October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी02जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[02/01, 17:16] +91 99560 44608: *कपकपाती ठंड से ठिठुर रहे स्कूली बच्चे*

*सरकार के रोक के बाद भी स्कूल संचालकों ने भीषण ठंड में नहीं बंद किया विद्याल*

*कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की छुट्टी का आदेश नहीं हुआ लागू*

*कोखराज कौशाम्बी* यूपी के परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से 14 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश सरकार ने घोषित कर दिया है लेकिन कौशांबी जिले के स्कूलों में सरकार का यह आदेश लागू होता नहीं दिख रहा है 2 जनवरी को कब कपाती ठंड के बाद भी तमाम निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल खोल रखा है जिससे स्कूली छात्र विद्यालय पहुंचने को मजबूर है

उत्तर प्रदेश में संचालित कक्षा 6 से 8 तक का विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जो परिषदीय विद्यालयों की तर्ज पर ही चलता है अवकाश घोषित ना होने के कारण बालिकाओं के अभिभावक परेशान है। कहने को तो यह आवासीय विद्यालय है और यहां शासन द्वारा सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है । लेकिन कुछ जनपदों में अभी तक स्वेटर इनर लोवर जूता मोजा भी नहीं मिला है । सभी विद्यालयों में अवकाश हो जाने पर इन विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों का पढ़ाई में मन भी नहीं लगता है अभिभावक भी परेशान रहते हैं कि हमारी बच्ची को ठंडक न लग जाए और अगर अभी छुट्टी नहीं हुई तो फिर होली में ही हमारे बच्चे घर आ पाएगे।दीपावली से बच्चे आकर पढ़ रहे हैं अब होली में घर जाएंगे अगर अवकाश नहीं किया गया तो कब कपाती ठंड में स्कूली बच्चे परेशान हो जाएंगे

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी प्रकरण को स्वयं संज्ञान में लें तथा परिषदीय विद्यालयों की तरह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर बच्चों को ठंड में स्कूल जाने से बचाएं जवाहर नवोदय विद्यालय भी आवासीय विद्यालय है वहां भी शीतकालीन अवकाश दिए जाने की मांग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने की है।

[02/01, 17:29] +91 6392 177 313: *यूटेक ने चलाया ट्विटर अभियान*

*करारी कौशाम्बी* प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सरल के दिशा निर्देश पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार यूटेक पेंशन बहाली मंच के बैनर तले 1 जनवरी को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी लामबंद हुए। कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हैशटैग भारत मांगे पुरानी पेंशन को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्रेंड कराया।

यूटेक पेंशन बहाली मंच कौशांबी से जिला संयोजक अतमम अली ने बताया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के नेता चाहे वो पक्ष हों या विपक्ष पेंशन के नाम पर सब एक हो जाते हैं। खुद तो पुरानी पेंशन लेते हैं और कर्मचारियों के लिए नई पेंशन प्रणाली की वकालत करते हैं। अगर इतनी ही अच्छी है नई पेंशन तो खुद क्यों नहीं लेते। आज प्रदेश के सभी कर्मचारी शिक्षक अधिकारी संगठनों ने अखिल भारतीय पेंशन बहाली मंच के बैनर तले एकत्रित होकर ये अभियान चलाया है। हम आशा करते हैं कि आज के इस अभियान से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तक कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों का मेसेज अवश्य पहुंच गया होगा। अब और नहीं। अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। यूटेक पेंशन बहाली मंच पेंशन बहाल होने तक लगातार संघर्षरत रहेगा। इस सफल आयोजन हेतु यूटेक कौशांबी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल प्रांतीय मीडिया प्रभारी जे.पी. सेठ, अतुल मिश्रा वशिष्ठ, क्रांति सिंह, राकेश कुमार, अतुल अत्रेय, देवपाल सिंह राणा, हफीज अहमद, अजय कुमार व अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता है।

[02/01, 17:51] +91 94504 05335: *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी तत्काल ईकेवाईसी करायें*

*कौशाम्बी** उप कृषि निदेशक उदयभान सिंह गौतम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान की धनराशि पीएम किसान के पोर्टल पर फीड बैंक खाते के स्थान पर न होकर आधार की फीडिंग के आधार पर होगा उन्होंने समस्त पात्र लाभार्थियों को सूचित किया है कि माह अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 की आने वाली 13 वीं किस्त प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आधार संशोधन केन्द्र पर जाकर अपने आधार को मो0नं0 से जुड़वायें एवं ई-केवाईसी करायें। उन्होंने बताया कि जिन कृषको द्वारा अभी तक भूमि का अंकन नही कराया गया है, वह भी अपनी भूमि का अंकन कृषि विभाग एवं कृषि के क्षेत्रीय कर्मचारियों से मिल कर लेखपाल द्वारा सत्यापित खतौनी व स्वहस्ताक्षरित आधार जमा कर भूलेख अंकन अवश्य करा लंे। जिन लाभार्थी कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 व भूमि का अंकन नहीं कराया जायेंगा, उनको प्राप्त होने वाली 13 वीं किश्त व अन्य आने वाली समस्त किश्तें भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित लाभार्थी का होगा उप कृषि निदेशक ने बताया कि अभी तक जनपद के पात्र लाभार्थी 218621 में से 145019 लाभार्थियों द्वारा ई-के0वाई0सी0 कराया गया है, जबकि 73602 लाभार्थियों द्वारा ई-के0वाई0सी0 नहीं कराया गया है।

