July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें।

कौशाम्बी01फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें।

कौशाम्बी01फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें।

[01/02, 5:58 pm] +91 96216 39625: *चायल सर्किल क्षेत्र में कुटीर उद्योग का रूप ले रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार*

*थाना पुलिस और आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर रोक लगाने में नाकामयाब*

*कौशांबी।**चायल सर्किल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। आबकारी विभाग की निरंकुशता के चलते अवैध कच्ची शराब का कारोबार धीरे – धीरे कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है। कच्ची शराब का सेवन करने वाले लोग तेजी से गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं। चायल सर्किल क्षेत्र में हो रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग मौन दिखाई पड़ रहा है जिसके चलते शराब कारोबारियों का मनोबल तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कभी – कभी तो थाना पुलिस अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर शिकंजा कसने का काम करती है लेकिन आबकारी विभाग बिल्कुल शून्य दिखाई पड़ रहा है।

थाना पुलिस की कार्यवाही के कुछ दिन बीत जाने के बाद शराब कारोबारी फिर से पहले जैसा रवैया अपनाने लगते हैं जिसके चलते चायल सर्किल क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के कारोबार में कमी देखने को नहीं मिल रहा है।शाम होते ही चायल सर्किल क्षेत्र के तमाम गांवों में कच्ची शराब का सेवन करने के लिए नशेड़ी किस्म के लोग घूमने लगते हैं और कच्ची शराब का सेवन करने के बाद उत्पात मचाते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोग नशीली शराब बनाने के लिए नौशादर, यूरिया, सल्फर सल्फास, कीट नाशक दवाएं, चूहा मारने वाली दवा, खाने वाली तंबाकू सहित अन्य प्रकार के हानिकारक चीजों का उपयोग करते हैं जिसका सेवन करने से लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

चायल सर्किल क्षेत्र के तमाम गांवों में हो रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार से आबकारी विभाग बिल्कुल अनजान बनकर बैठा हुआ है ऐसा लग रहा है जैसे विभाग को कुछ पता ही नही है या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और है जिसके कारण अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग कार्यवाही नही कर रहा है। कई बार तो कच्ची शराब का सेवन करने से लोगों की मौत तक हो गयी है लेकिन परिजन सामान्य मौत समझ कर कानूनी प्रक्रिया नही अपनाते हैं जिसके चलते अवैध कच्ची शराब से मौत होने का मामला सरकारी अभिलेखों में दर्ज नहीं होता है और इसका लाभ आबकारी विभाग, थाना पुलिस और अवैध तरीके से कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोगों को मिल रहा है।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[01/02, 6:13 pm] +91 99560 44608: *वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की शीर्ष 75 मुख्य बातें*

1. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
2. कंपनी, एलएलपी या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कर दरों में कोई बदलाव नहीं
3. सरार्टअप्स को कुछ छूट और कुछ रियायतें बढ़ाई गईं – सॉवरेन वेल्थ फंड्स और स्टार्टअप्स के लिए कर रियायतों का विस्तार मार्च 2025 तक किया गया।
4. करदाताओं की सेवा – 2009-10 तक की अवधि के लिए ₹25000 और 2014-15 तक की अवधि के लिए ₹10000 तक की प्रत्यक्ष कर मांगों को वापस लेने से 1 करोड़ लोगों को लाभ होगा।
5. 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जाएगा
6. निजी क्षेत्र को अनुसंधान एवं विकास को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त (दीर्घकालिक वित्तपोषण या पुनर्वित्त) के साथ 1 लाख करोड़ का कोष उपलब्ध कराया जाएगा। सनराइज डोमेन में अनुसंधान के लिए निजी क्षेत्र को कम दर पर ऋण के लिए 1 लाख करोड़ का कोष
7. रूफटॉप सोलराइजेशन और मुफ्त बिजली रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
8. यह योजना अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर प्रधान मंत्री के संकल्प का अनुसरण करती है
9. गरीब, महिला, अन्नदाता और युवा फोकस समूह होंगे
10. सीथरामन 2047 तक भारत को एक विकासशील भारत बनाने के लिए काम कर रही हैं
11. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन से भोजन की चिंता दूर हो गई है
12. पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा 25 करोड़ भारतीयों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला गया।
13. लीकेज से बचकर सरकार 2.7 लाख करोड़ बचा सकती है
14. इलेक्ट्रॉनिक कृषि मंडी ने 1051 मंडियों को जोड़ा है, जिसमें ₹2 लाख करोड़ का लेनदेन होता है
15. ‘अन्नदाता’ (किसानों) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य समय-समय पर बढ़ाया गया
16. 11.8 करोड़ किसानों को सीधी वित्तीय सहायता दी गई
17. हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय एक प्रभावी और आवश्यक मॉडल है
18. उच्च शिक्षा में महिला नामांकन 10 वर्षों में 28 प्रतिशत बढ़ गया है
19. औसत वास्तविक आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
20. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत हर साल 11.8 करोड़ किसानों को सीधी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें सीमांत और छोटे किसान भी शामिल हैं।
21. पीएम स्वनिधि ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है।
22. पीएम जनमन योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों तक पहुंचती है
23. पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक सहायता प्रदान करती है
24. दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर लोगों के सशक्तिकरण की योजना किसी को भी पीछे न छोड़ने के हमारे संकल्प को दर्शाती है
25. पीएम मुद्रा योजना ने 43 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं। आपके युवाओं की उद्यमशीलता आकांक्षाओं के लिए 22.5 लाख करोड़
26. फंड ऑफ फंड्स, स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी योजनाएं हमारे युवाओं की सहायता कर रही हैं
27. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत कर रही है
28. पीएम श्री गुणवत्तापूर्ण शिक्षण दे रहे हैं
29. कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को उन्नत और पुनः कुशल बनाया है और 3,000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं।
30. बड़ी संख्या. उच्च शिक्षा संस्थान अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।
31. 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में देश को अब तक का सर्वोच्च पदक प्राप्त हुआ
32. शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी और हमारे नंबर 1 रैंक वाले खिलाड़ी प्रगनानंद ने 2023 में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी, आज, भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि 2010 में केवल 20 से अधिक थे।
33. गरीबी से निपटने के पहले के दृष्टिकोण के परिणाम बहुत मामूली थे, जब गरीब विकास प्रक्रिया में सशक्त भागीदार बन जाते हैं, तो उनकी सहायता करने की सरकार की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। पिछले 10 वर्षों में सरकार ने 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता की है
34. पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे, मुफ्त बिजली पैदा करने के लिए 1 करोड़ घरों को छत पर सौर इकाइयों से सुसज्जित किया जाएगा।
35. मध्यम वर्ग के लिए आवास, सरकार अपना घर खरीदने और बनाने के लिए एक नई योजना शुरू करेगी
36. तीन तलाक को गैरकानूनी बनाना, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई महिला आरक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 70% से अधिक मकान महिलाओं को एकल या संयुक्त मालिक के रूप में देने से उनकी गरिमा बढ़ी है।
37. उद्यमिता, जीवन में आसानी और सम्मान के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण ने पिछले 10 वर्षों में गति पकड़ी है
38. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ का मुद्रा योजना ऋण दिया गया है
39. उच्च शिक्षा में महिला नामांकन 10 वर्षों में 28% बढ़ गया है
40. एसटीईएम पाठ्यक्रमों में 43% नामांकन लड़कियों और महिलाओं का है, जो दुनिया में सबसे अधिक में से एक है।
41. ये सब कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी में परिलक्षित हो रहा है
42. तीन तलाक को गैरकानूनी बनाना, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई महिला आरक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 70% से अधिक मकान महिलाओं को एकल या संयुक्त मालिक के रूप में देने से उनकी गरिमा बढ़ी है।
43. उच्च विकास दर प्रदान करने के अलावा, सरकार का ध्यान अधिक व्यापक सकल घरेलू उत्पाद यानी शासन, विकास और प्रदर्शन पर भी केंद्रित है।
