August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02मई*शादी में शामिल होने आए दूल्हे के भाई और दोस्त की गंगा में डूबकर हुई मौत*

कौशाम्बी02मई*शादी में शामिल होने आए दूल्हे के भाई और दोस्त की गंगा में डूबकर हुई मौत*

कौशाम्बी02मई*शादी में शामिल होने आए दूल्हे के भाई और दोस्त की गंगा में डूबकर हुई मौत*

*दो लोगों की गंगा नदी में डूब कर मौत की जानकारी मिलने के बाद शादी वाले घर में पसरा मातम*

*कौशाम्बी* जिले में कड़ा धाम थाना क्षेत्र में दोस्त की शादी में शामिल होने आए दिल्ली के युवक और दूल्हे के चचेरे भाई की गंगा में डूबकर मौत हो गई,दो युवकों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों के शव को गोताखोरों की मदद से गंगा से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गंगा घाट की है जहा दिल्ली से अपने दोस्त अंबाई बुजुर्ग के रहने वाले मुकेश की शादी में आया साहिल पठान पुत्र रियाज दूल्हा मुकेश के चचेरे भाई राम करन साहू पुत्र बब्बन साहू के साथ गंगा नहाने चला गया जहा अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया वही साहिल को बचाने के दौरान राम करन भी गहरे पानी में चला गया।गहरे पानी में डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची कड़ा धाम थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनो के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही दो युवकों की मौत से शादी वाले घर पर मातम पसर गया है।

शशिभूषण सिंह पत्रकार यूपीआजतक कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar