July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

कौशाम्बी02अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

[02/08, 7:26 PM] +91 99193 32570: *????✍?सराय अकिल पुलिस ने दिखाई मानवता।*
जानकारी के अनुसार सराय अकिल ग्रामीण बैंक के समीप मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर है।वाहन धुलाई हेतु पानी की टैंक बनाई गई थी।खुली टैंक होने के कारण नील गाय टैंक के अन्दर गिर गई।
सराय अकिल पुलिस को घटना की जानकारी मिली।थाना अध्यक्ष महेश मिश्र ने कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक विपलेश सिंह को मौके पर भेजा।जे सी बी के मदद से नीलगाय को सुरक्षित टैंक से बाहर निकाला गया।
पुलिस के इस कार्य को देख कर लोगो ने सराहना किया।

*नदी में मिला अधेड़ का शव हत्या की आशंका*

*तीन दिनों पूर्व घर से निकले कोखराज थाना क्षेत्र के अधेड़ की ससुर खदेरी नदी में मिली लाश*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव नदी में मिला है अधेड़ की पहचान कोखराज थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर बजहा गांव के ज्ञान बाबू यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र समर बहादुर के रूप में हुई है नदी में अधेड़ की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है सूचना स्थानीय थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अधेड़ की मौत कैसे हुई है यह रहस्य बना हुआ है

जानकारी के मुताबिक ज्ञान बाबू पुत्र समर बहादुर निवासी सिकंदरपुर बजहा थाना कोखराज अपने एक अन्य साथी के साथ अपनी घोड़ी को लेकर चरवा थाना क्षेत्र के आड़हरा गांव में बनवाने के लिए लेकर गया था बताया जाता है कि दोनो ने जमकर कच्ची शराब पी थी 3 दिनों पूर्व साथी के साथ निकले ज्ञान बाबू अचानक गायब हो गया और उनका साथी वापस लौट आया परिजनों ने साथी से जब ज्ञान बाबू के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा परिजनों ने ज्ञान बाबू की खोजबीन की लेकिन ज्ञान बाबू का कहीं पता नहीं चल सका तीन दिनों बाद करारी थाना क्षेत्र के एक नदी में ज्ञान बाबू की लाश मिली है ससुर खदेरी नदी में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए हैं सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है पुलिस ने अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ज्ञान बाबू की मौत कैसे हुई है यह रहस्य बरकरार है

 

*ज्ञानेश्वर मिश्रा की जयंती अवसर पर युवजन सभा निकालेगा साइकिल यात्रा*

*चायल कौशाम्बी* समाजवादी युवजन सभा की एक बैठक काजीपुर कार्यालय में युवजन सभा जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में युवजन सभा के समस्त पदाधिकारी की मौजूदगी में जयंती मनाए जाने के विषय पर विचार विमर्श हुआ है आगामी 5 अगस्त को सपा के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती समारोह धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय सपा नेताओं ने लिया है ज्ञानेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर सपा नेताओं द्वारा जिले में साइकिल यात्रा निकालकर पार्टी के योजनाओं का जहां प्रचार प्रसार किया जाएगा वहीं ज्ञानेश्वर मिश्रा के योगदान के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा बैठक में विकास यादव जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद साकिब शेख जिला महासचिव, खालिद फराज विधानसभा अध्यक्ष, अमन यादव जिला सचिव, अमरीश कुमार जिला सचिव, शैलेंद्र यादव कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष, जगजीत सिंह जिला सचिव, समर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, मनीष यादव जिला सचिव, बृजेश कुमार नगर अध्यक्ष, पंडित अमित कुमार मिश्र जिला सचिव, सौरभ भारती जिला सचिव, औसाफ अहमद विधान सभा सचिव सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे उक्त जानकारी कपूर यादव जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी युवजन सभा कौशाम्बी ने दी है

 

*प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा को सकुशल पारदर्शी एवं निष्पक्ष संपन्न करने का डीएम ने दिया निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिले में आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले में प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा 07 व 08 अगस्त को आयोजित की जा रही है प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा हेतु भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा मंझनपुर एवं करारी इंटर कालेज करारी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से 11ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक संपन्न होगी