44. आयुष्मान भारत योजना का कवर सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा
45. उन्होंने कहा, मध्यम वर्ग के लिए आवास सुनिश्चित करने के लिए, सरकार मध्यम वर्ग के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिससे उन्हें झुग्गी-झोपड़ियों, चॉलों या किराए के घरों में रहने वाले लोगों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद मिलेगी।
46. ​​अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए एक समिति, 9-14 वर्ष की लड़कियों के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर के टीके
47. सभी कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का विस्तार किया जाएगा
48. जीएसटी ने एक राष्ट्र, एक बाजार, एक कर को सक्षम बनाया है
49. GIFT IFSC और यूनिफाइड रेगुलेटरी अथॉरिटी IFSCA वैश्विक पूंजी और वित्तीय संसाधनों के लिए एक मजबूत प्रवेश द्वार बन रहे हैं।
50. सक्रिय मुद्रास्फीति प्रबंधन ने मुद्रास्फीति को पॉलिसी बैंड के भीतर रखने में मदद की है
51. अधिक रोजगार पैदा करने, कमाई बढ़ाने के लिए मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार किया जाएगा
52. कोविड के कारण चुनौतियों के बावजूद, पीएम आवास योजना ग्रामीण का कार्यान्वयन जारी रहा और हम 3 करोड़ घरों के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब हैं। अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे
53. भारत अमेरिका यूरोप प्रायोजित मध्य पूर्व-यूरोप गलियारा: 100 वर्षों के लिए विश्व व्यापार के लिए संभावित प्रवेश द्वार।
54. भारत ने बहुत कठिन समय के दौरान जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की, वैश्विक अर्थव्यवस्था उच्च मुद्रास्फीति, कम विकास, उच्च ब्याज दरों, बहुत अधिक सार्वजनिक ऋण, कम व्यापार वृद्धि और जलवायु परिवर्तन से गुजर रही थी।
55. महामारी के कारण भोजन, उर्वरक, ईंधन और वित्त का संकट पैदा हो गया है, जबकि भारत ने सफलतापूर्वक अपना रास्ता दिखाया और दुनिया को आगे का रास्ता दिखाया।
56. भारत ने वैश्विक समस्याओं पर आम सहमति बनाई, हाल ही में घोषित भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा भारत और अन्य के लिए एक रणनीतिक और आर्थिक गेम चेंजर है।
57. हमारी सरकार आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों के तेजी से विकास में राज्यों की सहायता करने के लिए तैयार है। सरकार पूर्वी क्षेत्र और उसके लोगों को भारत के विकास का एक शक्तिशाली चालक बनाने पर अत्यधिक ध्यान देगी।
58. सामाजिक न्याय मुख्यतः एक राजनीतिक नारा था। हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय एक प्रभावी और आवश्यक शासन मॉडल है !! सभी पात्र लोगों को कवर करने का संतृप्ति दृष्टिकोण सामाजिक न्याय की सच्ची और व्यापक उपलब्धि है, यह कार्रवाई में धर्मनिरपेक्षता है, भ्रष्टाचार को कम करता है, भाई-भतीजावाद को रोकता है। पारदर्शिता और आश्वासन है कि सभी पात्र लोगों को लाभ प्राप्त होता है, चाहे उनकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो। अवसरों तक पहुंच हम प्रणालीगत असमानताओं को संबोधित कर रहे हैं जिसने हमारे समाज को त्रस्त कर दिया है, हमारा ध्यान परिणामों पर है न कि परिव्यय पर ताकि सामाजिक आर्थिक परिवर्तन हासिल किया जा सके
59. इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग, आपूर्ति और स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं को उद्यमिता के अवसर, विनिर्माण, स्थापना और रखरखाव में तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर।
60. छत पर सोलराइजेशन और मुफ्त बिजली।
61. रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
62. एफडीआई प्रवाह 596 अरब डॉलर रहा, जो 2014-15 से दोगुना है।
63. सरकार तेजी से जनसंख्या वृद्धि और जनसांख्यिकीय परिवर्तन की चिंताओं को दूर करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाएगी
64. मत्स्य पालन योजना 1 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी
65. पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे
66. वित्तीय वर्ष 24 के लिए राजकोषीय घाटा संशोधित होकर 5.8% हो गया। बीई में 5.9% के पहले के अनुमान से कम
67. एफडीआई ‘फर्स्ट डेवलप इंडिया’ है। 2014 से 2023 के दौरान एफडीआई प्रवाह 596 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो एक स्वर्ण युग का प्रतीक है। यह 2005 से 2014 के बीच एफडीआई प्रवाह का दोगुना था। निरंतर एफडीआई के लिए, हम विदेशी भागीदारों के साथ द्विपक्षीय निवेश संधियों पर बातचीत कर रहे हैं।
68. पीएम मुद्रा योजना ने 43 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं। हमारे युवाओं की उद्यमशीलता आकांक्षाओं के लिए 22.5 लाख करोड़
69. वित्त वर्ष 2024 के लिए अनुमानित संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.8% आंका गया है और वित्त वर्ष 2025 के लिए घाटा 5.1% आंका गया है।
70. घरेलू पर्यटन के उत्साह को संबोधित करने के लिए, लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
71. सरकार एकत्रीकरण, आधुनिक भंडारण, आपूर्ति श्रृंखला, प्राथमिक और माध्यमिक प्रसंस्करण, विपणन और ब्रांडिंग सहित फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देगी।
72. नैनो यूरिया को सफलतापूर्वक अपनाने के बाद, सभी कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी अनुप्रयोग का विस्तार किया जाएगा।
73. इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार ने 1,361 मंडियों को एकीकृत किया है और 3 लाख करोड़ रुपये की व्यापार मात्रा के साथ 1.8 करोड़ किसानों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह क्षेत्र समावेशी, संतुलित और उच्च विकास और उत्पादकता के लिए तैयार है।
74. मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करता हूं
75. सरकार 2014 से पहले अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन पर सदन में एक श्वेत पत्र रखेगी
[01/02, 6:13 pm] +91 99560 44608: *नई दिल्ली*

*अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा*

CJI की अध्यक्षता वाली 7 जजों की संविधान पीठ ने 8 दिन तक सुनवाई की

2005 में इलाहाबाद HC ने एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान मानने से इनकार कर दिया था, इस फैसले के खिलाफ एएमयू की याचिका ओर SC ने अब सुनवाई किया
[01/02, 6:13 pm] +91 99560 44608: *यूपी के सभी दलों के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाएंगे।*
[01/02, 7:13 pm] +91 88408 52195: *समदा ग्राम सभा की समस्याओ से पीड़ित है आने जाने वाले लोग*

*सैय्यद सरावा कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के समदा ग्राम सभा की समस्याओं से गांव के लोग पीड़ित हैं आने-जाने में लोगों को दिक्कत होती है नदियाँ नाली बन गयी है और गांव की तरफ का सड़क मार्ग अवरुद्ध है गांव से होकर बिना गिरे हुए गांव से बाहर निकल पाना असंभव है सड़क के बगल मे उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन स्थित है जिसमे गंदा पानी भरा हुआ है सफाई कर्मचारी आकर उन नालियों की सफाई भी नही करते है जिससे गांव में गंदगी व्याप्त है लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है गांव के लोग इस विषय पर जब ग्राम प्रधान से लगातार सुधार की मांग करते है तो उनकी बातो पर ध्यान न देकर ग्राम प्रधान लगातार ग्रामीणों को अपमानित करता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने खंड विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव की समस्याओं के समाधान की मांग की है।

*सदाव्रत पाण्डेय पत्रकार अखंड भारत संदेश दैनिक समाचार पत्र सैयद सरावां कौशाम्बी*
[01/02, 7:28 pm] +91 87075 65377: *भारत_समाचार पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-अंतरिम बजट 2024 पर सीएम योगी का बयान, ये बजट देश के विकास को गति प्रदान करेगा-CM, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा-CM, 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं को पूरा करेगा-CM, विकासोन्मुख बजट के लिए वित्त मंत्री जी का अभिनंदन-CM.

