कौशाम्बी03अप्रैल25*जूही श्रीवास्तव ने भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में प्रधानाचार्य पद पर किया कार्यभार ग्रहण*
*प्रधानाचार्य ने कहा कि मैं स्वयं एक कर्मठ एवं अनुभवी महिला हूं शिक्षा के चलते किसी भी प्रकार का कोई समझौता अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करूंगी*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में 3 अप्रैल को शिक्षाविद्,तेजतर्रार और अनुभवी श्रीमती जूही श्रीवास्तव ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य के रूप में पद ग्रहण किया इस मौके पर पूर्व कमिश्नर आर.एस.वर्मा एवं भारतीय विद्या भवन मुंबई के सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज की रजिस्ट्रार श्रीमती पल्लवी मोराजी की उपस्थिति में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना ने श्रीमती जूही श्रीवास्तव को प्रधानाचार्य पद पर ज्वाइन कराया इस अवसर पर आर्यकन्या डिग्री कॉलेज प्रयागराज की हिंदी प्रमुख डॉ.कल्पना वर्मा,संगम इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता खरे,भवंस मेहता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव तथा अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे जिनका निदेशक संदीप सक्सेना ने मोमेंटो एवं साल ओढ़ाकर स्वागत किया।नव नियुक्त प्रधानाचार्य श्रीमती जूही श्रीवास्तव ने पत्रकारों के समूह को अपने प्रथम संबोधन में संबोधित करते हुए बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के समस्त अभिभावकों छात्रों एवं अध्यापकों के बीच एक अच्छे कोऑर्डिनेशन एवं बेहतर माहौल के साथ संस्कारित शिक्षा दिलाने का है जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए एक साथ मिलकर भवंस मेहता विद्याश्रम जो कि एक बहुत ही ख्यातिप्राप्त संस्था है उसको आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील किया।साथ ही आज आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व के समय में बच्चों के रहने के लिए चलने वाले हॉस्टल के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा आज प्रथम दिन है कुछ दिनों में मेरा प्रयास आप लोगों के समक्ष दिखाई पड़ेगा पढ़ाई के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा प्रथम प्रयास होगा कि शिक्षक एवं छात्र-छात्रा में जो भी प्रश्न उत्तर होगा वह सिर्फ इंग्लिश टू इंग्लिश में जवाब देना होगा उसमें कोई भी शिक्षक हिंदी में वार्तालाप नहीं करेगा तीसरे सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र संख्या कॉलेज की गिरते साख किसी चुनौती से कम नहीं है उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक कर्मठ एवं अनुभवी महिला हूं शिक्षा के चलते किसी भी प्रकार का कोई समझौता अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करूंगी।
More Stories
दिल्ली04अप्रैल25*दिल्ली से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे?
औरैया/कानपुर देहात04अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया एवं कानपुर देहात की प्रमुख खबरें
कानपुर नगर 03 अप्रैल, 2025*रमईपुर गांव (कानपुर) में देश का पहला लेदर पार्क बनाने जा रही है।