January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २५ दिसंबर २५ * *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

कौशाम्बी 23दिसम्बर 27*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 23दिसम्बर 27*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

[23/12, 7:32 pm] +91 98391 01290: *डीपीआरओ कार्यालय में बैठा सफाई कर्मी कर रहा लाखों रुपया महीना की वसूली*

*कौशाम्बी।* गांव में साफ सफाई के लिए जिस सफाई कर्मी की तैनाती के बाद सरकार उसे साल में लाखों रुपए का वेतन दे रही है उस सफाई कर्मी को सफाई की जिम्मेदारी से हटा करके डीपीआरओ कार्यालय में कुर्सी पर बैठा दिया गया है जिससे सफाई कर्मी के हौसले बुलंद हो गए हैं गांव की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है स्वच्छ भारत अभियान का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है और वह सफाई कर्मी अपने को राजा महाराजा समझने लगा है जिस काम के लिए सफाई करने को विकास भवन में जिम्मेदारी दी गई है उस कम से पूरे दिन लोगों का शोषण करता है और लोगों को शोषित करके उनसे धन की वसूली कर रहा है सब कुछ अफसर के सामने हो रहा है लेकिन अफसर सफाई कर्मी की वसूली को नहीं बंद कर सके जिससे अफसर के भी करनामें पर सवाल खड़े हैं मामला जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में बीमार हुए कर्मचारियों के मेडिकल बिल पास करने से जुड़ा है मेडिकल बिल पास करने के नाम पर सफाई कर्मी सीएमओ साहब को पैसा देने के लिए यह सफाई कर्मी वसूली करता है सवाल उठता है की सफाई कर्मी से सीएमओ साहब पैसा लेते हैं कि नहीं लेते हैं यह तो जांच का विषय है लेकिन पूरे दिन मेडिकल बिल के नाम पर यह वसूली कर रह है मेडिकल बिल भुगतान के लिए विभाग में बजट नहीं है इस बात का हवाला दे करके बीमार कर्मचारियों से यह सफाई कर्मी फिर वसूली करता है कि लखनऊ जाना है बजट स्वीकृत कराना है बजट विभाग को मिलेगा तो मेडिकल बिल का भुगतान हो जाएगा मजबूर बीमार कर्मचारी मेडिकल बिल भुगतान की लालच में इसे फिर दस पांच हजार रुपए की रकम दे देते हैं जिसकी आड़ में लाखों की वसूली यह कर रहा है सवाल उठता है कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में अफसर के नाक के नीचे पूरे दिन वसूली करने के बाद दोषी पर डीपीआरओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं आखिर साहब और सफाई कर्मी का यह रिश्ता क्या कहलाता है यह जांच का विषय है और साहब के साथ-साथ सफाई कर्मी की अकूत संपत्ति की जांच की गई तो बड़े खुलासे होंगे चर्चाओं पर जाए तो सफाई कर्मियों का मेडिकल का बिल पास करने में प्रेमचंद वसूली कर रहा है किसी से 10000 तो किसी से 20000 की वसूली खुले आम डीपीआरओ कार्यालय में हो रही है और अफसर अंजान बने टहल रहे हैं मेडिकल बिल पास होने के बाद उसके बजट मंजूर होने के नाम पर लखनऊ जाने के खर्चे के नाम पर फिर मोटी रकम की वसूली होती है

[23/12, 7:43 pm] +91 78970 30104: *कौशांबी…जहां कानून किताबों में ज़िंदा है, लेकिन ज़मीन पर दम तोड़ता दिखाई दे रहा है।*

*यह कोई आम लाल बजरी नहीं DM साहब…*
यह है कौशांबी की वो लाल बजरी, जिसके सामने
*NGT के नियम, प्रशासनिक आदेश और पर्यावरण कानून घुटने टेकते नज़र आ रहे हैं।*

वायरल हो रहा यह वीडियो
सरायअकिल थाना क्षेत्र के नंदाकापूरा घाट का बताया जा रहा है,

