[02/04, 8:53 am] +91 97926 75744: *सप्ताह भर बीतने के बाद भी लड़की का नहीं लगा रत्ती भर सुराग*
*पुलिस अफसरों के कोरे आश्वासन से चिंतित पीड़ित परिवार*
*चायल,कौशाम्बी।*
पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चायल कस्बा की रहने वाली एक नाबालिग बालिका 24 मार्च को घर से लापता हो गई है। परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह 24 मार्च को खेत की तरफ गई थी उसी दौरान कुछ रिश्तेदार आए और उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर बुला ले जाकर जबरन शादी करा दिए। खेत से वापस आने पर परिजन नाबालिक लड़की को हर जगह ढूंढे लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिजन थाना पिपरी और चायल चौकी जाकर लिखित तहरीर दिए। *तहरीर पाकर स्थानीय थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी को भूल गई* है। आरोप है कि तीन दिन बाद एक युवक और उसके परिजन लड़की की शादी करा दिए हैं और *उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।* सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद भी चायल चौकी पुलिस आरोपी युवक और उसके परिजन को गिरफ्तार कर लड़की बरामद कराने का प्रयास नही कर रही है। ऐसे में पीड़ित परिवार हैरान परेशान हैं। पीड़ित परिवार ने इस ओर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर उठा ले जाने और जबरिया शादी कराने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
[02/04, 10:04 am] +91 88743 10308: *दारोगा के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया रेप केस, पति से विवाद के केस में जांच अधिकारी था अंशुल, अंशुल ने महिला को शादी का झांसा देकर किया रेप,महिला ने दूसरी बार घटना होने पर दर्ज कराया केस, मधुबन बापूधाम थाने में एफआईआर दर्ज हुई.*
[02/04, 10:06 am] +91 88743 10308: *प्रयागराज।*
*उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर*
*हत्या में चोरी की राइफल का प्रयोग किया गया था*
*अतीक के गुर्गों से पूछताछ में मिली जानकारी*
*राइफल मालिक की तलाश में जुटी पुलिस*
*शूटर साबिर राइफल से गोलियां चला रहा था*
*सीसीटीवी कैमरे में साबिर की तस्वीर कैद हुई*
*साबिर समेत 5 शूटरों पर 5 लाख का इनाम घोषित हैं*
*प्रयागराज के धूमनगंज के सुलेमसराय का मामला.*
[02/04, 10:15 am] +91 88743 10308: *प्रयागराज।अतीक प्रयागराज आया और सुरक्षित रूप से वापस गुजरात चला गया, लेकिन इसी बीच बाहुबली की बहन ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा: पुलिस ने अतीक के नाबालिग बच्चों को उठा लिया।*
[02/04, 10:20 am] +91 88743 10308: *प्रयागराज।उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बहनोई अखलाक अहमद गिरफ्तार, UPSTF और प्रयागराज पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में किया अरेस्ट। हत्याकांड में पैसों से जुड़े काम देख रहा था अखलाक।*
[02/04, 1:22 pm] +91 88743 10308: *प्रयागराज।*
*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान*
*अखिलेश के बयान पर किया पलटवार*
*समाजवादी पार्टी माफियाओं को संरक्षण देती है-ब्रजेश*
*प्रदेश की जनता यह सब अच्छी तरह से देख रही है*
*अखिलेश यादव चाहते है न्यूज में बने रहे-ब्रजेश*
*अखिलेश की जिंदगी राजकुमार की तरह है-ब्रजेश*
*जनता के दुख दर्द का उन्हें कोई पता नहीं है-ब्रजेश*
*निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम का बयान*
*निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार*
*निकाय चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.*
[02/04, 1:23 pm] +91 88743 10308: *प्रयागराज।*
*अतीक के एक और नौकर को एसटीएफ ने दबोचा*
*कौशांबी का रहने वाला शारुप उर्फ शाहरुख अरेस्ट*
*तमंचा और कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*
*अरमान के भाई को शाइस्ता से रुपये लेकर दिया था*
*असद के कहने पर अरमान के भाई को 50000 दिया था*
*साजिश में शामिल होने की आशंका,STF की पूछताछ जारी*
*अतीक का नौकर धूमनगंज इलाके से किया गया गिरफ्तार.*
[02/04, 1:26 pm] +91 88743 10308: *प्रतापगढ़।*
