July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02जून24*कमरे के अंदर मिला अधेड़ का सड़ा गला हुआ शव*

कौशाम्बी02जून24*कमरे के अंदर मिला अधेड़ का सड़ा गला हुआ शव*

कौशाम्बी02जून24*कमरे के अंदर मिला अधेड़ का सड़ा गला हुआ शव*

*3 दिन पुराना बताया जा रहा शव पुलिस जांच में जुटी*

*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में कमरे के अंदर एक अधेड़ का सड़ा गला हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,मृतक अकेले रहता था,मृतक का शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है,पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची पंचायत नामा के बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव के रहने वाला फकरुद्दीन 65 वर्ष पुत्र स्व सुलाखी अपनी पत्नी की मौत के बाद से घर पर अकेले ही रहता था, आसपास के लोगो से जो कुछ खाने को मिलता उसी से गुजर बसर करता था। फकरुद्दीन की कोई संतान नहीं थी। गांव के लोगो ने बताया कि फकरुद्दीन को आखिरी बाद 3 दिन पहले गांव में देखा गया था। इसके बाद उसे किसी से नहीं देखा। लोगो को लगा कि वह घर बंद कर मंझनपुर कस्बा गया होगा। शनिवार की शाम घर के पास से दुर्गंध लोगो ने महसूस की। घर के पास आने पर दुर्गंध बढ़ गई स्थानीय लोगों ने घर के अंदर झांक कर देखा तो फखरुद्दीन का शव घर के कमरे में पड़ा हुआ था, उसका शरीर पूरी तरीके से काला पड़ चुका है। हत्या की आशंका से स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की वही थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.