➡लखनऊ-लखनऊ एयरपोर्ट के पास मांस की दुकानें हटेंगी, एयरपोर्ट के आसपास अवैध निर्माण रोका जाएगा, अवैध मांस मछली की दुकानें भी बंद कराई जाएंगी, हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई, कमिश्नर रोशन जैकब ने बैठक में इसके निर्देश दिए सुरक्षित हवाई अड्डे, विमान संचालन के मुद्दों पर चर्चा , एयपोर्ट प्रशासन ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की.

➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, संसद में पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर-मायावती, ये आम बजट चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा है- मायावती, गरीबी,बेरोजगारी,मंहगाई को नकारना अति-दुःखद-मायावती, ‘सरकार के विकास संबंधी दावों में जमीनी सच्चाई नहीं है’.

➡लखनऊ-57 IAS ट्रेनी ऑफिसरों ने समझी मेट्रो की कार्यप्रणाली, LBS अकादमी मसूरी से स्टडी टूर पर हैं 57 ट्रेनी IAS, लखनऊ मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो का दौरा किया, UPMRC प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने स्वागत किया.

➡प्रयागराज -ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में पूजा का मामला, मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने दाखिल की याचिका, कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, जिला जज वाराणसी के फैसले को HC में दी चुनौती, वकील सैयद फरमान अहमद नकवी ने दाखिल की अर्जी, वाराणसी के जिला जज के आदेश को दी गई है चुनौती, अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया, अर्जी पर कोर्ट ने जल्द ही सुनवाई की बात कही है, हिंदू पक्ष की ओर से HC में कैविएट दाखिल की जाएगी.

➡अयोध्या-एयरपोर्ट द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन से मिट्टी चोरी, एयरपोर्ट की खाली पड़ी जमीन से निकाली जा रही मिट्टी, एयरपोर्ट के सेकंड फेज के लिए अधिग्रहण की गई है जमीन, गंजा गांव निवासी सुनील कुमार ने एसडीएम से की शिकायत, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट द्वारा अधिग्रहण की गई हैं जमीन.

➡गाज़ियाबाद-ATM से फ्रॉड करने का सीसीटीवी सामने आया, पैसे निकलने वाली जगह पर युवक ने पत्ती लगाई, पत्ती लगाने से ATM से निकलने वाले पैसे नहीं दिखते, उन पैसों को बाद में आकर युवक निकाल लेता है, मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश में जुटी, गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र का मामला.

➡कुशीनगर-कुशीनगर में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 19 साल तक के बच्चों को खिलाई अल्बेंडाजोल की दवा, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा वितरित की गई, CMO सुरेश पटारिया ने कार्यक्रम में बच्चों को किया जागरूक, CMO ने बच्चों के विकास के लिए दवा को बताया जरूरी, खून की कमी,पेट दर्द, उल्टी जैसी समस्याओं से निजात-CMO.

➡कानपुर -अपराधी संकल्प सिंह बैस उर्फ मन्नू ठाकुर अरेस्ट, मिनी गुंडा के आतंक के आगे 1 परिवार सदमे में, मन्नू ने घर में घुसकर युवती से की छेड़खानी, विरोध करने पर मां-बेटी से की जमकर मारपीट, शातिर अपराधी पर चकेरी थाने में आधा दर्जन मुकदमे, गश्त कर रहे सिपाही को भी पीट चुका है मन्नू ठाकुर, मन्नू ठाकुर ब्लैकमेलिंग कर युवतियों से वसूलता है पैसा.

➡रायबरेली-ऑनलाइन सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, लड़कियों की बुकिंग का चैट हुआ वायरल , ऑनलाइन पेमेंट तक का चैट हुआ वायरल, बुकिंग कराने वाले युवक का चैट वायरल, कई होटलों में चलता है देह व्यापार का धंधा, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡अलीगढ़ -बिजली विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, विभाग ने उपभोक्ता को भेजा लाखों का बिल, महिला उपभोक्ता और उसके पति ने लिखा पत्र, मंत्री को पत्र लिखकर की थी इच्छामृत्यु की मांग, मंत्री से शिकायत के बाद हरकत में आया विभाग, लाखों के बिल को हजारों में तब्दील कर दिया गया, उपभोक्ता को दफ्तर बुलाकर जमकर धमकाया गया, उपभोक्ता के पति ने लगाये अधिकारियों पर आरोप, अधिकारियों पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप , विद्युत उपखंड बुढ़ासी के निधोला गांव का मामला.

