कौशाम्बी 12/11/25*भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी के उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह हुए सम्मानित*
*भरवारी कौशांबी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह को भारतीय विद्या भवन के 16वीं आल इंडिया प्रिंसिपल मीट जो दिनांक 6 नवंबर से 9 नवंबर तक भारतीय विद्या भवन की एच एल पब्लिक स्कूल अमृतसर शाखा में आयोजित हुआ था बुधवार के दिन उप प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह को सम्मानित किया गया। सुधाकर सिंह के वापस आने के उपरांत भवंस मेहता विद्याश्रम के प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ने साल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर उप प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह का स्वागत किया।स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम एवं सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।अपने सम्बोधन में श्री सुधाकर ने मीट में हुई समस्त चीजों का वर्णन करते हुए अपना अनुभव साझा किया।उन्होंने निदेशक संदीप सक्सेना तथा कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह उनके टीचिंग कैरियर का सबसे बढ़िया अनुभव रहा।इस मौके पर सुधाकर सिंह ने बताया कि भारतीय विद्या भवन मुंबई से सम्बंधित पूरे भारत से सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को अमृतसर में संयुक्त रूप से बुलाया गया था जहां पर विद्याश्रम भरवारी की तरफ से उनकी उपस्थिति उनको गर्व की अनुभूति करा रहा था।उन्होंने बताया कि उनको वहां पर जो सम्मान अनुभव और प्यार मिला वह उनके जिंदगी का सबसे सुखद पल रहा।उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सम्मानित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..