[6/1, 19:59] +91 96706 43576: *नियमों को ताक में रखकर हो रही कीटनाशकों की बिक्री*
*कौशाम्बी।* फसलों में छिड़काव करने के लिये जहरीली कीटनाशक की बिक्री नियमो को ताक में रखकर खुलेआम की जा रही है।जिले में कई दुकानें है जहा फसलों को कीटों एवं रोंगो से बचाने के लिये कीटनाशक दवाइया बेची जाती है।दुकानों में स्टाक रेजिस्टर रखना खरीदने वालों को बिल अवश्य देना,कीटनाशक लेने वालों का ब्यौरा रखना साथ ही दवाओं को सामान्य ग्राहकों से दूर सुरक्षित स्थान पर रखना है।यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि कीटनाशक लेने वाले के पास उस दवा का अनुपात में फसल है भी या नही।लेकिन वास्तविकता यह है कि अब तक नियमो का पालन कराने में न तो विभाग की कोई दिलचस्पी दिखाई दी और न ही दूकानदारों की।
अगर देखा जाय तो जिले में कई ऐसे दुकानदार है जिनके पास कोई रिकॉर्ड ही नही है।कि उसने किसको कितना कीटनाशक बेचा।एक हकीकत यह भी है कि किसान ही नही कोई भी इन दुकानदारों से जहरीली कीटनाशक खरीद सकता है।लोग इसी तरह की दवा खरीद कर आत्महत्या व अन्य घटनाओ को अंजाम देते है जबकी नियमानुसार लाइसेन्सधारी दुकानदार को विभाग द्वारा जारी लाइसेन्स पर बेची जानी वाले की कीटनाशक दवा का नाम उसकी निर्माता कंपनियों तथा डिस्टिब्यूटर्स की मंजूरी अंकित कराना भी आवश्यक है।ऐसा नही है कि लाइसेन्स मिला और किसी भी कंपनी की कोई भी कीटनाशक दावा बेचना आरम्भ कर दिया।यह घोर नियमो का उलंघन है जिले मे कीटनाशक दवा की तमाम दुकानें अवैध रूप से चल रही है।जब इसके लिये ग्रेजुएट इन एग्रीकल्चरया डिप्लोमा होना अनिवार्य है।बहुत से ऐसे दुकानदार है जिनके पास यह सब कुछ नही है।
[6/1, 19:59] +91 99560 44608: *विद्युत चोरी से चल रहे थे आरओ प्लांट और हाई स्कूल*
*कौशाम्बी* विधुत प्रवर्तन दल ने 31मई को लाइन लॉस फीडर में बिजली चेकिंग का सघन अभियान चलाया जिसमें ग्राम पाइंसा में प्रवर्तन दल ने कई लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा और उनके विरुद्ध कार्यवाही की हैं प्रवर्तन दल के अनुसार शिवांग पुत्र राम भवन निवासी ग्राम मोहम्मदपुर , पाइंसा द्वारा बाईपास करके आरओ प्लांट चलाया जा रहा था जिसका भार 05 किलो वाट है वही विपिन करवरिया पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ग्राम , पाइंसा थाना पाइंसा द्वारा हनुमान प्रसाद करवरिया हाई स्कूल बाईपास करके चलाया जा रहा था जिसका भार 03 किलो वाट है वाहमोहम्मद मोबाइल वारसी निवासी कोखराज को घरेलू कनेक्शन से बाईपास करके AC चलाते हुए पाया गया इसके अलावा भी कई अन्य लोगों के विद्युत कनेक्शन की प्रवर्तन दल ने जांच की है प्रवर्तन दल द्वारा विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर 5 व्यक्तियों के खिलाफ अनियमितता दर्ज की गई जिसमें भार वृद्धि व विद्या परिवर्तन किया गया तथा प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने बताया कि 4 उपभोक्ता चेकिंग के दौरान सही पाए गए।
[6/1, 20:11] Anil: *हज पर जाने वाले यात्रियो को 02 जून को दिया जायेगा प्रशिक्षण*
*कौशाम्बी* जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता ने अवगत कराया है हज-2022 पर जाने वाले हज यात्रियों को (मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा) वैक्सीन का टीकाकरण कराया जाना है वैक्सीन टीकाकरण/प्रशिक्षण हेतु मदरसा दारूल उलूम एहसानिया मंझनपुर को केन्द्र बनाया गया है उन्होंने बताया है कि समस्त हज-2022 पर जाने वाले हज यात्रियों को वैक्सीन टीकाकरण प्रशिक्षण 02 जून 2022 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे के मध्य कराया जायेगा
[6/1, 20:11] Anil: *हक की बात जिलाधिकारी के साथ*
*कौशाम्बी* जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तगर्त 02 जून, 2022 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक हक की बात जिलाधिकारी के साथ कायर्क्रम संचालित किया जायेगा जिसमें यौन हिंसा लैगिंक असमनता घरेलू हिंसा कन्या भ्रूण हत्या कायर्स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण सुरक्षा तन्त्र, सुझावों, सहायता हेतु न्यूनतम दो घन्टे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित दिये गये सीयूजी नम्बर 9670353635 पर समय प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकतें हैं
[6/1, 20:22] +91 99191 96696: *करोड़ों की सरकारी भूमि पर थाने के सामने हो रहा बेखौफ कब्जा*
*कौशाम्बी।* अतिक्रमण हटाओ अभियान के बजाय सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कराने में जिम्मेदारों को अधिक दिलचस्पी दिखाई पड़ रही है सरकार एक तरफ सरकारी संपत्तियों के अवैध कब्जे को तहस-नहस करने के लिए बुलडोजर चलाने का निर्देश दे रही है वही योगी राज में ही मंझनपुर कोतवाली के ठीक सामने करोड़ों की सरकारी संपत्ति पर दिनदहाड़े जबरिया कब्जा हो रहा है जनपद मुख्यालय में एसडीएम तहसीलदार के साथ-साथ जिला अधिकारी भी मौजूद है लेकिन उसके बाद भी 1 सप्ताह पूर्व सरकारी संपत्ति पर शुरू हुए अवैध कब्जे पाए अधिकारी गंभीर नहीं हुए हैं सूत्रों की माने तो भू माफिया ने नगर पालिका से बड़ी सांठगांठ कर ली है और नगरपालिका की सांठगांठ के बाद सरकारी संपत्ति पर बेखौफ तरीके से कब्जा हो रहा है कई बार मामले की शिकायत योगी सरकार तक हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी भूमाफिया का अवैध कब्जा नहीं रुक सका है बताते चलें कि इसी भूमि पर समाजवादी पार्टी इस सरकार में भी भू माफिया ने कब्जा शुरू किया था लेकिन तत्कालीन अधिकारियों ने लुका छुपी के बाद शासन के दबाव में सरकारी संपत्ति पर कब्जा रोक दिया था और अवैध तरीके से किए गए निर्माण को बुलडोजर लगाकर अधिकारियों ने गिरा दिया था कई वर्षों तक कोतवाली के सामने सरकारी भूमि पर बना यह अवैध भवन खण्डहर हालात में खड़ा था लेकिन समय बदलते ही अधिकारियों से सांठगांठ करके भू माफिया ने सरकारी भूमि पर फिर से कब्जा शुरू कर दिया है और अधिकारी तमाशबीन बन कर सरकारी जमीन के कब्जे को देख रहे हैं कई बार शासन तक शिकायत हो चुकी है लेकिन अवैध कब्जा कर रहे माफिया को भरसक बचाने का प्रयास हो रहा है जनपद मुख्यालय के मुख्य स्थान पर करोड़ों कीमत की सरकारी भूमि में अवैध कब्जे के मामले में योगी सरकार ने जांच कराई तो जिम्मेदारों की मुसीबत बढ़ सकती है
[6/1, 20:22] +91 99191 96696: *3 जून को अंधावा में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन*
*कौशाम्बी।* राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिमशरीरा’ द्वारा दिनांक 03 जून दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक “आयुष आपके द्वार” के अंतर्गत ‘अंधावां’ में (शिव मंदिर के पास) नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण किया जाएगा। इस शिविर में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।चिकित्सा शिविर का उद्घाटन लाल बहादुर (पूर्व विधायक) एवं श्रीमती अनीता त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष, भाजपा, कौशाम्बी) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.बी.एम.त्रिपाठी,एम.डी. ने सम्मानित जनमानस से आग्रह है किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में आकर लाभ उठाएं
[6/1, 20:33] +91 96216 39625: *लूटपाट कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा*
