[5/1, 09:25] Sughar Singh Patrakar Sefayi: *दबंगों ने अधेड़ को पीटकर किया लहूलुहान*
कौशाम्बी। बरई बधवां निवासी नत्थू का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। दो दिन पहले दोनों के बीच पुरानी अदावत को लेकर कहासुनी हो गई। इसी अदावत में गुरुवार की शाम पड़ोसी ने साथी के साथ मिल नत्थू को बेरहमी से पीट दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। गांव पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
[5/1, 09:25] Sughar Singh Patrakar Sefayi: *बाइक की टक्कर से अधेड की मौत*
कौशाम्बी। महेवाघाट के शाहपुर निवासी वृद्ध परिवार के एक युवक के साथ शनिवार को किसी काम से पडोसी जनपद चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही वह पहाडी के पास पहुंचे आचानक लघुशंका के लिए सडक किनारे बैठ गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग घायल को इलाज के लिए ले जाते तब तक उसकी सांसे थम गई।
महेवाघाट कोतवाली अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी अनंत राम उपाध्याय पुत्र स्व. (85) सूरजभान शनिवार परिवार के युवक के साथ चित्रकूट धान का बीज लेने जा रहे थे। जैसे ही पहाडी थाना क्षेत्र पहुंचे कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे की उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पहाडी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। उधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।
[5/1, 09:25] Sughar Singh Patrakar Sefayi: *अवैध वसूली को लेकर मारपीट*
कौशाम्बी! पुलिस प्रशासन द्वारा टैक्सी टेंपो स्टैंडो पर अवैध वसूली रोकने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अवैध वसूली को रोकना एक दलित को महंगा पड़ गया। वाहन चालक जबरजस्ती रोड में खड़ी कर विक्रम पर सवारी भरने लगा, तीन.चार लोग गुंडा टैक्स की मांग किया। इसका दलित ने विरोध किया तो तीनो लोग मारपीट करने लगे, पीड़ित के शोर मचाने पर कई वाहन चालकों ने दौड़कर बीच.बचाव किया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पीडित केस चंद्र पुत्र स्व. मेवालाल रैदास निवासी गोबर सहाई ने बताया है कि 28 अप्रैल को सुबह 10ः00 बजे सिराथू रोड पर अस्पताल मोड़ के पास टेंपो स्टैंड की अवैध वसूली रोकने की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए और मारपीट कर तमाम तरह की धममियां देना शुरू कर दिया। हालाकि एसपी ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*