कौशाम्बी 23अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[23/08, 5:34 pm] +91 89577 51550: *थाना पिपरी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा इजरा वाद सं0 41/2024 धारा 128 सीआरपीसी मय वारन्ट व वसूली अधिपत्र सीमा देवी वनाम राजेश कुमार थाना सरायअकिल न्यायलय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद कौशाम्बी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र स्व0 नन्देलाल निवासी ग्राम नूरपुर हाजीपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है ।
[23/08, 5:34 pm] +91 89577 51550: *थाना सैनी पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 314/19 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम थाना सैनी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त राम करन सरोज पुत्र भुल्लन निवासी वार्ड नं0 01 कस्बा सिराथू थाना सैनी तथा मु0अ0सं0 88/14 धारा 323/504 भादवि थाना सैनी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त संदीप कुमार जायसवाल पुत्र सम्पत निवासी मधवामई थाना सैनी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है ।
[23/08, 6:04 pm] +91 72030 25344: *समाधान थाना दिवस पर समस्त थानों पर जनशिकायतो को सुना गया*
*कौशांबी* थाना समाधान दिवस 23 अगस्त के अवसर पर राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कड़ाधाम में जनशिकायतों को सुनकर प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण किया जाये, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना ना पड़ें व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सकें । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जनशिकायतों को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराया गया । जनपद में कुल 49 ( 40 भूमि विवाद व 09 अन्य विवाद पुलिस ) प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 06 ( 03 भूमि विवाद व 03 अन्य विवाद पुलिस ) का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों का गठन कर मौके पर रवाना किया गया ।
[23/08, 6:35 pm] +91 98391 01290: *20 साल पुराने मुकदमे के 04 वारण्टी अभियुक्त को कड़ा धाम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 158/05 थाना सैनी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त राजू पटेल पुत्र सुकुरू वा अर्जुन पुत्र विजय पटेल वा ननकऊवा पंडित उर्फ शिवकुमार शुक्ला पुत्र श्री नारायण वा रामसखी पत्नी अमर सिंह पटेल निवासीगण तिवारी का पुरवा ताज मल्लाहन थाना कडाधाम को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है ।
[23/08, 6:36 pm] +91 98391 01290: *02 वारण्टी अभियुक्त को थाना मोहब्बतपुर पंइसा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मोहब्बत पुर पइन्सा पुलिस टीम द्वारा वाद मु0नं0 147/2014 मु0अ0सं0- 157/2014 धारा 325/323/504/506 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त कल्लू पुत्र सुकरू नि0 जवई पड़री थाना मो0पुर पइन्सा वा कल्लू पुत्र गंगा नि0 जवई पड़री थाना मोहब्बत पुर पइन्सा को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है ।
[23/08, 6:41 pm] +91 99562 82731: *स्प्रिट बनी युवक के लिये जानलेवा बाल बाल बचा युवक*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना के लोधउर चौकी अन्तर्गत रसूलपुर ब्यूर गांव में खुलेआम स्प्रिट बिक रही जिसे पीकर लोग बर्बाद हो रहे हैं स्प्रिट विक्रय पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है औधन गांव का बृजेश नामक एक ब्यक्ति लगभग दो सप्ताह पहले स्प्रिट पीकर आते समय रास्ते मे गिर गया था परिजनो ने बिना देर लगाये तिल्हापुर मोड़ के एक निजी अस्पताल मे ले गये थे जहां ईलाज होने से युवक की जान बची लोगों के हो हल्ला मे ग्रामीणों ने बताया कि रसूलपुर ब्यूर गांव स्प्रिट पीने गया था जो घर आते समय रास्ते मे हालत गम्भीर हो गई और गिर गया था किसी तरह परिजनो को जानकारी होने पर एक निजी अस्पताल मे भर्ती किया गया जिससे वह बाल बाल बचा
[23/08, 6:41 pm] +91 99562 82731: *बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत*
*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अकिल में 18 अगस्त को राजा तालाब के पास सड़क किनारे जा रहे हरिश्चंद्र केशरवानी उम्र 65 वर्ष को तेज रफ्तार बाइक सवार एक शिक्षक ने जोरदार टक्कर मार दी है बाइक की टक्कर लगते ही हरिश्चंद्र केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए घायल वृद्ध को इलाज के लिए परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हरिश्चंद्र को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया है जहां इलाज के दौरान उनकी शनिवार सुबह मौत हो गई है दुर्घटना के बाद बाइक सवार शिक्षक बाइक समेत फरार हो गया था बताया जाता है कि नंदोली गांव का रहने वाला यह शिक्षक है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने हरिश्चंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें