November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

[12/11, 7:23 pm] +91 96486 24949: *अपहरण की बात निकली झूठी मुकदमे के वांछित को ले गई लखनऊ पुलिस*

*महेवाघाट कौशांबी* ।महेवाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कठारे गांव के रहने वाले अरविंद तिवारी उर्फ पिंटू को बुधवार को लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है ।मामले को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने अपहरण की अफवाह फैलाकर सनसनी फैला दी लखनऊ के विभूति खंड थाना में मुकदमा दर्ज है विश्वास के अपराधिक हनन के गंभीर अपराध से संबंधित मामले में महेवाघाट इलाके के कठारे गांव में रहने वाले अरविंद तिवारी उर्फ पिंटू आरोपी है।विभूति खंड पुलिस को कई दिनों से अरविंद की तलाश थी। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया था, मुखबिर से वांछित आरोपी की मौजूदगी के स्थान की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस ने बुधवार को महेवाघाट इलाके से धर दबोचा। गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने अपहरण होने की घटना से संबंधित अफवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलाकर इलाके में सनसनी फैला दी।

 

[12/11, 7:54 pm] +91 81156 50600: *6 वर्ष से लूटता रहा अस्मत,अब शादी से किया इनकार*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर 6 वर्ष से शादी का झांसा देकर अस्मत लूटने का आरोप लगाया है।युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया वह 7 बहने हैं जिनमें 5 बहनों की शादी हो गई ,2 बहने गांव में रहती हैं,माता पिता की मौत हो चुकी है,एक बहन की ससुराल पइंसा थाने के केटमई गांव में है ।बहन के यहां आने जाने में युवक सुनील सरोज से मधुर संबंध हो गए इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाते हुए शोषण किया है, माता पिता के जिंदा रहते शादी का वादा करता रहा किन्तु अब शादी से इनकार कर रहा है युवती से तहरीर लेकर सैनी कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

[12/11, 8:05 pm] +91 99194 75893: *45 जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से 90 परिषदीय विद्यालयों का हुआ निरीक्षण*

*कौशांबी* जिलाधिकारी ने बुधवार को कुल 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कुल 90 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया निरीक्षण में कुल 02 शिक्षक/शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये,जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है। 12 विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति अत्यधिक न्यून पायी गयी। 08 विद्यालयों में एम.डी.एम. की गुणवत्ता एवं फल व दूध वितरण सम्बन्धी अनियमितता पायी गयी। 17 विद्यालयों में शैक्षिक अधिगम स्तर न्यून पायी गयी,जिन्हे कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए सम्बन्धित कक्षाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने के लिए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।ग्राम प्रधान एवं नागरिकों तथा अभिभावकों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यार्थियों का नामांकन एवं उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित किये जाने का प्रयास सुनिश्चित करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य को निर्देशित किया कि ए.आर.पी., एस.आर.जी. एवं डायट मेण्टर एवं शिक्षक संकुल से नियमित इस सन्दर्भ में समीक्षा करें कुल 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा 90 परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षणोपरान्त कुल 37 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस विभिन्न प्रकार की कमियों के दृष्टिगत जारी की गयी।

[12/11, 8:06 pm] +91 98391 01290: *सरकारी भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील के राजस्व ग्राम-ओसा की आराजी संख्या-784 भूमि नवसृजित जनपद कौशाम्बी के नाम अधिकार अभिलेख है। आराजी के लगभग 0.2000 हे0 भूमि पर रमाशंकर शर्मा पुत्र राम प्रसाद द्वारा बाउन्ड्रीवाल कर कब्जा किया जा रहा था उप जिलाधिकारी मंझनपुर के निर्देशानुसार लेखपाल राजन सिंह ने बाउन्ड्रीवाल को जे.सी.बी. से ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त करा दिया है।

[12/11, 8:33 pm] +91 99562 82731: *फार्मर रजिस्ट्री करायें किसान पीएम किसान योजना की 21 किस्त का पाए लाभ–उप निदेशक*

*कौशाम्बी* शासन द्वारा एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में विशेष अभियान दिनॉक-24 अक्टूबर से 10 दिसम्बर, 2025 तक चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत जनपद के कृषक विवरण को एग्री स्टैक के अन्तर्गत तैयार कर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जायेगा। इसके लिए भारत सरकार द्वारा भूलेख के डेटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले कृषकों के ऑनलाइन बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिसका प्रयोग कर राज्य स्तर से फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जायेगा। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त केवल उन्हीं किसानों के खाते में आयेगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री बन गयी है। किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा तथा किसानों को बीज, खाद/कृषि यन्त्रों/बैंक लोन/किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली छूट आसानी से प्राप्त हो सकेगा एवं भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। किसान भाई नजदीकी जनसेवा केन्द्र या स्वयं से पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसान को केवल अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल की आवश्यकता होगी।

[12/11, 8:33 pm] +91 99562 82731: *मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशित*

*कौशाम्बी* जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित पाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 25 के अपबन्धां के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50-कौशाम्बी (अ0जा0) संसदीय क्षेत्र में समाविष्ठ 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (अ0जा0) एवं 253-चायल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए आलेख्य सूची प्रकाशित किया है, जो सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। आलेख्य सूची में अंकित किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए आपत्ति दाखिल करने की अन्तिम तिथि 17.11.2025 निर्धारित की गई है।

[12/11, 9:16 pm] +91 97956 31116: *मौत के बाद नेशनल हाईवे जाम करने पर 9 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

*हर्रायपुर कौशांबी।* संदीपनघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रहे किसान को तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी थी जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई थी किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने 3 घंटे कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद कर 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संदीपनघाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह की शिकायत पर मंतराज, फूलचंद, धर्मवीर, विनोद, देवनारायण, महेंद्र, राहुल, विक्रम, गोपाल सभी निवासी धन्नी नामजद सहित 50 लोग अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यातायात व्यवस्था प्रशासन नहीं संभाल पा रहा है तेज रफ्तार वाहन सड़क पर दौड़ते हैं बेगुनाह लोगों की रोज मौत होती है अपनी व्यवस्था सुधारने के बजाय मौत के बाद गुस्साए लोगों पर दबाव बनाने के लिए उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है अधिकार की मांग करना कहां कानूनी अपराध है लेकिन अधिकार की मांग करने पर जनता की आवाज दवाई जा रही है उन पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं लेकिन चौपट यातायात व्यवस्था को सुधार करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है रोज दुर्घटनाएं होती है यातायात व्यवस्था को संभालने में असफल यातायात प्रभारी और थाना चौकी पुलिस को निलंबित कर व्यवस्था सुधारने का प्रयास नहीं होता है जिससे दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है

[12/11, 9:34 pm] +91 99191 96696: *ग्राम-बभन पुरवा में मौके पर जाकर डीएम ने तालाबी नम्बर की वस्तुस्थिति का लिया जायजा*

*तालाबी नम्बर की पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही करने लेखपाल को निलम्बित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बुधवार को ग्राम-बभन पुरवा, मजरा ऊनों में मौके पर जाकर तालाबी नम्बर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार, मंझनपुर को टीम गठित कर तालाबी नम्बर की पैमाइश कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत किया जाय। इसके साथ ही उन्हांने तहसीलदार को मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब पर अतिक्रमण एवं मत्स्य पालन पट्टा की शर्तां के उल्लघन की सूचना नहीं देने/लापरवाही पर लेखपाल कुलदीप शुक्ला को निलम्बित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। लेखपाल कुलदीप शुक्ला इससे पूर्व भी गम्भीर अनियमित्ताओं में निलम्बित हो चुका है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं तहसीलदार मंझनपुर सिद्धान्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।बतादें,कि जिलाधिकारी के जनता दर्शन में गुलाब पासी ग्राम-बभन पुरवा, मजरा ऊनों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि तालाबी नम्बर में धान की फसल की बुआई की गई है। तालाबी नम्बर की पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी।

[12/11, 9:35 pm] +91 98391 01290: *अपराध समीक्षा बैठक में अपराधियों पर शिकंजा कसने के एसपी ने दिए सख्त निर्देश*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में एसपी राजेश कुमार ने हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं, लंबित विवेचनाओं और गिरफ्तारी की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।एसपी ने निर्देश दिए कि सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही लंबित मुकदमों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करें, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें और जनसुनवाई में आए शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाए और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें

[12/11, 9:45 pm] +91 98391 01290: *मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र से 01 नवंबर को आरोपी उमेश व एक अज्ञात व्यक्ति बालिका को जबरदस्ती भगा ले गया है थाना मंझनपुर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ विवेचना के क्रम में पीड़िता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी हुई उपरोक्त क्रम में दिनांक 12.11.2025 थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवचन्द्र उर्फ शिवा पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त न्यायालय भेजा गया है ।

[12/11, 9:52 pm] +91 63921 77313: *अदालत की नोटिस पहुंचते ही ससुरालियों ने विवाहिता पर किया हमला*

*कौशांबी* सैनी कोतवाली के पथरावा गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी नरेश ने ससुराल की प्रताड़ना से पीड़ित होकर अदालत से न्याय की गुहार लगाई विवाहिता ने अदालत में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दाखिल किया जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने 09 नवम्बर को विवाहिता के ससुराल वालों को नोटिस भेजी अदालत की नोटिस मिलने के बाद विवाहिता के ससुराल वाले आक्रोशित हो गए और 10 नवम्बर की दोपहर विवाहिता के देवर बृजेश वा उसकी पत्नी मैना वा सविता पुत्री झूरी लाठी डंडा लेकर विवाहिता के घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए विवाहिता को जमीन पर पटक कर मारपीट करने लगे जान बचाकर विवाहिता घर के भीतर घुस गई घर का दरवाजा तोड़कर के ससुराल के लोग उसके घर के भीतर घुस गए और उसके साथ मारपीट कर घर से नगदी व सामान उठा ले गए आक्रोशित लोगों ने विवाहिता के घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया घटना के बाद विवाहिता ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी है

 

Taza Khabar