November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*

कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*

कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*

*रास्ते मे भरे पानी निकालने का अभी तक नही हो सका इन्तजाम ग्रामीणों में ईओ के खिलाफ आक्रोश*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र सिराथू तहसील के नगर पालिका परिषद भरवारी के नौडिया ग्राम वार्ड नम्बर 10 मंगल पांडेय, में लगभग 200 सौ घरों के ग्रामीणों को आने जाने वाले रास्ते मे महीनों से पानी भरा हुआ है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर ईओ तक से की गई लेकिन पानी निकालने के लिए न नाली निर्माण कराया गया न ही पीड़ित ग्रामीणों के लिए रास्ता निर्माण कराया गया जिससे ग्रामीणों में ईओ के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है अधिकारियों ने कहा कि यह हमारे बस में नही है न ही इसका कोई बजट मिलता है जिसको जहाँ जाना है जाए ग्रामीणों का कहना हैं कि ईओ के द्वारा कहा जाता है कि मरो जिओ हमसे कोई मतलब नहीं है सफाई का दम्भ भरने वाले ईओ व नगर पालिका की सच्चाई यह हैं कि इस गन्दगी भरे रास्ते से हो कर गुज़रने को ग्रामीण मजबूर है वही करोड़ों रुपये सफाई के नाम पर हजम करने वाले केवल कागज में सफाई करते है जमीन में तो कुछ और ही दिखाई देता है नंगा सुरेमन पाल,ईश्वर दीन साहू ,राजू पांडेय,हरिओम पांडेय,रमा शंकर ,अरविंद आरा,कृष्ण मोहन पांडेय,आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी मामले को संज्ञान लेकर ग्रामीणों की समस्या का निदान कराए।

Taza Khabar