कौशाम्बी01फरवरी24*जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक*
*जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के दियें निर्देश*
*अधिशासी अधिकारियों को नगर निकाय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा गुरुवार को उदयन सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से परिचय एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय समय से आयें तथा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्हांने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत प्रगति लाने के भी निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतां का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा किया जाय। उन्हांने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने नगर निकायों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें। उन्हांने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को कोर्ट केसों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने तथा राजस्व से सम्बन्धित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दियें। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं प्रशिक्षण कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दियें।
बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम ने बताया कि हर घर-नल से जल योजना के तहत जनपद के 626 राजस्व ग्रामों के लिए 275 पेयजल परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। कुल 244211 गृह कनेक्शन दिये जानें हैं जिसके सापेक्ष अब तक 192389 गृह कनेक्शन दिये जा चुकें है, शेष कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेंगा, जिस पर जिलाधिकारी ने 15 मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री ए0के0 सागर ने बताया कि जनपद में कुल 84 गो-आश्रय स्थल है, जिसमें 04 वृहद गो-संरक्षण केंद्र एवं 11 कान्हा गौ-आश्रय स्थल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 13817 लक्ष्य के सापेक्ष 14806 गोवंशों को विभिन्न गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जा चुका है। विशेष अभियान के तहत शासन द्वारा 1000 गोवंशों को संरक्षित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष 989 गोवंशों को संरक्षित किया जा चुका हैं।
जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अब तक की गई कार्यवाहियों/तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कार्मिकों की फीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय तथा सभी मतदान केन्द्रों का एक बार पुनः सत्यापन भी करा लिया जाय इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी आकाश सिंह प्रबुद्ध सिंह एवं श्री सौम्य मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
वाराणसी6जुलाई25*गुरुगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ प्रशासन, बच्चों की चयन प्रक्रिया में कर रहा धांधली।
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*