जहां घने अंधेरे की आड़ में यमुना नदी का सीना छलनी किया जा रहा है।
रात के सन्नाटे में भारी मशीनें बेखौफ चलती हैं, बालू निकाली जाती है,
और पर्यावरण को खुलेआम लूटा जाता है।
सवाल यह है कि —
*जब NGT ने साफ़ तौर पर अवैध खनन पर रोक लगाई है,*

*तो फिर यह खेल किसकी शह पर चल रहा है?*
*क्या थाना क्षेत्र की पुलिस को इसकी भनक नहीं?*
*क्या खनन विभाग और प्रशासन अंधेरे में है?*

या फिर सब कुछ जानते हुए भी
आंखें मूंद ली गई हैं? यमुना केवल एक नदी नहीं, लाखों लोगों की जीवनरेखा है।
लेकिन कुछ लाल बजरी के सौदागरों के लिए यह सिर्फ़ मुनाफे की खान बनकर रह गई है।

*अब देखना यह है कि—यह वायरल वीडियो प्रशासन की नींद तोड़ पाता है या नहीं? या फिर यमुना का यह ज़ख्म
हर रात और गहरा होता चला जाएगा।*

*प्रशासन से मांग है —तत्काल जांच हो,दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो,और यमुना को लूटने वालों पर कानून का डंडा चले।*

क्योंकि अगर अब भी चुप्पी रही,
तो आने वाली पीढ़ियां
हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी।

[23/12, 7:45 pm] +91 99194 75893: **व्यापार मंडल तिल्हापुर मोड ने जलाया अलाव*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* दिन प्रतिदिन कड़ाके की ठंड बढ़ रही है गरीब कमजोर ठंड से कांप रहे हैं प्रशासनिक व्यवस्था पर्याप्त नहीं है बढ़ते ठंड के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने क्षेत्र में अलाव जलाकर गरीब कमजोर असहाय लोगों को ठंड से राहत देने का प्रयास किया है व्यापार मंडल तिल्हापुर मोड़ के पदाधिकारीयों ने ठंड और गलन को देखते हुए मार्केट में अलाव की व्यवस्था करके जलवाया गया आने-जाने वाले लोगों को राहत मिल सके व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुभाष केसरवानी अध्यक्ष, मदन कुमार केसरवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,दीपक केसरवानी, मनीष केसरवानी ,छोटू केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, ऋषभ पटेल, ओम प्रकाश सोनी,आशुतोष केसरवानी आदि लोगों के सहयोग से बाजार क्षेत्र में अलाव जलाए गए हैं जिसकी लोगों ने खुले मन से सराहना किया है

[23/12, 8:12 pm] +91 99194 75893: *पोषाहार का राशन लेने गई महिला के साथ आंगनवाड़ी ने किया गाली गलौज*

*कौशांबी* सिराथू विकासखंड क्षेत्र के तेजवापुर केनी नारा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी संचालिका के पास 22 दिसंबर को गांव की महिला नीलम पोषाहार का राशन लेने गई थी लेकिन आंगनबाड़ी ने महिला के बच्चों का पोषाहार नहीं दिया है जब महिला ने इस बात पर सवाल जवाब किया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और उसके भाई ने महिला के साथ गाली गलौज किया और महिला को घर के अंदर खींचने का प्रयास किया गया जान बचाकर महिला घटनास्थल से भाग आई है और मामले की सूचना चौकी पुलिस को दिया है आंगनबाड़ी केदो में पोषाहार की कालाबाजारी चरम पर फल फूल रहा है जिसके चलते आंगनबाड़ी से महिला और बच्चों को पोषाहार नहीं मिल पाता है यह योजना पूरी तरह से कमाई का साधन बनकर रह गई है पात्र योजना से दूर दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन उसके बाद सीडीपीओ और सुपरवाइजर आंगनबाड़ी के पोषाहार की कालाबाजारी को रोकने का प्रयास नहीं करते हैं बल्कि कालाबाजारी करने वाली आंगनबाड़ी से हिस्सा वसूली करके अपनी जुबान बंद कर लेते हैं जिससे पूरे जिले में योजना चौपट है

