December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*जल-जीवन मिशन के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के डीएम ने दिए निर्देश*

कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*जल-जीवन मिशन के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के डीएम ने दिए निर्देश*

कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*जल-जीवन मिशन के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के डीएम ने दिए निर्देश*

*जिलाधिकारी ने की सिंचाई, जल निगम एवं नलकूप विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा*

*मानक के अनुरूप सिल्ट सफाई का कार्य समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को एन.आई.सी. सभागार में सिंचाई, जल निगम एवं नलकूप विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सहायक अभियंता, सिंचाई से नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप सिल्ट सफाई का कार्य समय से सुनिश्चित कराई जाय। सिल्ट सफाई का कार्य गम्भीरता से लिया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सिल्ट सफाई कार्य का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई एवं सहायक अभियंता, सिंचाई खण्ड फतेहपुर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, नलकूप को यान्त्रिक दोष के कारण खराब नलकूपों को एक सप्ताह के अन्दर एवं विद्युत के कारण खराब नलकूपों को आगामी 03 दिन के अन्दर ठीक कराकर क्रियाशील कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में स्थित कोई भी नलकूप खराब होता है तो उसे तत्काल ठीक कराकर क्रियाशील कराया जाय, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए परेशान न होना पड़े।बैठक में अधिशासी अभियंता, नलकूप ने बताया कि 12 नलकूपों को ऊर्जाकृत किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए फर्मों को ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य, कनेक्शन एवं पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को मानक के अनुरूप ठीक कराने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांने अधिशासी अभियंता, जल निगम से कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले/लापरवाह फर्मों के विरूद्ध जुर्माना आदि कार्यवाही किया जाय।बैठक में अधिशासी अभियंता,जल निगम ने कहा कि जिन परियाजनाओं में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, उन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराकर शीघ्र ही पेय जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जायेंगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Taza Khabar