October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01जून*स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाकर अधिकारी बजा रहे ढपली गंदगी से बजबजा रहे गांव*

कौशाम्बी01जून*स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाकर अधिकारी बजा रहे ढपली गंदगी से बजबजा रहे गांव*

कौशाम्बी01जून*स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाकर अधिकारी बजा रहे ढपली गंदगी से बजबजा रहे गांव*

*करोड़ों रुपए वेतन बाटने के बाद ड्यूटी न करने वाले सफाई कर्मियों को बर्खास्त करना तो दूर निलंबर नोटिस की कार्रवाई भी पंचायत विभाग ने नहीं की शुरू*

*चायल विकासखंड क्षेत्र के बालीपुर टाटा गांव में चौपट सफाई व्यवस्था पर अधिकारी नहीं हुए गंभीर*

*कौशाम्बी।* मोदी सरकार का स्वच्छ भारत अभियान अधिकारियों के कमाने खाने का साधन बन गया है गांव गांव साफ सफाई तो नहीं हो सकी लेकिन साफ सफाई योजना की करोड़ो की रकम से अधिकारी मालामाल हुए हैं 8 वर्ष पूर्व मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई स्वच्छ भारत अभियान योजना अभियान की सफलता जमीनी हकीकत में नहीं दिखाई पड़ रही है जिले का कोई भी ऐसा गांव नही है जहां गन्दगी का साम्राज्य ना हो निर्माण करने के बाद से ही नालियां टूटी पड़ी है नालियों का कीचड़ गलियों में बह रहा है नालियां बजबजा रही है दुर्गंध युक्त वातावरण में ग्रामीणों को जीवन जीने पर विवश होना पड़ रहा है लगभग 800 सफाई कर्मियों की तैनाती गांव में गई है लेकिन उसके बाद भी गांव की स्थिति नहीं बदल सकी हैं गन्दगी और नारकीय परिस्थितियों में ग्रामीण जीवन जीने को विवश हैं अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंच पर बैठकर मिनरल वाटर की बोतल से ठंडा पानी पीकर लंबी डकार लेकर लंबी लंबी बातें कर डींग हांकने से पीछे नहीं हट रहे है तले भुने काजू खा कर अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का ढिढोरा पीट रहे है जबकि हकीकत में गांव गंदगी से बजबजा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान की विफलता देखने के लिए गांव चलना होगा चायल विकास खंड क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव की गलियों में गंदगी व्याप्त है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नालियां टूटी पड़ी हैं नालियों का कीचड़ सड़कों पर बह रहा है लोगों को गलियों से निकलने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है लेकिन फिर भी साफ सफाई की व्यवस्था सुधार करने में अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करना उचित नहीं समझा है सफाई कर्मचारी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं उसके बाद उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है शिकायतों के बाद भी ड्यूटी ना करने वाले सफाई कर्मियों को नोटिस देकर उन्हें निलंबित कर चौपट व्यवस्था पर जवाब भी नहीं मांगा गया है जिससे अधिकारियों के इन सफाई कर्मियों से संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता

 

Taza Khabar