[23/12, 8:21 pm] +91 72030 25344: *कड़ाके की ठंड के बीच राहत जीटी रोड पर राजस्व टीम ने जलवाए अलाव*

*कड़ा कौशाम्बी* क्षेत्र में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप चरम पर है गिरते तापमान और हाड़ कंपाने वाली ठंड से आम जनमानस बेहाल है इस भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने राहत कार्यों में तेजी ला दी है एसडीएम सिराथू के निर्देश पर सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलमीपुर गनपा में जीटी रोड की सर्विस लेन पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है ठंड के बढ़ते सितम को देखते हुए एसडीएम ने राजस्व कर्मियों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे इसी क्रम में हल्का लेखपाल अमन सिंह ने गुलमीपुर गनपा सर्विस रोड पर भारी मात्रा में लकड़ी भेजी जीटी रोड पर वाहनों के दबाव और यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए यह स्थान बेहद महत्वपूर्ण था जहाँ अब अलाव जलने से लोग ठंड से बच पा रहे हैं सर्विस रोड पर अलाव जलने से लंबी दूरी के मुसाफिरों और क्षेत्रीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली है स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की यह पहल सराहनीय है क्योंकि खुले स्थान पर ठंड का असर सबसे अधिक होता है लेखपाल अमन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए निरंतर निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी अलाव की संख्या बढ़ाई जाएगी।

[23/12, 10:13 pm] +91 96216 39625: *कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का जनपदीय अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण*

*कौशांबी।**जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का 23.12.2025 को निरीक्षण जनपदीय अधिकारियों के साथ महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुये कराया गया निरीक्षण में निम्न स्थिति पाई गयी।

1.के०जी०बी०वी० कडा में नामांकित 100 के सापेक्ष 80 बालिकायें उपस्थित थीं तथा किचेन की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाई गयी, ग्राउण्ड में समतलीकरण नही पाया गया। आवासीय व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था सही पाई गयी।

2.के०जी०बी०वि० म्योहर में 100 के सापेक्ष 94 उपस्थित थीं सीवर टैंक ओवर फ्लो पाया गया आवासीय व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था सही पाई गयी।

3.के०जी०बी०वी० मूरतगंज में नामांकित 100 के सापेक्ष 63 बालिकायें उपस्थित थीं, पानी कैम्पस में फैलता पाया गया, गद्दा रजाई तकिया पुराने पाये गये, जनरेटर, इनवर्टर खराब पाया गया।

4.के०जी०बी०वी० सरसवां में नामांकित 100 के सापेक्ष 75 बालिकायें उपस्थित पाई गयीं भवन के अंदर की दीवारों में कई जगह प्लास्टर निकला हुआ पाया गया। शिक्षिकाओं के द्वारा शिक्षक डायरी नही भरी पाई गयी।

5.के०जी०बी०वी० सिराथू में नामांकित 150 के सापेक्ष 135 बालिकाये उपस्थित पाई गयीं। बालिकाओं के परीक्षा सम्बन्धी परिणाम सम्बन्धित अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नही पाया गया। खिडकियों में कांच टूटे पाये गये। शौचालयों में गंदगी पाई गयी कमरों और बरामदों में स्वच्छता नही पाई गयी।

6.के०जी०बी०वी० मंझनपुर में नामांकित 110 के सापेक्ष 99 बालिकाये उपस्थित पाई गयीं। बालिकाओं में शैक्षिक स्तर संतोषजनक नही पाया गया, आवश्यक फोन नं०/ टोल फ्री नम्बर का अंकन नही पाया गया बालिका छात्रावास में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नही पाई गयी।

