July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02जून24*फतेहपुर में पटरी से उतर गई मालगाड़ी*

कौशाम्बी02जून24*फतेहपुर में पटरी से उतर गई मालगाड़ी*

कौशाम्बी02जून24*फतेहपुर में पटरी से उतर गई मालगाड़ी*

*मालगाड़ी दुर्घटना के बाद यात्री ट्रेनें भी काफी देर तक प्रभावित रही जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मची रही*

*कौशाम्बी।* हाबड़ा दिल्ली रेल लाइन के कनवार रेलबे स्टेशन के आगे फतेहपुर जिला क्षेत्र के कटोघन रेलबे स्टेशन के पास रविवार की भोर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया निकलकर बाहर हो गया है मालगाड़ी के पहिए निकल जाने के चलते डीएफसी रेलवे लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है मालगाड़ी के डीरेल हो जाने की सूचना पर रेलवे कर्मचारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पहिए को सही करने में जुट गए मामले की सूचना मिलते ही खागा कोतवाली और सैनी कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है आरपीएफ पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी रेलवे लाइन पर रविवार की सुबह भोर दिल्ली से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी के पहिए निकल कर रेलवे लाइन के बाहर हो गए है,अचानक पहिए के निकल जाने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई।जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया तमाम ट्रेनों को आगे पीछे के स्टेशनों पर रोकना पड़ा दुर्घटना के बाद यात्री ट्रेनें भी काफी देर तक प्रभावित रही जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मची रही ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर और उच्च अधिकारियों को दी,जिसके बाद रेल कर्मचारी मालगाड़ी पहिए को ठीक करने और रेलवे लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए है काफी देर के बाद रेल यातायात सुचारू हो सका है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.