August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02अप्रैल24*बच्चे की मौत का मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरा कुनबा पहुंचा पुलिस कार्यालय*

कौशाम्बी02अप्रैल24*बच्चे की मौत का मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरा कुनबा पहुंचा पुलिस कार्यालय*

कौशाम्बी02अप्रैल24*बच्चे की मौत का मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरा कुनबा पहुंचा पुलिस कार्यालय*

*कौशांबी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नसरुल्लापुर गांव में 25 फ़रवरी को राजकरन को लाठियां से पीटा गया था एंबुलेंस से उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया राजकरन अस्पताल के बेड पर जीवन और मौत से जूझ रहा था उसी दिन राजकरन को पीटने वाले हरिश्चंद्र आदि ने पांच माह के बच्चे आनंद को गिरा देने का घायल राजकरन पर आरोप लगाया है बच्चों के गिर जाने से आनंद की मौत हो गई है बताया जाता है कि बच्चा आनंद के साथ उसकी मां अपने मायका चौपुरवा में थी घटना वाले दिन 25 फरवरी को नसुरुल्ला पुर गांव में बच्चा और उसकी मां मौजूद नहीं थे तो फिर बच्चे को गिराने का आरोप राजकरन पर कैसे लग रहा है इतना ही नहीं राजकरन पर 25 फरवरी को दोपहर को हमला हुआ था जिससे वह लहूलुहान हुआ था और हमले के बाद वह अस्पताल के बेड पर इलाज करा रहा था इस बात का साक्ष्य अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज है लेकिन थाना पुलिस ने घायल राजकरन के विरुद्ध बच्चे की मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे पूरा परिवार परेशान है बच्चे की मौत के बाद साजिश रच कर अपने विरोधियों के फसाने के मंसूबे के विरोध में मंगलवार को राजकरन के परिवार की सुग्गी देवी सिया कली नीता देवी सुनीता देवी शांति देवी मैकी देवी सुमन सुशीला विजय कुमार किशोरी लाल सहित तमाम महिला पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं और शिकायती पत्र देकर बताया कि जिन लोगों ने राजकरन पर हमला किया है उनके पुत्र की मौत तो हुई है लेकिन पुत्र की मौत के बाद उन लोगों ने साजिश रचकर घायल राजकरन और उनके परिवार के लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है जबकि बच्चा अपने ननिहाल में गिरा है घटना के दिन बच्चा गांव में नहीं था पीड़ित महिला पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और घटना की सच्चाई उजागर कर उन्हें फर्जी मुकदमे की प्रताड़ना से बचाया जाए।

Taza Khabar