*चीनी में निकले प्लास्टिक के दाने*
*पानी में डालने पर नहीं घुली चीनी*
*चीनी में दिखे प्लास्टिक के टुकड़े*
*शरबत से मासूम बच्ची हुई बीमार*
*दुकानदारों से खाद्य विभाग ने की जांच*
*कुंडा थाना के बाबूगंज बाजार का मामला.*
[02/04, 2:51 pm] +91 88743 10308: *शाइस्ता नूरी भाई अतीक को बचाने में लगी हुई थीं और उधर प्रयागराज पुलिस ने मेरठ से उनके पति अखलाक को ही गिरफ्तार कर लिया…*
*उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से ही यूपी पुलिस के रडार पर अतीक अहमद और उसका परिवार है.* उमेशपाल के हत्या का आरोप अतीक और उसके परिवार पर लगा है. वहीं उमेश पाल के अपहरण के मामले में अतीक अहमद को पिछले दिनों प्रयागराज के एक कोर्ट ने सजा भी सुना दिया है. वहीं अब यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और प्रयागराज पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में अतीक अहमद के साले अखलाक अहमद को गिरफ्तार किया है.
*अखलाक पर शूटरों की फंडिंग का आरोप*
पुलिस के अनुसार, अतीक के साले अखलाक ने 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के शूटरों को अखलाक ने फंडिंग की थी. उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अख़लाक़ अहमद की अहम भूमिका थी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद कई बार पहले भी की गई थी अखलाक से पहले भी पूछताछ की थी.
*अतीक की बहन शाइस्ता नूरी का पति है अखलाक*
गौरतलब है कि अखलाक अहमद शाइस्ता नूरी का पति है. शाइस्ता नूरी अतीक अहमद की वह बहन है जो साबरमती जेल से अतीक अहमद के साथ प्रयागराज गई थी. वहीं शनिवार को वो बरेली जेल में अशरफ को प्रयागराज लाने की कवायद शुरू होने पर बरेली जेल पर मौजूद थी. शाइस्ता नूरी भाई को बचाने में बरेली जेल पहुंची थी *और उधर प्रयागराज पुलिस ने मेरठ से शाइस्ता नूरी के पति को गिरफ्तार कर लिया गया था।* शाइस्ता नूरी ने यूपी तक को 6 मार्च को दिए सबसे पहले इंटरव्यू में भी कहा था मेरे पति को अभी-अभी एसटीएफ ने कस्टडी में लिया है. उसी समय से अखलाक एसटीएफ के रडार पर था, जिसे अब उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को पैसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
[02/04, 12:00 am] +91 95549 78900: *परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
*करारी कौशाम्बी* थाना पिपरी अंतर्गत 31 मार्च 2023 को शम्भूनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन झलवा, प्रयागराज के परीक्षा नियंत्रक अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा सूचना दी गयी कि उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेन्ट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2022-23 के टाइपिंग परीक्षा में परीक्षार्थी के फोटो व फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो पा रहा है इनकी लिखित परीक्षा किसी और ने पास की है। इस सूचना पर थाना पिपरी पर मुकदमा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त अजय कुमार सरोज पुत्र लालजी सरोज निवासी कस्तूरीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर अभियुक्त से पूछताछ करने पर पाया गया की इनकी लिखित परीक्षा किसी और ने पास की है विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[02/04, 12:00 am] +91 95549 78900: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*करारी कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त दिलशाद पुत्र हसीन निवासी समदा थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
[02/04, 12:00 am] +91 95549 78900: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*करारीकौशाम्बी* थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र राम शरण निवासी गाजा थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
More Stories
फर्रुखाबाद 25जुलाई25*जन्म मृत्य विभाग में हुई संघी गुंडा की नियुक्ति
रोहतक25जुलाई25*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई ,मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*