कौशाम्बी01जून24*तपन भरी धूप और लू में बूंद बूंद पानी को तरस रहे हजारों ग्रामीण*
*बीते दो महीने से आम जनमानस पानी की समस्या से परेशान लेकिन अधिकारी बरसात होने का कर रहे इंतजार*
*हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों की रकम खा गए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव नहीं हो सकी करवाई*
*बेनीराम कटरा कौशाम्बी* नेवादा बिकास खण्ड क्षेत्र के बरोलहा और बरियावा ग्राम पंचायत सहित दर्जनों ग्राम सभा में बूंद बूंद पानी के लिए गर्मी के दिनों में हजारों आम जनता तरस रही है दूर-दूर से पानी लाकर जनता प्यास बुझा रही है तपन भरी दुपहरी में तेज लू के बीच सैकड़ो छोटे-छोटे बच्चे बाल्टी लेकर पानी भरने हैंड पंप पर दूर दूर जाते हैं जिससे उनकी स्थिति खराब हो जाती है लेकिन पानी की व्यवस्था भी योगी सरकार में अधिकारी नहीं कर सके हैं एसी रूम में बैठकर बंद बोतल का ठंडा पानी पीकर मीटिंग और बयान बाजी तक अधिकारी पानी की समस्या का समाधान करते दिखाई पड़ रहे हैं कई बार लोगों ने अधिकारियों से पानी की समस्या का दुखड़ा रोया लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी पानी की समस्या का भी समाधान नहीं कर सके हैं
नेवादा विकासखंड क्षेत्र में पीने के पानी की स्थिति इतनी खराब है कि क्षेत्र के आधे से अधिक हैंड पंप खराब है हैंड पंप मरम्मत के नाम पर मिलने वाले बजट को रिबोर के नाम पर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर निकाल लिया है और हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो सकी जिससे पानी की समस्या बनी रह गयी बीते दो महीने से हजारों आम जनमानस पानी की समस्या से परेशान है लेकिन अधिकारी बरसात होने का इंतजार कर रहे हैं एयर कंडीशन रूम में बैठकर अधिकारी बंद बोतल का ठंडा पानी पीकर आम जनता की पानी की समस्या का समाधान करने की बयान बाजी कर रहे हैं उन्हें गांव की जनता के पानी की दिक्कत का अंदाज़ होने के बाद भी वह ठोस कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं बरसात होने का इंतजार करने वाले अधिकारी यह चाहते हैं कि बरसात हो जाए पानी का वाटर लेवल बढ़ जाए हैंड पंप की मरम्मत में किए गए भ्रष्टाचार की कलई ना खुले और उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रह जाए सरकारी खजाने से रकम भी निकल गई लेकिन पानी की समस्या नहीं दूर हो सकी है मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से भी लोगों ने की लेकिन एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी भी फर्जी तरीके से हैंडपंप मरम्मत के बाद पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर कार्यवाही नहीं कर सके हैं जिससे हैंडपंप मरम्मत की रकम में भ्रष्टाचार के मामले में इन अधिकारियों की भी हिस्सेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता हैंड पंप मरम्मत में बड़े घोटाले की यदि शासन स्तर से जांच हुई तो खंड विकास अधिकारी नेवादा सहित विभिन्न लोगों पर कठोर कार्रवाई होना तय है
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें