने भाई-पिता जॉब कार्ड बनाकर निकाला सरकारी धन:ब्लाक से जॉब कार्ड पर भुक्तान के पत्रावली हुई वायरल,BDO बोले-जाँच कर करेगे कार्यवाही*

*👉कौशांबी.* भारतीय जनता पार्टी के नेता व् ग्राम प्रधान एदिलपुर ने मनारेगा के जरिये सरकारी धन की बंदरबांट कर ली है. इसके दस्तावेज ब्लाक कर्मी की लापरवाही से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. आरोप है। कि प्रधान में अपने 3 भाई व् पिता के नाम जॉब कार्ड बनवाकर मनारेगा की बड़ी रकम का भुगतान व् अराहरण करा लिया है. प्रकरण सामने आने के बाद BDO मंझनपुर ने मामले में जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है.

मंझनपुर ब्लाक क्षेत्र में ग्राम सभा एदिलपुर है. जहाँ बतौर ग्राम प्रधान भाजपा नेता रमेश मौर्या निर्वाचित हुए है. प्रधान रमेश मौर्या के परिवार का एक दस्तावेज सोशल मीडिया में वायरल है. जिसमे उनके पिता रामसिंह, 3 भाई राजेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार अवधेश कुमार व् भाई की पत्नी शोभा कुशवाहा के नाम जॉब कार्ड बना है. इस जाब कार्ड के आधार पर ब्लाक व् मनारेगा के जरिये हजारो रुपये की मजदूरी का आराहरण किया गया है.

प्रधान रमेश मौर्या ने बताया, जॉब कार्ड बनाया गया है. परिवार के यदि आर्थिक जरुरत को पूरा करने के लिए मजदूरी व् काम करने का आग्रह भाई व् पिता ने लिया था. जिसके लिए नियम के मुताबिक जॉब कार्ड बना कर रुपये का भुकतान किया गया है. शेष सरकारी धन के दुरूपयोग की बात गलत है.

ब्लाक डेवलपमेंट अफसर देवेन्द्र कुमार ओझा ने बताया, वायरल दस्तावेज का मामला उनके संज्ञान में आया है. नियमानुसार जाँच कराई जाएगी. जाँच के उपरांत आने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

DC मनारेगा मनोज कुमार वर्मा ने बताया, मनारेगा योजना रोजगार परक योजना है. जिसके तहत ग्रामीण अंचल में रोजगार की मांग करने वाले व्यक्ति को काम दिया जायेगा. एदिलपुर गाव में प्रधान द्वारा अपने सगे संबंधियों को मनारेगा के तहत यदि भुगतान किया है। तो इस मामले में जॉब कार्ड के आधार पर यह जाँच का बिंदु है। कि क्या श्रमिक बने लोगो ने काम किया है। अथवा नहीं. यदि बिना काम के सरकारी धन का भुकतान हुआ है। तो कार्यवाही के दायरे में लाकर उनपर नियमानुसार कार्यवाही कराई जा सकती है।

[03/01, 7:55 pm] +91 99194 75893: *04 जनवरी को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*

*ग्राम पंचायत-सयांरा मीठेपुर, मोहम्मदपुर व दरियापुर, पहाड़पुर कोदन, रतगहा एवं मखदूमपुर में होगा कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-सयांरा मीठेपुर, मोहम्मदपुर व दरियापुर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा पहाड़पुर कोदन, रतगहा व मखदूमपुर में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 04 जरवरी 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।

[03/01, 8:04 pm] +91 90050 12271: *वित्तीय अनियमितता के आरोप में शासन ने नगर पालिका भरवारी ईओ सुनील मिश्रा को किया सस्पेंड*

*भरवारी कौशाम्बी* जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा को शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है,शासन ने डीएम कौशाम्बी के पत्र के आधार ईओ को सस्पेंड किया है,ईओ सुनील मिश्रा पर मैन पावर सप्लाई में अनियमितता का आरोप लगा है,वही विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित सीएम योगी से की थी,जिसके बाद शासन ने ईओ सुनील मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।

ईओ सुनील मिश्रा की शासन से जारी विशेष पत्र पर नगर पालिका परिषद भरवारी में तैनाती हुई थी,जब से ईओ सुनील मिश्रा भरवारी में तैनात हुए तभी से इसके ऊपर सभासद विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों में खींचतान शुरू हो गई थी,आपसी खींचतान के चलते ईओ सुनील मिश्रा की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम सहित सीएम योगी से भी की थी।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शासन ने डीएम कौशाम्बी से कराई और डीएम की आख्या के पत्र के आधार पर शासन से भरवारी ईओ सुनील मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंड होने की खबर जैसे ही सभासदों को मिली तो उनके खुसी की लहर दौड़ पड़ी।वही ईओ के चाहने वालो के चेहरे पर मायूसी दिखाई पड़ रही है।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.