*अझुवा कौशांबी।**सैनी कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपुर गड़रिया तालाब के पास बाइक सवार दो लोगों को आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दी। बाइक सवार युवकों से नगदी और मोबाइल लूट लिया गया जिस पर बाइक सवार युवकों ने हल्ला मचाया हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी बदमाश को पुलिस ने जेल नहीं भेजा है जिससे चौकी पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र के खैराई गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र रामकृपाल अपने साथी राजकुमार पुत्र धर्मपाल के साथ मंगलवार को बाइक में सवार होकर सैनी कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपुर गडरिया तालाब कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक सवार दोनों युवक रात 10:00 बजे वापस खैराई खागा वापस जा रहे थे। रास्ते में खत्री पुर के पास आधा दर्जन लोगों ने तमंचे के बल पर बाइक सवारों को रोक लिया और उनके सिर पर तमंचे के बट से प्रहार किया।
बदमाशों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की बाइक सवारों ने विरोध किया लेकिन विरोध के बाद भी मोबाइल और नकदी छीन ली गई। लूटपाट का विरोध कर रहे बाइक सवारों ने हो-हल्ला मचाया आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख बदमाश भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर एक बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया और चौकी पुलिस को सौंप दिया है। मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी बदमाश को पुलिस ने जेल नही भेजा है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि बदमाश पकड़े गए हैं जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[6/1, 20:11] +91 6392 177 313: *तमंचा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मंझी पुत्र लाल सिंह निवासी नरवर पट्टी थाना कोखराज को दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना मझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त प्रहलाद पुत्र शंकर लाल निवासी दिवर थाना मंझनपुर को एक अदद तमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अंशुमान पाल पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी तिल्हापुर थाना सराय अकिल को एक अदद तमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/1, 20:11] +91 6392 177 313: *पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त ज्ञान बाबू पुत्र स्व0 गणेश प्रसाद निवासी व थाना सराय अकिल को एक अदद पिस्टल व छः अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/1, 20:11] +91 6392 177 313: *पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार*
*24 व 25 मई को जनपद फतेहपुर के खागा में टाटा मैजिक(छोटा हाथी) पर लदा सामान तथा टाटा मैजिक समेत लूट की वारदात को दिया था अनजाम*
*कौशाम्बी* जनपद में डकैती लूट चोरी जैसी घटनाओं को पूर्णतः रोकने एवं उसके सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के व क्षेत्राधिकारी सिराथू के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र एवं एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय लूट व चोरी कारित करने वाले गिरोह के सदस्यों में से एक सदस्य की थाना मोहब्बतपुर पइन्सा के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नन्दा का पुरा मजरा थोन के पास से गिरफ्तारी की गयी गिरफ्तार किये गये अभियुक्त नन्हा यादव पुत्र श्यामलाल निवासी महन्दापुर मजरा नारा थाना मंझनपुर से पूछताछ में बताया की 24 व 25 मई 2022 को जनपद फतेहपुर के खागा में टाटा मैजिक(छोटा हाथी) पर लदा सामान तथा टाटा मैजिक समेत लूट की वारदात की थी तथा लूट के बाद टाटा मैजिक के चालक को थाना मोहब्बतपुर पइन्सा अन्तर्गत ग्राम थोन में फेक दिया था उपरोक्त लूट का सामान गिरोह के अन्य सदस्यों के पास है। ग्रुप के अन्य सदस्यों के बारे में गहन जानकारी की जा रही है तथा उनका आपराधिक इतिहास तलासा जा रहा है
[6/1, 20:27] +91 6394 823 541: *मलेरिया रोधी के रूप में मनाया जा रहा है माह “जून”*
*स्वास्थ्य विभाग मच्छरों से बचाव के लिए करेगा जागरूक आशा घर-घर जा कर कर रही है अभियान के तहत जागरूक*