➡आगरा-एबीवीपी का विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन , ABVP छात्रों ने तोड़ा विश्वविद्यालय गेट का ताला , NSUI और सपा छात्र नेताओं ने भी किया प्रदर्शन, विवि कुलपति का पुतला फूंकने का किया प्रयास, पुतला फूंकने को लेकर पुलिस के साथ छीनाझपटी, विवि के चीफ प्रॉक्टर को हटाने की कर रहे मांग, विवि कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े छात्र, विवि प्रशासन मुर्दाबाद,वीसी मुर्दाबाद के लगाए नारे, थाना हरीपर्वत क्षेत्र के पालीवाल कैम्पस का मामला.

➡दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट, सूर्योदय योजना PM की दूरदर्शिता को दर्शाती है-शाह, ‘1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी’, सौर ऊर्जा सिस्टम से बिजली उत्पन्न कर पाएंगे-शाह, उनकी सालाना 15-8 हजार की बचत भी होगी- शाह.

➡रांची-हेमंत सोरेन को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, अदालत ने 1 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, ED ने हेमंत सोरेन की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी , हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड पर कल आएगा फैसला, होटवार जेल जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

➡अहमदाबाद-अडानी इंटरप्राइजेज ने 9 माह के परिणामों की घोषणा की, AEL ने उभरते कोर इंफ्रा व्यवसायों ने मजबूत प्रदर्शन किया, परिचालन प्रदर्शन और विकास में महत्वपूर्ण योगदान परिलक्षित, ग्रीन एनर्जी, हवाई अड्डों और सड़कों का कुल योगदान 45%
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता-अडानी, AEL ने बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का निर्माण, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस का योगदान.

➡अहमदाबाद-अडानी इंटरप्राइजेज ने 9 माह के परिणामों की घोषणा की, AEL ने उभरते कोर इंफ्रा व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन किया, परिचालन प्रदर्शन और विकास में महत्वपूर्ण योगदान परिलक्षित, ग्रीन एनर्जी, हवाई अड्डों और सड़कों का कुल योगदान 45% , अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता-अडानी, AEL ने बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का निर्माण, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस का योगदान, अडानी एंटरप्राइजेज ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 2.3 गुना बढ़ा, सालाना प्रॉफिट 130.29% बढ़कर 1,888.4 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 6.5% बढ़कर 28,336.4 करोड़ रुपए रहा, कंपनी ने बीते साल 820 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था, पिछले फाइनेंशियल ईयर इस अवधि में 26,612.2 करोड़ था, AEL का EBITDA दिसंबर तिमाही में 98.11% बढ़ा.

➡दुबई-दुबई की सरकारी एयरलाइंस एमिरेट्स ने बड़ी घोषणा, भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी, दुबई जाने वाले भारतीय नागरिकों को बड़ी राहत दी, एयरपोर्ट पर लंबी कतारों का नहीं करना पड़ेगा सामना, bवीजा ऑन अराइवल सिंगल एंट्री के साथ 14 दिन तक वैध.
————————————————————————————
[01/02, 7:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बिना दूल्हों के सैकड़ों दुल्हनों की करा दी शादी, खुद को ही जयमाला डालती नजर आईं लड़कियां, यूपी के बलिया का वीडियो हुआ वायरल.. अब हुई FIR*

*’हम तो सामूहिक विवाह देखने गए थे।* *वहां हमको 2-3 हजार रुपए का लालच देकर दूल्हा बनाकर बैठा दिया। हमने खुद अपने गले में माला डलवाई और फोटो खिंचाया।’*

*उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक योजना’ में फर्जीवाड़े के चश्मदीद को सुनिए*

*#ऊ प्र बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां 25 जनवरी को  568 जोड़ों की शादी हुई थी। लेकिन इसमें बड़ी संख्या में दूल्हों के बिना ही दुल्हन दिखी। इसकी वीडियो सामने आने के बाद FIR हुई हैं। मुस्लिम लड़कियों के भी फेरे करा दिए गए।*

