कौशाम्बी02जनवरी2023*ठंड से कांप रहे लोगो को एसडीएम ने बांटे कंबल*
*दीवर कौशांबी* अचानक ठंड बढ़ जाने के बाद गरीब कमजोर मजलूम और ठंड से कांप रहे लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने मदद को हाथ बढ़ाएं हैं सोमवार के दिन मंझनपुर उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम ने मंझनपुर क्षेत्र में घूम घूम कर जरूरतमंदों को कंबल दिया है मंझनपुर कस्बे से शुरू हुआ कंबल वितरण का कार्यक्रम ओसा चौराहा होते हुए एसडीएम का काफिला ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच गया और जहां भी उन्हें ठंड से कांप रहे लोग दिखाई पड़े उन्हें कंबल देकर उन्हें ठंड से राहत देने का काम किया है एसडीएम के इस कार्य के चलते लोगों को ठंड से राहत मिल रही है और कम्बल पाने के बाद लोगों ने एसडीएम के कार्यों की सराहना की है।
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*