July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 19अप्रैल25  ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*

कौशाम्बी 19अप्रैल25  ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*

कौशाम्बी 19अप्रैल25  ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*

*हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आई ट्राई साइकिल उतारने ट्रक*

*कौशाम्बी* दिव्यांग जनों को दिए जाने वाले ट्राई साइकिल को लेकर उसे कौशांबी में उतारने आई ट्रक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गयी जिससे ट्रक में आग लग गई और तेज लपट के साथ ट्रक जलकर खाक हो गयी ट्रक में रक्खी ट्राई साइकिल भी जल गई अचानक ट्रक में लगी आग के चलते ड्राइवर खलासी ने कूद कर जान बचाई लेकिन तब तक ड्राइवर खलासी दोनों झुलस गए थे जिनमें खलासी की हालत गंभीर बताई जाती है ट्रक में आग लगी देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हो हल्ला मचाया घटना स्थल पर भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ट्रक और उसमें रक्खी ट्राई साइकिल जलकर खाक हो गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल खलासी और चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजीत यादव पुत्र पृथ्वी पाल यादव ट्रक चालक है और अपने साथ खलासी ऋतिक धुरिया पुत्र देवी प्रसाद धुरिया निवासी थाना फ़तनपुर जनपद प्रतापगढ़ को लेकर ट्रक में ट्राई साइकिल उतारने कौशांबी जनपद आए थे जैसे ही ट्रक चालक जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा वृद्ध आश्रम के पास पहुंचे ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार को देख नहीं सके और ट्रक में रखी ट्राई साइकिल हाई वोल्टेज तार में छू गई जिससे ट्रक में करंट उतर आया और आग लग गई इस अग्नि कांड में तेज लपट के साथ ट्रक और उसमें रखी ट्राई साइकिल जलने लगी घटना दिल दहला देने वाली थी दुर्घटना मैं चालाक और खलासी भी झुलस गए हैं घायल खलासी और चालक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां खलासी की हालत गंभीर बताई जाती है घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और बचाव एवं राहत कार्य में लगी है मौके पर आधा घंटा बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने जलती ट्रक में पानी डालकर आग पर काबू पाया है *

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.