*बलिया जिले के मनियर में 25 जनवरी को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर जमकर किरकिरी हो रही है। विवाह समारोह में मौजूद महिलाओं के वर अनुपस्थिति में स्वयं ही अपने गले में वरमालाएं डालने का वीडियो वायरल होने से मामला चर्चा का विषय बना है। रामपुर, घाटमपुर, छितौनी आदि कई गांवों की ऐसी कन्याओं को बुलाया गया था जिनकी शादी, एक या दो वर्ष पहले हो चुकी है। यहां तक कि मुस्लिम कन्याओं को फेरे दिलवा दिए गए थे। हालांकि योजना से संबंधित धनराशि अभी कन्याओं के खाते में हस्तांतरित नहीं की गई है। सीडीओ ओजस्वी राज ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने गांवों में जाकर जांच भी शुरू कर दी है।*

*FIR मे कौन कौन??…*

*तीन जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम की रिपोर्ट पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुनील कुमार यादव के अलावा अपात्र मिले लाभार्थी मानिकपुर की अर्चना,रंजना यादव, सुमन चौहान, सुल्तानपुर की प्रियंका, सोनम राजभर, पूजा, संजू, रमिता के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा मनियर थाने में दर्ज करा दिया ।*

*#Ballia #UttarPradesh*
[01/02, 7:46 pm] +91 81156 50600: *भाजपा नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर महिला सहित तीन लहूलुहान,उपचार के दौरान महिला की मौत*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के खोचकी मई गांव के पास बाइक सवार को भाजपा नेता की लग्जरी गाड़ी ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर घायल हो गए हैं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है हादसे में एक महिला की हालत गंभीर थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के काक्षी पट्टी की रहने वाले राजरानी उम्र 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय छेदीलाल अपने बेटे मनीष कुमार व मनमोहन के साथ कौशांबी जनपद से वापस अपने गांव बाइक से जा रही थी जैसे ही बाइक सवार खोचकी मई मंदिर के पास पहुंचे भाजपा नेता की तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए हैं हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है बताया जाता है कि हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला की मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है जानकारी मिलते ही महिला के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं बताया जाता है कि भाजपा नेता की गाड़ी से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं वह गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में रहने वाले भाजपा के एक चर्चित नेता की है।
[01/02, 8:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *न्यायालय में चयन के लिए आवेदन आमन्त्रित*

*चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद पर चयन के लिए आवेदन आमन्त्रित*

*कौशाम्बी* जनपद न्यायालय, कौशाम्बी में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के 01 पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के 02 पद पर चयन के लिए निर्धारित योग्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों से आवेदन आमन्त्रित किये गयें हैं, जिनको संविदा के आधार पर प्रारम्भतः 02 वर्ष के लिए रखा जायेगा। उनकी सविदावधि उनके संतोषजनक कार्य प्रदर्शन के आधार पर वर्षानुवर्ष बढ़ाई जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में दिनांक 15.02.2024 की कार्यालय अवधि सायं 05ः00 बजे तक प्राप्त करा सकतें हैं। अन्तिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेंगा। विस्तृत/अधिक जानकारी, दिशा-निर्देश एवं आवेदन-पत्र के प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/02, 8:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नगर पालिका मंझनपुर ईओ अनूप रॉय का टेंडर में मनमानी की शिकायत पर शासन ने किया ट्रांसफर*

*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर नगर पालिका ईओ अनूप रॉय का शासन ने गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया है,ईओ अनूप रॉय पर टेंडर में मनमानी का आरोप लगा था,अनूप रॉय पर अपनी चहेती फर्म को बिना टेंडर के ही एक करोड़ का काम देने का आरोप लगा था,जिसकी खबर मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

जिसके बाद शासन ने ईओ मंझनपुर अनूप रॉय को बदायू जनपद के बिसौली नगर पालिका परिषद भेजा है,शासन ने तत्काल प्रभाव से ईओ अनूप रॉय को स्वतः रिलीब करते हुए स्थानांतरित स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/02, 8:23 pm] +91 96485 18828: *सीओ चायल ने ग्राम प्रधानों के साथ थाना पिपरी में की बैठक*