7.के०जी०बी०वी० चायल में नामांकित 100 के सापेक्ष 58 बालिकायें उपस्थित पाई गयीं। तथा विद्यालय में ड्रॉप बाक्स नही पाया गया।

8.के०जी०बी०वी० नेवादा में नामांकित 100 के सापेक्ष 89 बालिकाये उपस्थित पाई गयीं तथा दैनिक दिनचर्या के सापेक्ष बालिकाओं के क्रियाकलाप नही पाये गये।

के०जी०बी०वी० में पाई गयी कमियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर कराना सुनिश्चित करें।

[23/12, 10:16 pm] +91 63921 77313: *रोजगार मेले का 24 दिसम्बर को आयोजन विकास भवन में*

*कौशांबी* जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में वर्द्धमान यार्नज एण्ड थ्रैण्डज, लिमिटेड लुधियाना, पंजाब के माध्यम से दिनांक-24 दिसम्बर 2025 को जिला सेवायोजन कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-60 के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले मे् हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई0टी0आई0, कौशल प्रशिक्षण प्राप्त महिला एवं पुरूष 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते है।

[23/12, 10:16 pm] +91 63921 77313: *गुमशुदा बालिका को सराय अकिल पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया*

*कौशांबी:* जिले में दिनांक 23/12/2025 को समय लगभग 14:30 बजे सीयूजी के माध्यम से थाना सराय अकिल पर सूचना प्राप्त हुई कि कामता प्रसाद पुत्र रामप्रताप, निवासी हररायपुर थाना सराय अकिल की लगभग 13 वर्षीय पुत्री, जो मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, सुबह लगभग 11:00 बजे घर से कहीं चली गई है तथा काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा तत्काल टीम का गठन कर बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश प्रारंभ की गई । तलाश के दौरान समय लगभग 16:00 बजे ग्राम पतरिया के पास सड़क किनारे एक बालिका को अकेले जाते हुए देखा गया। बालिका से नाम-पता पूछने पर वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी, जिस पर उसे सुरक्षित थाने लाया गया।थाने पर बालिका के परिजनों को बुलाकर दिखाया गया, जिन्होंने बालिका की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की। तत्पश्चात बालिका को पूर्णतः सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

[23/12, 10:16 pm] +91 63921 77313: *कोहरा के चलते 3 दिन बंद रहेंगे विद्यालय*

*कौशांबी* अधिक ठंड पड़ने शीतलहर और कोहरा के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों आईसीएससी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की है जिलाधिकारी के निर्देश में तीन दिन तक विद्यालय बंद करने की घोषणा हुई है शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षा मित्र परिचारक अनुदेशक छुट्टी के समय भी विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्य करेंगे

[23/12, 10:53 pm] +91 99562 82731: *नाबालिग से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त 02 वर्ष कठोर कारावास व 5,000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र में 04 जनवरी 2017 को एक नाबालिग बालिका के साथ अभियुक्त अनूप कुमार सोनी द्वारा छेड़खानी किया गया है थाना पर मु0अ0सं0 317/17 धारा 354क भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ जिससे सम्बन्धित अभियुक्त अनूप कुमार सोनी पुत्र दुर्गा प्रसाद सोनी निवासी ग्राम पेरई थाना पिपरी को दिनांक 23.12.2025 को न्यायालय स्पे0 जज एससी एसटी एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा अभियुक्त को 02 वर्ष कठोर कारावास तथा 5,000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया ।

[23/12, 10:53 pm] +91 99562 82731: *अपहरण के वांछित अभियुक्त को महेवाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र में 21 दिसम्बर को एक नाबालिग बालिका का अपहरण हो गया थाना महेवाघाट पर मु0अ0सं0 171/25 धारा 137(2)/87/61(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत हुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.12.2025 को 20 घण्टे के अन्दर अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश सोनकर की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश सोनकर नि0 ग्राम कुरामुरीदन थाना सैनी को घोघपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है।

 

Taza Khabar