February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02दिसम्बर*सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं सहयोग एप के लिए दो द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्*

कौशाम्बी02दिसम्बर*सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं सहयोग एप के लिए दो द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्*

कौशाम्बी02दिसम्बर*सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं सहयोग एप के लिए दो द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्*

*कौशाम्बी* सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं सहयोग एप के लिए कौशाम्बी जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं के लिए दो द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ 01 दिसम्बर को मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षक के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी, सिराथू मनोज कुमार एवं टी०एस०यू० प्रतिनिधि अमित मिश्रा रहे

प्रशिक्षण के द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करने एवं उनके क्षमता वर्धन कर उसे निरन्तर प्रोत्साहित कर कार्य कैसे प्रभावी ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कर सकते हैं इस बारे में जानकारी दी गई टी०एस०यू० के प्रतिनिधि अमित मिश्रा द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सहयोग एप्लीकेशन के फीचर्स तथा उसके फायदे के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में प्रेक्टिस सत्र के दौरान सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को एप्लीकेशन में जोड़ा गया एवं कार्य कैसे करने हैं बताया गया प्रशिक्षण के दौरान सभी परियोजना में बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं, टी०एस०यू० प्रतिनिधि अमित मिश्रा, टी०एस०यू० के बी०ओ०सी० कविता निषाद एवं रामरती उपस्थित रही।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.