October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02फरवरी*25 वर्षों बाद भी रेप पीड़िताओं के मेडिकल जांच की नहीं हुई व्यवस्था*

कौशाम्बी02फरवरी*25 वर्षों बाद भी रेप पीड़िताओं के मेडिकल जांच की नहीं हुई व्यवस्था*

कौशाम्बी02फरवरी*25 वर्षों बाद भी रेप पीड़िताओं के मेडिकल जांच की नहीं हुई व्यवस्था*

*बालिकाओं की समस्याओं का समाधान भाजपा सपा बसपा किसी भी पार्टी की सरकार में सांसद विधायक मंत्री नहीं कर सके*

*कौशाम्बी।* जिले के गठन हुए 25 वर्ष बीत गए हैं लेकिन जिले में अभी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं बहाल हो सकी हैं इस बीच सूबे में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी तीनों की सरकार सत्ता में काबिज रह चुकी हैं लेकिन आम जनता की समस्याओं को दूर करने की ओर किसी भी सरकार उनके अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में जिले से इंद्रजीत सरोज कबीना मंत्री रहे भाजपा की सरकार में केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम हैं लेकिन रेप पीड़िता महिलाओं बालिकाओं के मेडिकल जांच और उनके एक्सरे की जांच की व्यवस्था कौशांबी में नहीं हो सकी है प्रतिदिन एक महिला चिकित्सक रेप पीड़ितों की जांच के लिए जिला अस्पताल में मौजूद नहीं रहती है थाना पुलिस रेप पीड़िता को मंझनपुर जिला चिकित्सालय लेकर आती है तो मालूम चलता है कि आज सराय अकिल में ड्यूटी लगी हुई है और जब सराय अकिल जाती है तो मालूम चलता है कि आज चायल अस्पताल में ड्यूटी है कभी कड़ा धाम स्थित सीएचसी तो कभी मूरतगंज सीएचसी रेप पीड़िता को भेजा जाता है बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते इसी तरह रेप पीड़िताओं को पुलिस के साथ पूरे जिले का भ्रमण कराया जाता है मेडिकल की जांच होने के बाद कई कई दिन बीत जाने के बाद रेप पीड़िता बालिकाओं को मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिल पाती है उसके लिए स्लाइड और अन्य जांच इलाहाबाद भेजा जाता है विभाग के अधिकारी से लेकर शासन स्तर के अधिकारी भी कौशांबी की चौपट व्यवस्था को बहाल करने के प्रति गंभीर नहीं है सांसद विधायक मंत्री ने भी इस गंभीर समस्या के समाधान की ओर अभी तक पहल नहीं की है सूबे में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी तीनों की सरकारें रह चुकी हैं आम जनता ने बहुजन समाज पार्टी में इंद्रजीत सरोज को विधायक बना कर भेजा जिन्हें सरकार ने कबीना मंत्री बनाया और भारतीय जनता पार्टी में जनता ने केशव प्रसाद मौर्या को विधायक बना कर भेजा जिन्हें सरकार ने डिप्टी सीएम बनाया लेकिन बालिकाओं की समस्याओं का समाधान किसी भी पार्टी की सरकार में सांसद विधायक मंत्री नहीं कर सके हैं।

 

Taza Khabar