January 8, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 6 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 6 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 6 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

[06/01, 7:34 pm] +91 99191 96696: *निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशित*

*मतदेय स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची जनसामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध*

*दावें और आपत्तिया 06 जनवरी से 06 फरवरी तक प्राप्त की जायेंगी*

*कौशांबी।* जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 04.11.2025 से 26.12.2025 तक की अवधि में बी0एल0ओ0 द्वारा गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण कार्य के सम्बन्ध में जनपद में कुल मृतक मतदाताओं की संख्या 39830, अनुपस्थित 42606, शिफ्टेड 103481, डबल 30475 एवं अन्य 3306 कुल 219698 मतदाताओं के चिन्हांकन उपरान्त उनके नामों को हटाते हुए निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06.01.2026 (मंगलवार) को जनपद स्तर पर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील) में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा, प्रत्येक पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्र) एवं मतदेय स्थलों पर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है। मतदेय स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची जनसामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेंगी।

जिलाधिकारी ने जनसामान्य को सूचित किया है कि वे आलेख्य प्रकाशन दिवस दिनांक 06.01.2026 को प्रकाशित की गयी आलेख्य मतदाता सूची का अवलोकन मतदेय स्थलों पर कर सकते हैं। दावे और आपत्तिया दिनांक 06.01.2026 (मंगलवार) से दिनांक 06.02.2026 (शुक्रवार) तक प्राप्त की जायेंगी तथा उनका निस्तारण दिनांक 27.02.2026 (शुक्रवार) तक किये जाने के लिए आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गयी हैं। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2026, 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2026 को अर्ह हो रहे हैं, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6 भरकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकतें है एवं नामावली से नाम अपमार्जित करान के लिए फार्म-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है।मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सबमिट किया जा सकता है।

[06/01, 7:34 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की सोशल सेक्टर कार्यों के प्रगति की समीक्षा*

*सभी पात्र लोगों को पेंशन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सोशल सेक्टर की बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान संस्थानों द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति के डाटा को अग्रसारित करने के अनुश्रवण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि संस्थानों से समन्वय कर दशमोत्तर छात्रवृत्ति के डाटा को समयबद्ध अग्रसारित कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने पेंशन की समीक्षा के दौरान कहा कि सर्वे कराकर छूटे हुए सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को निस्तारित करने तथा वृद्धाश्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में कराए जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय करारी एवं भरसवां के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चां की उपस्थिति और बढ़ाने तथा नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष ओ-लेवल एवं ट्रिपल सी में बच्चों को प्रशिक्षण दिलवाया जाय। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को निस्तारित कराकर पात्रों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

[06/01, 7:34 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने ग्राम केसारी का किया निरीक्षण*

*जिलाधिकारी ने बी.डी.ओ. को सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के दिए निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को विकास खण्ड कड़ा की ग्राम-केसारी का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि केसारी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे के अन्तर्गत डोर-टू-डोर सर्वे कर गरीब व आवासहीन 103 पात्र परिवारों का नाम आवास प्लस सूची में जोड़ा गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र परिवार छूटने न पाए तथा उप जिलाधिकारी से समन्वय कर आवास बनाए जाने के लिए आवश्यकतानुसार भूमि चिन्हित किया जाय।जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़ा जाय तथा ग्राम के पात्र लोगों को राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। सफाई कर्मी से नियमित रूप से ग्राम की साफ-सफाई कराई जाय। ग्राम में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाय। उन्होंने कार्य में लापरवाही/ग्राम से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी न होने पर सचिव, ग्राम पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

[06/01, 7:42 pm] +91 99560 44608: *कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु कोखराज थाना क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल गश्त*

*कोखराज कौशाम्बी* जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित करने तथा बाजार क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोखराज क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया गया। गश्त के दौरान थाना प्रभारी कोखराज एवं कोखराज पुलिस टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक आश्वासन दिया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।पैदल गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता तथा प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग की भी समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने, नियमित गश्त करने तथा कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को कानून व्यवस्था के प्रति सचेत किया है मंझनपुर क्षेत्र में भी उन्होंने व्यापारियों दुकानदारों से वार्ता की।