[02/08, 9:57 PM] +91 84333 14212: *गरीब कल्याण अन्न योजना की डीएम ने की समीक्षा*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 05 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षाकार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के दिये निर्देश जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 05 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि शासनदेश के अनुसार कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया जाये उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में स्थित सभी राशन की दुकानों पर 100 से 150 लाभार्थियों की उपस्थिति हेतु सूची तैयार कर ली जाये तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने सभी राशन की दुकानों पर कल 03 अगस्त 2021 तक हर हालत में राशन पहुंचाने के निर्देश दिये है। उन्होने प्रत्येक राशन की दुकान पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्रत्येक ग्रामों में विशेष सफाई अभियान, फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों से कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शासनादेश के अनुसार जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर कार्यक्रम के दिवस में उपस्थित रहने हेतु एक मुख्य अतिथि का चयन कर लिया जाय यदि ग्राम में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव समाजसेवी शहीद की विधवा अथवा माता-पिता हो, तो उनसे वितरण का शुभारम्भ कराया जाय, अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जाय

[02/08, 10:11 PM] +91 99191 60604: *योगी सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने के दिए निर्देश, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन*…

लखनऊ. योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया हैं. इसी के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी और टीम-9 अधिकारियों के साथ लोकभवन में बैठक के बाद 16 अगस्त से सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए. सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए. इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों. स्वाधीनता दिवस के दिन “स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव” से जोड़ कर आयोजन हों. 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हों. उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए.
[02/08, 10:11 PM] +91 99191 60604: *प्रेमी के साथ मिलकर पति के कत्ल की आरोपित महिला को नहीं मिली जमानत*

भाई राकेश यादव ने मुकदमा दर्ज कराकर रीना और किराएदार पर आरोप लगाया कि अवैध रिश्ते की वजह से अजय का कत्ल किया गया था। आरोपी पत्नी का कहना था कि घटना का कोई गवाह नहीं है। अवैध ताल्लुक के आरोप निराधार और झूठे हैं।

प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेमी की मिलीभगत से पति की हत्या कराने की आरोपित रीना देवी को अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया है। उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है। राकेश यादव ने गोरखपुर के चिलुआटल थाने में अपने छोटे भाई अजय यादव के कत्ल में उसकी पत्नी व किराएदार पर साजिश कर हत्या करने के आरोप में 31 मार्च 2021 को एफआइआर दर्ज कराई।

*जंगल में मिली थी लाश*

अजय 21 मार्च से लापता था। उसकी पत्नी रीना ने 23 मार्च को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद 28 मार्च को बैगई जंगल में उसकी लाश बरामद की गई थी।

भाई राकेश यादव ने मुकदमा दर्ज कराकर रीना और किराएदार पर आरोप लगाया कि अवैध रिश्ते की वजह से अजय का कत्ल किया गया था। आरोपी पत्नी का कहना था कि घटना का कोई गवाह नहीं है। अवैध ताल्लुक के आरोप निराधार और झूठे हैं। सरकारी वकील का कहना था कि मृतक की बहन ने अवैध रिश्ता के बारे में बयान दिया है। अजय और रीना के बीच झगड़ा भी होता रहता था। कत्ल में इस्तेमाल किया गया गंडासा व मृतक का चप्पल बरामद किया गया है। घटना के दिन दोनों आरोपियों में कई बार फोन पर लंबी बात हुई थी। ये सारे ऐसे सुबूत हैं जो आरोपित महिला की अपराध में संलिप्तता के बारे में पुष्टि करते हैं। इन सुबूतों के आधार पर हाई कोर्ट ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
[02/08, 10:11 PM] +91 99191 60604: UP: योगी सरकार यूपी के एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी में है,

