August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03अक्टूबर23*सोने चांदी के जेवर नगद रुपए सहित लाखों का सामान उठा ले गए चोर*

कौशाम्बी03अक्टूबर23*सोने चांदी के जेवर नगद रुपए सहित लाखों का सामान उठा ले गए चोर*

कौशाम्बी03अक्टूबर23*सोने चांदी के जेवर नगद रुपए सहित लाखों का सामान उठा ले गए चोर*

*इलाके में पहले भी हो चुकी है कई बड़ी चोरी खुलासे के नाम पर पुलिस साबित हो रही फिसड्डी*

*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता पुलिस चौकी के सरसवा गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने एक किसान के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए उठा ले गए है आवास निर्माण की धनराशि दो मोबाइल और सोने चांदी के जेवरात को चोरों ने पार कर दिया है इलाके में इसके पहले भी चोरी की कई बड़ी वारदात हो गई है जिनमें कुछ मामले का पुलिस ने खुलासा किया था लेकिन ख़ुलासे पर पुलिस के सवाल खड़े हो गए हैं और कई मामले का खुलासा महीनो बाद भी पुलिस नहीं कर सकी है

घटनाक्रम के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के हिनौता पुलिस चौकी अंतर्गत सरसवा गांव निवासी पूरन सिंह पुत्र अमर सिंह प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खा कर सो गए रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखा आपदा आवास का रखा पैसा मोबाइल और जेवरात उठा ले गए भुक्ति भोगी का छोटा भाई संदीप सिंह रात्रि 3:00 बजे के लगभग अपना फोन लेने के लिए उठा जब उसका फोन नहीं मिला तो अपने बड़े भाई के पास जाकर बोला कि मेरा फोन कहां है जब फोन नहीं मिला तो उसके भाई ने अपने भाई के फोन में फोन लगाने के लिए कहा तो भाई फोन खोजने लगा लेकिन उसका भी फोन नहीं मिला उन्होंने फोन ढूंढना शुरू किया तो देखा कि कमरा का ताला टूटा हुआ है हार ,मंगलसूत्र ,एक जंजीर कान के झूमर ,पैर के छागल, दो अंगूठी और नगदी आपदा आवास का पैसा गायब है मामले की सूचना परिवार में पुलिस को दी है खबर लिखे जाने तक मामले में रत्ती भर पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी है इसके पहले भी इलाके में कई घरों में बड़ी चोरियां हो चुकी है कुछ मामलों में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है लेकिन परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल कर दिया कुछ मामले का कई महीने बाद खुलासा नहीं हो सका है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar