September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01अक्टूबर23*कचरा मुक्त भारत अभियान चलाकर नगर पंचायत क्षेत्र की सफाई*_

कौशाम्बी01अक्टूबर23*कचरा मुक्त भारत अभियान चलाकर नगर पंचायत क्षेत्र की सफाई*_

कौशाम्बी01अक्टूबर23*कचरा मुक्त भारत अभियान चलाकर नगर पंचायत क्षेत्र की सफाई*_

_*न कचरा करेंगे न किसी को करने देंगे*__ _*नगर कर्मी*_

_*अझुवा कौशांबी* सरकार के निर्देशानुसार मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कचरा मुक्त भारत अभियान नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र में चलाया गया । 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 शाम 5 बजे तक प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है नगर पंचायत अझुवा में 154 घंटे स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है चिन्हित 36 स्थानों में विशेष अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत आज नगर पंचायत अझुवा अधिकारी कर्मचारी ,चेयर मैन,सभासदों ने हिस्सेदारी लेकर सफाई अभियान चलाया है अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया स्वच्छता मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है जिसमे अपने आसपास की साफ सफाई करना सबका नैतिक कर्तव्य है जिससे संक्रामक रोगों से बचाव हो सकता है चेयर मैन शांती देवी कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छता अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा ,कचरा मुक्त पखवाड़े के संबंध में बताया की महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी, महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत माता को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सपने को साकार करें ।इस अभियान में शीला केसरवानी,फूलचंद्र केसरवानी,हीरालाल मौर्य,फारुख हसन उर्फ अच्छू भाई,भाजपा नेता करन सिंह,सुरेश मौर्य सभासद प्रतिनिधि,रामबाबू मोदनवाल सभासद,शत्रुघ्न गुप्ता सभासद ,गिरिराज बाबू कुशवाहा नगर के सभी सभासद नगर पंचायत के कर्मी,सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।_

_*श्रम दान का फोटो छपास जनप्रतिनिधियों का सोसल मीडिया में उड़ रहा मजाक*_

_*अझुवा कौशांबी* सोसल मीडिया में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तमाम जनप्रतिनिधियों ने साफ सुथरी सड़क पर हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करने की फोटो डालकर सफाई करने की ढोंग करने वाली फोटो देख लोग तरह तरह के कमेंट कर खिल्ली उड़ा रहे हैं।_

Taza Khabar