[02/01, 18:27] +91 96216 39625: *राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थी अपने बैंक खाते को आधार से अवश्य लिंक करायें*

*कौशाम्बी।**जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली अपनाये जाने के निर्देश निर्गत करते हुए 15 फरवरी 2023 तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी 2023 से आधार आधारित भुगतान प्रणाली की अपेक्षा की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी अपने बैंक में सम्पर्क कर अपने खाते में केवाईसी कराते हुए आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से अवश्य लिंक करा लें, जिससे पात्र लाभार्थियों को आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से भुगतान किया जा सकें। आधार बैंक खाते से लिंक न होने से योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

[02/01, 18:27] +91 96216 39625: *गॉव की समस्या का गॉव में ही होगा समाधान–सीडीओ*

*प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतों में 06 जनवरी को होगा ग्राम चौपाल का आयोजन*

*कौशाम्बी।**मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने बताया कि शासन द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण एवं पारदर्शिता को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड के 03 ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को “ग्राम चौपाल” (गॉव की समस्या, गॉव में समाधान) का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनांक 06 जनवरी को विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत-बलीपुर टाटा, फरीदपुर सुलेम एवं चलौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड नेवादा के ग्राम पंचायत-औधन, बैर आमद करारी व बरियॉवा, विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-बलिहावॉ देह, बसेढ़ी व बेरूआ, विकास खण्ड सरसवॉ के ग्राम पंचायत-अढ़ौली, ऐलई उर्फ बक्सीपार व अलवारा, विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत-एडहरा, अगियौना व अमीनपुर संवरो, विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत-ऐगवा उपरहार, अर्का फतेहपुर व बेरौचा, विकास खण्ड सिराथू के ग्राम पंचायत-गौसलेमपुर, अहिरारा व बम्हरौली तथा विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत-अफजलपुर सातो, अलीपुर जीता एवं अम्बाई बुजुर्ग में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम चौपाल का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से चौपाल की समाप्ति तक होंगा। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम चौपाल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें गये है तथा ग्राम चौपाल के 05 दिन पूर्व से ही उस ग्राम पंचायत में स्वच्छता साफ सफाई अभियान जन सहयोग से चलाया जायेगा एवं जनप्रतिनिधियो को भी आमन्त्रित किया जायेंगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम चौपाल की शुरूआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से होगी एवं विभिन्न योजनाओं का सत्यापन भी किया जाएगा तथा आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर-घर-नल व सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की जायेगी। ग्राम चौपाल के आयोजन के एक माह बाद चौपाल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी उसी ग्राम पंचायत में जाकर समस्या के निराकरण पर फीडबैक प्राप्त करेंगे। सम्बन्धित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक भी चौपाल में उपस्थित रहकर चकमार्ग व सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाईश का कार्य भी करेंगे।

[02/01, 18:39] +91 99191 96696: *मनरेगा योजना में करोड़ों की रकम हो गई खर्च मजदूरों को नहीं मिला काम*

*सरसवा विकासखंड में मजदूरों को काम देने के बजाय पक्के निर्माण कार्यों में अधिक खर्च की जा रही है मनरेगा की रकम*

*कौशाम्बी।* महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के जरिए बेरोजगारों को रोजगार देने का जिम्मा केंद्र सरकार ने उठाया है लेकिन अधिकारियों के कमीशन खोरी के चलते मजदूरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिल रहा है और उसके बाद भी करोड़ों रुपए की रकम योजना से निकालकर जिम्मेदार कमीशन खोरी में मशगूल है सूत्र बताते हैं कि सरसवा विकासखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में जमकर धांधली हुई है मजदूरों को काम देने के बजाय पक्के निर्माण कार्यों में मनरेगा योजना की करोड़ों की रकम खर्च कर खुलेआम कमीशन खोरी हुई है सूत्रों की मानें तो 80% रकम पक्के निर्माण कार्यों में मनरेगा योजना की खर्च की गयी है

सरसवा विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के नियम कायदे की धज्जियां बेखौफ तरीके से उड़ाई गई हैं और खंड विकास अधिकारी सरसवा तमाशबीन बने हुए हैं बीते 3 महीने में 2 करोड़ रुपए से अधिक की रकम मनरेगा योजना में भुगतान किए जाने के बाद भी मजदूरों के खाते में रकम नहीं पहुंच सकी है मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं जिससे वह पलायन करने को मजबूर है अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई जब खुलेआम मनरेगा योजना के कार्यों में रेशियों के अनुपात की धज्जियां उड़ाई जाने के बाद भी आला अधिकारियों ने अभी तक मामले को संज्ञान लेकर दोषियों को दंडित करने का प्रयास नहीं किया है जिससे मनरेगा योजना में धांधली करने वाले बेखौफ दिखाई पड़ रहे हैं यदि सरसवा विकासखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में करोड़ों की धांधली करने वाले अधिकारियों के कारनामों को संज्ञान लेकर शासन प्रशासन ने जांच कराई तो मनरेगा प्रभारी के साथ साथ कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ना तय है मनरेगा प्रभारी विजय प्रकाश श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना है कि जिला स्तर पर रेशियो का प्रतिशत मेंटेन होना चाहिए गांव स्तर पर रेशियो का कोई मतलब नहीं है।

