कौशाम्बी 22फ़रवरी *केशव को स्टूल मंत्री कह कर जमकर गरजे अखिलेश यादव
स्टूल वाले उपमुख्यमंत्री और चिलम वाले बाबा को हराने की मतदाताओं से अपील कर गए अखिलेश यादव
टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी सिराथू विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में सभा कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि भाजपा के जितने बड़े नेता हैं वह उतना बड़ा झूठ बोलते हैं प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज है। चुनाव प्रचार को धार देने कौशाम्बी में स्टार प्रचारकों की आवाजाही है। यहां पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कौशाम्बी पहुँचे। कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा के सायरा में प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर संबोधित किए वहीं पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला और केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल मंत्री के नाम से भी गरजे उन्होंने कहा कि चिलम वाले बाबा को हराना है स्टूल वाले मंत्री को भी सिराथू से हराना है सपा की सरकार बनने पर सभी वादे पूरा करने की बात उन्होंने कही कार्यक्रम को पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज पूर्व विधायक आसिफ जाफरी पूर्व चेयरमैन कैलाश केसरवानी प्रत्याशी पल्लवी पटेल सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।