कौशाम्बी03अक्टूबर23*चोरी की भैस व तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,तीन मौके से फरार
*चौकी प्रभारी हिनौता की बडी कार्यवाही*
कौशांबी एस पी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष महेवा घाट रजनीकांत राजपूत द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक बलराम सिंह मय हमराह क्षेत्र की गश्त मे निकले थे तभी जरिये मुखबिर मिली सूचना कि चार पांच अज्ञात ब्यक्ति चोरी की भैस व पडिया पिकप वाहन संख्या यूपी 70ईटी 6041से लेकर कही बेचने की फिराक मे करारी से धाता की ओर जा रहे है,मुखबिर की सूचना परबिश्वास करते हुऐ बताये गये स्थान पर पहुँच कर धाता मोड पर अभियुक्त को पकडने का प्रयास किया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया,तथा पिकप वाहन से पुलिस टीम पर चढाने का प्रयास किया गया,पुलिस ने बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को मय तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया वही तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले,जिनकी तलाश जारी है|गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ अलीशखान पुत्र महताब. उर्म 25 निवासी गुवारा तैयबपुर थाना करारीकेरूप मे हुई है पकडे गये अभियुक्त के खिलाफ लिखा पढी कर पुलिस ने जेल भेज दिया गया| गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक बलराम सिह,मुकेश कुमार,बिजय पाल,नितीश तिवारी,अजय शर्मा,दिनेश कुमार आदि पुलिस टीम मौजूद रही|
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ03अगस्त25*डीसीपी वेस्ट व एडीसीपी वेस्ट द्वारा
नई दिल्ली*रविवार, 03 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य समाचार*
लखनऊ03अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*