[02/01, 18:39] +91 99191 96696: *कौशांबी के सरकारी चिकित्सक का प्रयागराज में चल रहा बड़ा निजी नर्सिंग होम*

*आए दिन ड्यूटी से गायब रहकर सरकारी चिकित्सक निजी नर्सिग होम में देते हैं पूरे समय सेवा*

*सरकारी चिकित्सक की लापरवाही के बाद भी सीएमओ कौशांबी ने नहीं किया चिकित्सक पर कठोर कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से कौशांबी में तैनात एक सरकारी चिकित्सक का निजी नर्सिंग होम प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में संचालित हो रहा है शहर के आलीशान अस्पताल में कौशांबी में तैनात सरकारी चिकित्सक मरीजों का इलाज करते देखे जाते हैं बताया जाता है कि यह सरकारी चिकित्सक पहले चायल क्षेत्र में तैनात थे और इन दिनों सिराथू क्षेत्र में इनकी ड्यूटी मरीजों के इलाज के लिए लगाई गई है लेकिन यह सरकारी चिकित्सक अपनी ड्यूटी कर मरीजों का इलाज करने के बजाय प्रयागराज में संचालित अपने निजी नर्सिंग होम में अधिक समय देते हैं जिससे कौशांबी जिले के सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है कई वर्षों से निजी नर्सिग होम संचालित होने के बाद प्रत्येक महीने इनका वेतन देने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी कोई सवाल जवाब नहीं करते हैं जिससे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की भी लापरवाही लगातार उजागर हो रही है

बताया जाता है कि सरकारी वेतन लेकर प्रयागराज में निजी नर्सिग होम संचालित करने वाले चिकित्सक चायल तहसील क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में उनका बड़ा दबदबा है और कभी शासन स्तर से उन पर कार्यवाही का फरमान भी आया तो माननीय भी योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए इस कामचोर चिकित्सक को बचाने में लग जाते हैं अब सवाल उठता है कि जब योगी सरकार के माननीय ही उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में आगे आएंगे तो कैसे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद लगाई जाएगी काम को चोर चिकित्सक को कौशांबी सीएमओ द्वारा वेतन दिए जाने के मामले की यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो कामचोर चिकित्सक के साथ-साथ सीएमओ की भी मुसीबत बढ़ना तय है लेकिन क्या योगी सरकार में कामचोर चिकित्सक के कारनामे पर निष्पक्ष जांच हो पाएगी यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है इलाके के लोगों ने ड्यूटी छोड़कर गायब रहने वाले उक्त चिकित्सक के कारनामे की ओर जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

[02/01, 18:43] Anil: *दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त अशोक कुमार उर्फ लाली पुत्र स्व0 सोहन लाल रैदास निवासी पनारा गोपालपुर थाना सराय अकिल हाल पता रघुवर प्रसाद बैद्ध डिग्री कालेज गौसपुर कटहुला थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[02/01, 18:43] Anil: *137 लीटर शराब के साथ 12 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 137 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।

[02/01, 19:06] +91 96216 39625: *लाखों रुपए ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एक अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव निवासी मीरा देवी पत्नी अभिषेक कुमार ने 30 दिसम्बर को थाना कोखराज पर प्रार्थना पत्र दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 10,000 धोखाधड़ी करके खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित करवा लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोखराज में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबरसेल को निर्देशित किया गया साइबर सेल व थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रथिगांव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर एवं साइबर सेल के आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके एकता ढाबा थाना कोखराज से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 02 आदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल, 01 अदद धोखाधड़ी के पैसे से खरीदी गई बाइक व 3500 रुपए नगद बरामद हुआ। मोबाइल फोन के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि इन मोबाइल में पड़ी सिम कार्ड नंबर के टूकॉलर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम तथा लोगो लगाकर तथा कुछ नंबरों के टूकॉलर व व्हाट्सएप की डीपी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का डीपी लगा कर आम लोगों से ठगी करते हैं।

[02/01, 19:52] +91 96706 43576: *स्मैक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा रात्रिगस्त वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र जगरनाथ निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ाधाम को ग्राम सौरई बुजुर्ग ईंट भट्टा के पास से 20 पुडिया (4.640 ग्राम) स्मैक के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पक्षात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[02/01, 19:52] +91 96706 43576: *गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा रात्रि गस्त वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त हरि शंकर पुत्र स्व0 गया दत्त निवासी चरवा दक्षिण थोक थाना चरवा को बहादुरपुर तिराहा से 550 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।

[02/01, 20:06] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना चरवा से एक थाना कौशाम्बी से दो थाना कोखराज से दो कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[02/01, 20:06] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 114 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 03 वाहनों से 1500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।

Taza Khabar