चूड़ियों के लिए मशहूर शहर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव जिला पंचायत ने पास कर दिया है।
[02/08, 10:11 PM] +91 99191 60604: *महाराष्ट्र लॉकडाउन में छूट की नई गाइडलाइंस जारी, 22 जिलों में सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी, मुंबई-ठाणे को छूट नही*
*मुंबई(महाराष्ट्र)*
महाराष्ट्र में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट से संबंधित नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. ब्रेक द चेन के तहत राज्य के 22 जिलों के व्यापारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया गया है. इन 22जिलों में रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा दुकानें अब शनिवार भी दोपहर 3 बजे तक खोली जा सकेंगी. रविवार को दुकानें बंद रहेंगी.
*मुंबई, मुंबई उपनगर,ठाणे को लेकर छूट नहीं*
लेकिन यह स्पष्ट कर दें कि मुंबई और ठाणे के लिए इस नियमावली में छूट की घोषणा नहीं की गई है. मुंबई-ठाणे से संबंधित निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग पर छोड़ा गया है. मुंबई ठाणे में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद इनकी विशेष स्थिति होने की वजह से ऐसा किया गया है. यानी 22 जिलों में ब्रेक द चेन मुहिम के तहत लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट दी गई है. 3 जगहों – मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे से जुड़े प्रतिबंधों पर निर्णय का अधिकार आपदा प्रबंधन विभाग पर छोड़ा गया है.
बाकी 11 जिलों में, जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां प्रतिबंधों में कोई छूट नहीं दी गई है.यहां लेवल 3 के प्रतिबंधात्मक नियम कायम रखे गए हैं. यानी इन 11 जिलों में दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी और शनिवार और रविवार बंद रहेंगी.
*ऑफिसर,मॉल, होटल- रेस्तरां, जिम, स्पा, सलून शुरू*
प्राइवेट और सरकारी ऑफिस 100 प्रतिशत क्षमता से शुरू कर दिए गए हैं. होटल- रेस्टॉरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक शुरू रहेंगे.इसके बाद पार्सल सेवा शुरू रहेगी. मॉल भी सोमवार शुक्रवार तक रात 8 बजे तक शुरू रहेंगे. शनिवार को दोपहर तीन बजे तक शुरू रहेंगे. जिम, स्पा, योगा सेंटर और सलून भी रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू कर दिए गए हैं.लेकिन एसी का इस्तेमाल नहीं करना होगा. इन सभी जगहों में रविवार बंदी रहेगी. व्यायायाम, साइकिलिंग, जॉगिंग के लिए गार्डन और खेल के मैदान खोल दिए गए हैं. खेती के काम, उद्योग और यातायात सेवा 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रहेंगे.स्कूल-कॉलेज के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. स्कूल कॉलेज से संबंधित निर्णय राज्य का शिक्षा विभाग लेगा.

[02/08, 10:11 PM] +91 99191 60604: लखनऊ
17 अगस्त से होगा यूपी विधानसभा का सत्र

यूपी मानसून सत्र की तिथि घोषित
[02/08, 10:59 PM] +91 96957 51539: कौशाम्बी उoप्रo

*अवैध शराब का धंधा जोरों पर!जिम्मेदार मौन*

*कौशाम्बी जनपद के चरवा थानान्तर्गत मंहगाव चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा गौसपुर में इन दिनों अवैध शराब कारोबार का धंधा जोर शोर से चल रहा है,सूत्रों की मानें तो गाँव केे जिम्मेदारों से लेकर ऊपर तक के लोगों की अनदेखी की वज़ह से अवैध शराब का कारोबार जोर-शोर से फल-फूल रहा है,वहीं लोगों का कहना है कि शराब कारोबारी अवैध महुआ की जहरीली शराब बना कर रातों-रात मालामाल होने की होड़ लगा बैठे हैं,सूत्रों की मानें तो गाँव के जिम्मेदार व हल्का पुलिस की सह पर अवैध महुआ की जहरीली शराब 80 रूo से लेकर 120 रूपये की बोतल की दर से बेंची जा रही है,लोगों का यहाँ तक कहना है कि अवैध महुआ की जहरीली शराब देर रात व भोर में बना कर अनयंत्र जगहों पर पिलायी व बेंची जा रहा है।यह अवैध शराब का कारोबार उपर्युक्त ग्राम सभा में सालों से फल-फूल रहा है*

*रिपोर्ट:-राजेश कुमार कौशाम्बी*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.