कौशाम्बी 23दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने उदयन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत, नगर निकाय, वन विभाग, खनन एवं मण्डी विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को और प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वाणिज्यकर में राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर उपायुक्त वाणिज्यकर को चेतावनी जारी करने तथा खनन विभाग में राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर जिला खनन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सीएम डैशबार्ड (राजस्व) पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को अपने इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए ए-श्रेणी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय इंडीकेटर्स में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्हांने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान राजस्व वादों के निस्तारण विशेषकर धारा 34, धारा 24 व धारा 67 आदि में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारां को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आर.सी. वसूली की समीक्षा के दौरान सभी तहसीलदारां को 25 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर एवं नायब तहसीलदारां के साथ प्रतिदिन बैठक कर आर.सी. वूसली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर रजिस्ट्रार कानून-गो चायल को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि ठीक प्रकार से कार्य करने वाले कार्मिको के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाय। उन्होंने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर एवं प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*