कौशाम्बी 12/112025*दोनो आंख की सूर बृद्ध चंदा देवी ने कराया रामचरित मानस का पाठ*
*नेवादा कौशाम्बी* इस समय के कार्यकाल मे लोग भक्ति भाव से बिमुख होते जा रहे हैं लोगों के बीच से भक्ति भाव का आभाव होता जा रहा है लेकिन दोनो आंख की सूर बृद्ध चंदा देवी ने भक्ति मे श्रद्धा रखते हुये कहीं शिव मंदिर मे तो कहीं अपने आवास पर रामचरित मानस रामायण पाठ का आयोजन कर अपने को प्रभू श्रीराम के चरणों मे समर्पित करते हुये कृतार्थ बना रही है
नेवादा ब्लॉक के औधन गांव की चंदा देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी स्व० हीरालाल निषाद ने 11 नवम्बर मंगलवार को अपने निज निवास मे चौबीस घंटे का रामचरित मानस रामायण पाठ का आयोजन कर जहां अपने को कृतार्थ कर रही है वहीं दूसरी ओर लोगों के बीच यह साबित कर दिया कि दोनो आंख की सूर आगे पीछे कोई परिवार नही है दो रोटी का सहारा नही फिर भी प्रभू श्रीराम के चरणों मे समर्पित होते हुए कहीं शिव मंदिर तो कहीं अपने आवास पर रामचरित मानस का पाठ करवाने मे अग्रसर रहती है और प्रभू श्रीराम ना जाने कहां से उसकी मनोकामना को पूरी करने मे कोई कोर कसर नही रखते जिसके कार्य भार आयोजक व देख रेख ठाकुर श्रीचन्द व साउन्ड सिस्टम हरिश्चंद्र निषाद जो बहुत ही बाखूबी से अपना फर्ज निभाया और इस रामचरित मानस रामायण पाठ मे आई हुई कमेटी जिसके अध्यक्ष बैजनाथ पाल,ठाकुर चन्द्रभान सिंह,राजेन्द्र पाल (उर्फ़) छोटू,रामानन्द निषाद,कैलाश चन्द केशरवानी,लालजी पाल,श्रीनाथ प्रजापती,पुरषोत्तम प्रजापती,दुर्गेश पाल,रामराज दिवाकर,और श्रोता गण हरीलाल निषाद,कल्लू पाल, हुबलाल कबाड़ी, असेलाल करिंदा, व आदि श्रोता गण मौजूद रहे

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*