*चायल कौशाम्बी* ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर व्यास जी को मिले पूजा पाठ के आदेश को ध्यान में रखते हुए पिपरी थाना में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुस्लिम धर्मगुरु इमाम और तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे पुलिस ने बैठक के माध्यम से क्षेत्र की स्थितियों की जानकारी ली और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ग्राम प्रधानों से कहा गया कि किसी के अफवाहों पर न जाए यदि किसी तरह के सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा गलत प्रचार प्रसार किया जाता है तो उसकी सूचना थाने में दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। बैठक में हिंदू मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग ग्राम प्रधान थाना अध्यक्ष पुलिस चौकी इंचार्ज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*राकेश दिवाकर पत्रकार*
*अखंड भारत संदेश*
*9648518828*
[01/02, 8:36 pm] +91 99562 82731: *15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित*

*कौशाम्बी* उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए परम्परागत माटीकला के कामगार एवं माटीकला में रूचि रखने वाले 25 लाभार्थियों के चयन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गयें हैं। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा देते हुए अवगत कराया गया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन-पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष सं0-44 प्रथम तल विकास भवन, मंझनपुर से प्राप्त कर दिनांक 08 फरवरी 2024 तक कार्यालय में जमा कर सकतें हैं, निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन-पत्र पर विचार नही किया जायेंगा। 15 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त लाभार्थियों को रू0 1500 मानदेय के रूप में दिया जायेगा

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा जनपद कौशाम्बी* 9473563534
[01/02, 8:36 pm] +91 99562 82731: *भरवारी रेलवे क्रासिंग पर 01 फरवरी से नही गुजर सकेंगे भारी वाहन,स्कूल बस,पढ़े रेलवे करेगा यह काम*

*कौशाम्बी* जिले के व्यस्ततम बाजार भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग को 31 जनवरी से रेलवे बंद करने जा रहा था,मीडिया में खबर आने के बाद और स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जिसके बाद कुछ दिनो के लिए भरवारी का रेलवे क्रासिंग नही बंद करने का आश्वासन डीएम और रेलवे के अधिकारियों ने दिया था,जिसके बाद रेलवे का फाटक बुधवार को बंद नही किया जा सका।

भरवारी रेलवे क्रासिंग के बंद होने की जानकारी सबसे पहले जब स्थानीय भाजपा नेताओं को हुई तो उन्होंने डीएम सुजीत कुमार और रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता की,जिसके बाद गुरुवार को रेलवे के उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में स्टेशन अधीक्षक भरवारी डी एन सिंह ने रेलवे पुलिस को सूचित किया कि अधिकारियो के अग्रिम आदेश तक अभी भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद नही किया जाएगा।जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।

वही रेलवे के अधिकारियों के साथ नगर के संभ्रांत लोगो की एक बैठक भरवारी में हुई,बैठक में रेलवे के कई अधिकारी और इंजीनियर पहुंचे और लोगो के साथ वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि अभी फिलहाल रेलवे क्रासिंग नही बंद किया जाएगा।वही रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 01 फरवरी से भरवारी के रेलवे फाटक पर लगे हाइट गेज को नीचे कर दस फीट तक कर दिया जाएगा,जिसके बाद कल से भारी वाहनों एवम स्कूल की बसों का आवागमन बिलकुल से बंद हो जाएगा।वही अधिकारियो ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद बारिश के दौरान यहां 1× 5× 3 मीटर का अंडर पास ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।

इस दौरान वीके वर्मा, डिप्टी चीफ इंजीनियर गति शक्ति यूनिट,जे.एस तापडिया, डिप्टी चीफ इंजिनियर कन्सट्रक्शन विभाग,सहायक अभियंता अनूप पांडे,भरवारी सभासद शंकर लाल केसरवानी, विवेक गुप्ता, उपांशु केसरवानी, शिवम केसरी, हर्ष केसरवानी, रामबाबू गुप्ता उर्फ गुड्ड मुसई, रवि केसरवानी, जितेन्द्र केसरवानी, गौरव केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा जनपद कौशाम्बी* 9473563534

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.