January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 18दिसम्बर 25*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं इंडीकेटर्स की प्रगति एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा*

कौशाम्बी 18दिसम्बर 25*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं इंडीकेटर्स की प्रगति एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा*

कौशाम्बी 18दिसम्बर 25*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं इंडीकेटर्स की प्रगति एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आभा आई.डी. सहित कई इंडीकेटर्स प्रदेश में बेहतर रैंक प्राप्त करने/प्रगति अच्छी पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रभावी अनुश्रवण न पाए जाने पर उपायुक्त श्रम रोजगार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता उ.प्र. पुलिस आवास निगम, वाराणसी के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा अग्निशमन केन्द्र को हैण्डओवर न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबन्धक दुग्ध विकास, प्रयागराज को जनपद कौशाम्बी में तीन दिवस निर्धारित कर कार्यों को सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता, सिडको को बस अड्डा, परसरा का शेष कार्य पूर्ण कराकर शीघ्र हैण्डओवर करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओ से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन परियोजनाओं को शीघ्र हैण्डओवर कर दिया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समबद्धता अवश्य सुनिश्चित किया जाय। निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति भी सुनिश्चित किया जाय।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Taza Khabar