कौशाम्बी03अप्रैल*नगर पंचायत और थाना के साठगांठ से सरकारी तालाब से मिट्टी निकाल रहे है माफिया*
*जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते चरवा क्षेत्र में तालाब का अस्तित्व संकट में*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत चरवा और थाना पुलिस की सांठगांठ से नगर पंचायत चरवा क्षेत्र के मीरन पर सरकारी तालाब से मिट्टी का अवैध खनन बेखौफ तरीके से हो रहा है दिन-रात जेसीबी मशीन लगाकर सरकारी तालाब से मिट्टी खनन कर बेचने में माफिया लगे हैं कई दिनों से मिट्टी के अवैध खनन के मामले में अभी तक थाना पुलिस और नगर पंचायत चरवा के जिम्मेदारों ने तालाब खुदाई पर रोक नहीं लगाई है जिससे उनकी भूमिका सवालों के घेरे में है खनन माफिया इस समय जोरो पर डंका पीट रहे हैं चारो तरफ धडल्ले से जेसीबी मशीन चल रही हैं नगर पंचायत चरवा के जिम्मेदार और पुलिस के कान में जु तक नहीं रेंग रही हैं आखिर किसके इसारे पर खनन माफिया बेखौफ तरीके से सरकारी तालाब की मिट्टी का खनन कर रहे हैं अगर सूत्रों के माने तो खनन माफिया कहते हैं कि हमारी सारी सेंटिग रहती हैं अगर कोई किसी अधिकारी से भी शिकायत कोई करता है तो हमें जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और पुलिस बता देती हैं
मिली जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के मीरन पर सरकारी तालाब में खनन माफिया इस समय जोरो पर मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं इनके हौसले इतना क्यो बुलंद हैं कही सूत्रों का कहना सही बात तो नहीं हैं क्योंकि चरवा क्षेत्र में चारो ओर जेसीबी गरज रही हैं। नगर पंचायत चरवा के मीरन पर तलाबी रकबे में जेसीबी मशीन से दिन रात मिट्टी निकाल कर बेची जा रही हैं जिससे तालाब का अस्तित्व संकट में है
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।