कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के बरई सुलेम में पौधशाला, रेंज-चायल में प्रभागीय वनाधिकारी उपप्रभागीय वनाधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों के संरक्षण में अग्रिम मृदाकार्य ,वृक्षारोपण ,नर्सरी प्रबंधन ,सुरक्षा व सिंचाई व्यवस्था ,जलीय जीव सुरक्षा एवं हितधारकों की सहभागिता,वन प्राथमिकी एच 2 केस से संबंधित संवेदीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ और आवश्यक दिशानिर्देश दिया इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला व उपप्रभागीय वनाधिकारी गोविंद प्रसाद व क्षेत्रीय वन अधिकारी चायल रमेश कुमार सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मंझनपुर राज कैथवाल व क्षेत्रीय वन अधिकारी सिराथू निखिलेश चौरसिया व हल्का क्षेत्र वन विभाग एस आई अमित कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे

More Stories
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 04 अंतरराज्यीय शातिर कार चोर गिरफ्तार किए गए।