[06/01, 7:49 pm] +91 96486 24949: *वारण्टी अभियुक्त को महेवाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी*। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 66/04 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना पश्चिम शरीरा से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त लवलेश पुत्र श्याम निवासी घोघपुरवा थाना महेवाघाट को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

[06/01, 7:49 pm] +91 96486 24949: *चोरी के वांछित अभियुक्त को महेवाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी*। महेवाघाट थाना क्षेत्र में 28 जुलाई 2023 को मंगाली पुत्र प्रसाद निवासी ग्राम रानीपुर थाना महेवाघाट तथा दिनांक 01.08.2023 को सन्तबक्श पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम हटवा अब्बासपुर थाना महेवाघाट के घरों मे ताला तोड कर चोरो द्वारा जेवरात व सामान चोरी कर लिये है इस सूचना पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 144/23 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0स0 145/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ पूर्व में दिनांक 26.11.2023 को चोरी के जेवरात व सामान बरामद करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश मे आया अभियुक्त सुरेन्द्र रैदास पुत्र हनुमान प्रसाद घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश की जा रही थी महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.01.2026 को उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र रैदास पुत्र हनुमान प्रसाद नि0 ग्राम रायपुर थाना महेवाघाट को धाता मोड से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

[06/01, 7:54 pm] +91 99194 75893: *फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एसपी ने किया ऑनलाइन संवाद*

*कौशाम्बी* जिले में फरियादियों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा एक अभिनव एवं सराहनीय पहल की जा रही है।इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर उपस्थित फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है।इस ऑनलाइन संवाद के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है तथा प्रत्येक प्रकरण का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण नियमानुसार हो तथा फरियादियों को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

[06/01, 7:55 pm] +91 98391 01290: *जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों की प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को किया प्रदान*

*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने एन.आई.सी. सभागार में आज दिनांक 06.01.2026 को आलेख्य रूप से प्रकाशित की जाने वाली निर्वाचक नामावलियों की एक-एक प्रति जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो (भारतीय जनता पार्टी, सामाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर उपस्थित रहीं।

[06/01, 7:55 pm] +91 99194 75893: *कृषि विभाग एवं कृषि एलाइड विभागों की योजनाओं कार्यक्रमों के प्रगति की डीएम ने किया समीक्षा*

*कौशांबी* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में कृषि विभाग एवं कृषि एलाइड विभागों की योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने एफ.पी.ओ. की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक से कहा कि कार्ययोजना बनाकर एफ.पी.ओ. को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने ए-आर-कोआपरेटिव को जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने परम्परागत कृषि विकास योजना, एग्री जंक्शन, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पं0दी.द.उ. किसान समृद्धि योजना एवं पी.एम.के.एस.वाई. की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को कराए गए कार्यों का जनपद स्तरीय अधिकारियों से जॉच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पी.एम.एफ.एम.ई. योजना एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान मत्स्य अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने यू.पी. डास्प के कार्यों की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक से कहा कि कराये गए कार्यों का अध्ययन कर आख्या उपलब्ध कराई जाय। उन्हांने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से धान खरीद की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत धान खरीद सुनिश्चित किया जाय। धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखी जाय। बिचौलियों पर विशेष निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। धान के उठान में प्रगति लाई जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि वर्षा होने पर धान भीगने न पाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[06/01, 7:56 pm] +91 99194 75893: *अपहरण करने वाले का नहीं लगा सुराग बालिका हो गई बरामद*

*कौशांबी* महेवाघाट थाना क्षेत्र से 01 जनवरी 2026 को नाबालिग बालिका का अपहरण हुआ था मुकदमा दर्ज हुआ मु0अ0सं0 02/2026 धारा 137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत हुआ बालिका को पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन बालिका का अपहरण किसने किया था इस बात का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है बालिका के अपहरण किए जाने की घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे टीम गठित कर बालिका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया तलाश व बरामदगी के क्रम में थाना पर गठित टीम द्वारा बालिका को बरामदगी की गयी विधिक कार्यवाही की जा रही है बालिका का अपहरण किसने किया था उसका खुलासा थाना पुलिस नहीं कर सकी है बालिका के अपहरण किए जाने के पुलिस के इस खुलासे में झोल ही झोल है

