July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02सितम्बर*पशु पालन के साथ जैविक खेती पर ध्यान देने के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया*

कौशाम्बी02सितम्बर*पशु पालन के साथ जैविक खेती पर ध्यान देने के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया*

कौशाम्बी02सितम्बर*पशु पालन के साथ जैविक खेती पर ध्यान देने के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया*

*पशु पालन के साथ जैविक खेती पर ध्यान देने के लिए आज कृषि अधिकारी पशुपालन विभाग के अधिकारी द्वारा कौशांबी जिले के कडा ब्लॉक ग्राम सभा ताज मल्लाहन में गोष्टी का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को जनपद कौशांबी के कड़ा ब्लॉक ग्राम ताजमलाहाँ में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पशु पालकों हेतु और एफ पी ओ के साथ मिलकर कैसे काम किया जाए इसके लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जनपद में जनपद में पशुपालन को लेकर उत्पादन, स्वास्थ्य संबंधित, हरे चारे के प्रबंधन हेतु एवं खनिज लवणों से संबंधित जानकारियों का किसानों के साथ विचार विमर्श किया गयाl कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी के द्वारा प्रयोजीत एससीएसपी प्रोग्राम के तहत निचले वर्ग के पशुपालन से जुड़े हुए किसानों को आय से सृजित करना एवं पशु में स्वास्थ्य एवं उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने का रहाl इस कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद स्तरीय यू पी डासप् के डी पी सी अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के द्वारा किया गयाl केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने योजना के बारे में अधिकारी महोदय को बताया कि इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के किसान जो पशुपालन से जुड़े हुए हैं और उनसे जुड़ कर अपने आय को बढ़ा रहे हैं, उन पशुओं में नस्ल सुधार हरा चारा प्रबंधन खनिज पोषण तत्वों का वितरण व हरे चारे के रूप में नेपियर घास एजोला हुआ साल भर हरे, चारे के प्रबंधन हेतु तकनीक का विस्तार करना हैl समूह के माध्यम एवम मिनरल ब्लॉक के माध्यम से जीविका को जोड़ने की बात कही गईl ताकि उनकी आय को दो गुना किया जा सकेे l साथ ही साथ लम्पी से बचाव व स्वस्थ उत्पादन के लिए निर्देशित कियाl डीसीपी डॉ अखिलेश कुमार ने भी किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के तहत जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और समय-समय पर अपना योगदान देने की बात कही ताकि वह भी एक अपने क्लस्टर समूह को बना करके इस योजना के साथ किसानों को फायदा दे सकेl इस कार्यक्रम का आयोजन मात्र पशुपालकों को जागरूक करने का एवं पशु से स्वस्थ व स्वास्थ्यवर्धक उत्पादन लेकर किसानों की आय को बढ़ाना एवं उसमें विस्तार करने का था इस कार्यक्रम में ग्राम के राजीव सिंह रूप सिंह अरविंद सियाराम जी व अन्य किसानों ने भागीदारी दी मौजूद किसानों में 80 से अधिक पशुपालकों ने एवं महिला पशुपालकों ने प्रतिभाग कियाl

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.