कौशाम्बी03अगस्त*डीएम ने बच्चें को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने आज हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, अम्बावां पूरब में बच्चें को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम 03 अगस्त से 02 सितम्बर 2022 तक संचालित किया जायेंगा, जिसमें 09 माह से 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों को वीएचएनडी सत्रों (बुधवार एवं शनिवार) में विटामित-ए की खुराक पिलाई जायेंगी उन्होंने बताया कि जनपद में 02 लाख 26 हजार 409 बच्चां को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेंद्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें