कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक*
*सभी आर.आर.सी़. सेन्टर की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ0 अमित पाल ने उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन फेज-02 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त के हस्तान्तरण की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष शौचालय निर्माण में और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी (पं0) सरसवा का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए सभी सहायक विकास अधिकारियों (पं0) को व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से जनपद में स्थापित आर.आर.सी़. सेन्टर की क्रियाशीलता की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सहायक विकास अधिकारियों (पं0) से कहा कि आर.आर.सी़. सेन्टर की क्रियाशीलता सुनिश्चित कर लिया जाए। आगामी माह में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा आर.आर.सी़. सेन्टर की क्रियाशीलता की सत्यापन कराई जाएगी, आर.आर.सी़. सेन्टर क्रियाशील न पाए जाने पर संबंधित सहायक विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान शेष 03 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने एवं सभी सामुदायिक शौचालयों को संचालित रखने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालयों में तैनात केयर टेकर का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोबर्धन योजना के अन्तर्गत ग्राम बिदांव एवं टेंवा में निर्मित बायोगैस प्लॉन्ट यूनिट की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित ए.डी.ओ.(पं0) को प्लान्ट का संचालन सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

More Stories
Devanhalli Karnatak 4December 25*The long and determined people’s struggle has finally prevailed
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
नॉएडा 4दिसम्बर 25*अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड! 12 करोड़ की ठगी का खुलासा