*कौशाम्बी* जिले में संचारी संक्रमण की रोकथाम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अब मलेरिया व डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों के रोक करने में भी जुट गया है। इस समय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया गया है। इससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए मलेरिया रोधी माह मनाया जा रहा हैं मुख्य चिकित्साधिकारी के.सी राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जरिये एक जून से अभियान शुरू कर दिया गया हैं और 30 जून तक इसे माह मनाया जा रहा है । इसमें आमजन के लिए जागरूकता के कार्यक्रम को आयोजित किए जा रहा हैं ।
जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि मलेरिया रोधी माह में स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर मलेरिया व डेंगू से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दे रही है साथ ही अभियान में पंपलेट्स के माध्यम से रुके पानी में पैदा होने वाले एनाफिलीज मादा मच्छर के विषय मे लोंगों को बचाव व उपचार के लिये जागरूक किया जा रहा है । संचारी रोग से बचाव के लिए नगर पालिका के द्वारा भी जगह जगह साफ सफाई कराई जा रही है | उन्होंने कहा कि घर और घर के आस पास सफाई रखने जल जमाव न होने दे तभी संचारी रोगों से बचाव संभव हैं | आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर जा जाकर लोंगो को हाईजीन के बारे में जागरूक कर रहीं हैं | अभियान के दौरान साफ़-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने एवं शुद्ध जल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया हैं
जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021 में मलेरिया के 38 केस आये थे और 2022 में अभी तक .9. केस ही मिले हैं | उन्होंने बताया कि मलेरिया संक्रमण के बाद सर्दी व कंपन्न के साथ बुखार आता है, तेज सिर दर्द व बुखार के अलावा बुखार उतरते समय पसीना अधिक आता है। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों में मलेरिया बुखार की जांच निःशुल्क होती है।
क्या है स्वास्थ्य विभाग की रणनीति
कौशाम्बी जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि मलेरिया रोधी माह में आशा अपने कार्य के दौरान बुखार के मरीजो की मलेरिया की स्लाइड तैयार करेगी | इसमें आबादी का दस प्रतिशत की जाँच आवश्यकता अनुसार आशा करेगी जिसके लिए आशा को (आर.डी.टी किट) भी दे दी गयी हैं | साथ ही विभाग का फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ जागरूकता के लिए बैठक आई.सी पर विशेष जोर दिया गया हैं | उन्होंने बताया कि आशा एवं मलेरिया टीम जल जमाव वाले स्थानों चिन्हित कर उसे खाली कराने का काम भी करती हैं |
क्या है मलेरिया के लक्षण
कौशाम्बी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि सर्दी व कंपन के साथ बुखार आना सिर में तेज दर्द, बुखार उतरने के समय पसीना अधिक आता है मनुष्य के शरीर में मलेरिया मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने पर शरीर में परजीवी के प्रवेश करने के बाद 14 से 21 दिन के अंदर बुखार आता है बुखार प्रतिदिन आता है और निश्चित समय के बाद उतर जाता है। थकान ,चक्कर आना ,शारीरिक कमजोरी बढ़ जाती है
मच्छरों से बचने के लिए करें उपाय
कौशाम्बी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि रुके हुए पानी के स्थानों को मिट्टी से भर दे। गमलों, छत पर पड़े पुराने टायर, प्रयोग में न आने वाली सामग्री में पानी को एकत्र न होने दें, प्रति रविवार कूलर का पानी बदलें, कूलर के पानी में समय-समय पर मिट्टी का तेल डालते रहें ।घर के आस-पास जल एकत्रित न होने दें। सोते समय मच्छरदानी, ऑल आउट आदि का प्रयोग करें , संभव हो तो पूरी आस्तीन के कपड़े पहने जिससे शरीर के अधिक से अधिक हिस्से को ढक कर रखा जाए और मच्छरों से बचाव किया जाए।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*