कौशाम्बी 12/11/25*भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी के उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह हुए सम्मानित*
*भरवारी कौशांबी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह को भारतीय विद्या भवन के 16वीं आल इंडिया प्रिंसिपल मीट जो दिनांक 6 नवंबर से 9 नवंबर तक भारतीय विद्या भवन की एच एल पब्लिक स्कूल अमृतसर शाखा में आयोजित हुआ था बुधवार के दिन उप प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह को सम्मानित किया गया। सुधाकर सिंह के वापस आने के उपरांत भवंस मेहता विद्याश्रम के प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ने साल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर उप प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह का स्वागत किया।स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम एवं सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।अपने सम्बोधन में श्री सुधाकर ने मीट में हुई समस्त चीजों का वर्णन करते हुए अपना अनुभव साझा किया।उन्होंने निदेशक संदीप सक्सेना तथा कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह उनके टीचिंग कैरियर का सबसे बढ़िया अनुभव रहा।इस मौके पर सुधाकर सिंह ने बताया कि भारतीय विद्या भवन मुंबई से सम्बंधित पूरे भारत से सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को अमृतसर में संयुक्त रूप से बुलाया गया था जहां पर विद्याश्रम भरवारी की तरफ से उनकी उपस्थिति उनको गर्व की अनुभूति करा रहा था।उन्होंने बताया कि उनको वहां पर जो सम्मान अनुभव और प्यार मिला वह उनके जिंदगी का सबसे सुखद पल रहा।उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सम्मानित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*