[06/01, 7:56 pm] +91 99194 75893: *इलाहाबाद झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की एकीकृत निर्वाचक नामावली अन्तिम रूप से तैयार*

*कौशांबी* निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र आयुक्त एवं झाँसी मण्डल, झाँसी बिमल कुमार दुबे ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार इलाहाबाद झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की एकीकृत निर्वाचक नामावली अद्यावधिक रूप से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के अनुसार अन्तिम रूप से तैयार कर ली गई है। इलाहाबाद झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की एकीकृत निर्वाचक नामावलियां आज दिनांक 06.01.2026 से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं पदाभिहित स्थलों में यथाविधि अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। इन स्थानों पर एकीकृत निर्वाचक नामावलियां जनसाधारण को निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेंगी।

[06/01, 7:56 pm] +91 99194 75893: *जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का किया शुभारम्भ*

*कौशांबी* जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज दुर्गा देवी इण्टर कालेज, ओसा में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 06.01.2026 को आलेख्य रूप से प्रकाशित की गई निर्वाचक नामावलियों एवं 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहें नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6 प्राप्त करने के सम्बन्ध में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

[06/01, 8:07 pm] +91 98391 01290: *बालकों को गुलामी और अमानवीय परिस्थितियों से बचाता है शोषण के विरुद्ध अधिकार- अमित मिश्रा*

*कौशाम्बी।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय कौशाम्बी के तत्वावधान में 6 जनवरी 2026 को महंगांव इंटर कॉलेज महंगांव चायल में शोषण के विरुद्ध अधिकार, पॉश एक्ट व बाल अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बाल अधिकारों पर बात करते हुए डॉ. नरेन्द्र दिवाकर ने कहा कि आज बच्चों का जीवन पहले से कहीं अधिक हिंसा, संघर्ष और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से प्रभावित हो रहा है।बालक मानव समाज के सबसे छोटे सदस्य हैं और किसी भी देश के भविष्य हैं। बाल अधिकार प्रत्येक बच्चे (बालक एवं बालिका दोनों) को, चाहे उनकी आयु, जाति, धर्म, लिंग, आर्थिक स्थिति या जन्मस्थान कुछ भी हो, अधिकार प्राप्त हैं।बाल अधिकार किसी भी बालक के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बाल अधिकार को मुख्यतया 4 अधिकारों यथा जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, विकास का अधिकार और सहभागिता का अधिकार, में बांटकर देखा जा सकता है। ये अधिकार बच्चों को गरिमा और समान अवसरों के साथ विकसित होने का अधिकारी बनाता है साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार शोषण और उपेक्षा से भी बचाता है। बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं इसलिए उन्हें विशेष संरक्षण और सहायता का अधिकार है। भारतीय संविधान में कई ऐसे प्रावधान हैं जो जिनके बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है।

अधिवक्ता संदीप द्विवेदी ने कहा कि शोषण के विरुद्ध अधिकार से जुड़े प्रावधान भारतीय संविधान सहित कई कानूनों में दिए गए हैं। जिनमें बालकों के लिए मित्रतापूर्ण वातावरण बनाए रखने की व्यवस्था है। बच्चों के अधिकारों के हनन को रोकने के लिए भारतीय संविधान के अनु. 23 और 24 शोषण के विरूद्ध अधिकारों का प्रावधान है। बाल मजदूरी अधिनियम 1986, पॉक्सो एक्ट 2012, कारखाना अधिनियम 1948 आदि सभी बालकों के अधिकारों के संरक्षण की बात करते हैं।तहसील विधिक सहायता क्लीनिक के अध्यक्ष व तहसीलदार चायल ने कहा कि बालक बहुत संवेदनशील होते हैं इसलिए हमें उनसे मित्रतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए और उन्हें मारना, चिढ़ाना, मजदूरी करवाना, उन्हें खतरनाक कामों में लगाना, डराना-धमकाना या उनका उत्पीड़न करना अपराध की श्रेणी में आते हैं। बाल अधिकारों के हनन और बालकों के शोषण रोकने के लिए अभिभावक, शिक्षक और सामान्य जन का जागरूक होना बहुत जरूरी है। तहसील स्तर की किसी भी समस्या के लिए तहसील विधिक सहायता क्लीनिक में कार्यरत अधिकार मित्र और हमसे संपर्क कर सकते हैं।

चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमित कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं और बालकों के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए ही सरकारें कानून बनाती हैं। उनकी सार्थकता तभी होगी जब इन कानूनों के बारे में जागरूकता होगी।
जब बच्चे और महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे तो कोई भी उनका शोषण नहीं कर सकेगा। भारतीय संविधान सहित तमाम कानूनों में उल्लिखित
शोषण के विरुद्ध अधिकार किसी भी व्यक्ति (विशेष तौर से कमजोर वर्ग के लोगों को और बालकों को भी) गुलामी और अमानवीय परिस्थितियों से बचाते हैं।
पॉश एक्ट आर्थत कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 में महिलाओं को उत्पीड़न और कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाने हेतु आंतरिक और परिवाद समितियों के गठन का प्रावधान किया गया है। इस कानून के तहत यदि आरोपी के खिलाफ शिकायत प्रक्रियाधीन है तो पीड़ित को अवकाश लेने का अधिकार है जो अवकाश अन्य सभी अवकाशों के अतिरिक्त होगी।
पॉश एक्ट भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14,15 और 19 के अनुरूप महिलाओं को कार्य स्थल पर संसद की विधायी अभिव्यक्ति है जिसने महिला कार्यकर्ताओं को सुरक्षित माहौल में काम करने के लिए वातावरण प्रदान किया
कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान हेतु शपथ भी दिलाई गई शिविर में अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य मो. नसीम खां ने किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

[06/01, 8:14 pm] +91 99194 75893: *_संतान सुख व संकट निवारण का पर्व है सकट चौथ (तिलकुटा चौथ)_*

*कोखराज कौशाम्बी* माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला सकट चौथ गणेश चौथ का पर्व हिंदू धर्म में विशेष आस्था और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। इसे तिलकुटा चौथ और माघी चौथ गणेश चौथ के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत मुख्य रूप से संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और परिवार को संकटों से बचाने के लिए माताओं द्वारा किया जाता है। यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ कृष्ण चतुर्थी के दिन माता पार्वती ने भगवान गणेश को पृथ्वी पर भेजा था, ताकि वे अपने भक्तों के कष्टों का निवारण कर सकें। तभी से इस तिथि को सकट चौथ के रूप में मनाया जाने लगा।

*_सकट चौथ की पौराणिक मान्यताएं_*

एक कथा के अनुसार, देवताओं और असुरों के बीच हुए युद्ध में असुरों के अत्याचार से पृथ्वी पर हाहाकार मच गया था। तब देवताओं की प्रार्थना पर भगवान गणेश ने अवतार लेकर असुरों का संहार किया और संसार को संकट से मुक्त कराया। इसी कारण इस दिन को सकट चौथ कहा गया।वहीं दूसरी कथा के अनुसार, एक निर्धन ब्राह्मण की संतान गंभीर रोग से पीड़ित थी। ब्राह्मणी ने विधि-विधान से सकट चौथ का व्रत किया, जिससे भगवान गणेश प्रसन्न हुए और बालक को जीवनदान मिला। तभी से यह व्रत संतान सुख प्रदान करने वाला माना गया।

*_सकट चौथ की पूजा विधि_*

इस दिन महिलाएं प्रातः स्नान कर व्रत का संकल्प लेती हैं। दिनभर निर्जला या फलाहार व्रत रखा जाता है। शाम के समय चंद्रमा उदय से पूर्व भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाती है।पूजन में तिल, गुड़, लड्डू, मोदक, दूर्वा, फूल, धूप और दीप अर्पित किए जाते हैं। भगवान गणेश को तिल से बने व्यंजन विशेष रूप से प्रिय माने जाते हैं। चंद्रमा के दर्शन कर अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्र दर्शन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

_*धार्मिक व सामाजिक महत्व*_

सकट चौथ का पर्व ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। महिलाएं सामूहिक रूप से कथा सुनती हैं और गणेश भक्ति में लीन रहती हैं। यह पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मां की ममता, आस्था और विश्वास का जीवंत उदाहरण है।धार्मिक मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा और भक्ति से भगवान गणेश हर संकट को दूर करते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनाए रखते हैं।

Taza Khabar