कौशाम्बी 12 अगस्त *समाजवादी पार्टी के युवजनसभा के प्रदेश सचिव का जनपद में हुआ स्वागत समारोह।
कौशाम्बी। जनपद के निवासी उद्धव श्याम यादव को हाल में ही समाजवादी पार्टी के युवजनसभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया था जिनका आज अपने ग्रह जनपद कौशाम्बी में आगमन था इस आगमन पर चायल के अनवार अहमद खान वा समाजवादी पार्टी के सैकोड़ो कार्यकर्ताओ ने जनपद के विधानसभा चायल में नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव का जोरदार स्वागत किया और जोर शोर से नारा भी लगाया वही हाल में अनवार अहमद खान ने माला पहनाकर नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव का स्वागत किये साथ मे रहे राकेश सिंह पटेल उर्फ भोला पटेल ने भी माला पहना कर स्वागत किया बारी बारी से सभी कार्यकर्ता माला पहना कर स्वागत किये
प्रदेश सचिव उद्धव श्याम यादव ने कहा कि मुझे राष्टीय अध्यछ अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी दिया है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है अखिलेश यादव पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही युवाओ को रोजगार देने का काम करेंगे महंगाई पर अंकुश लगाने का काम करेंगे
इस कार्यक्रम में डॉक्टर निसार अहमद,फुरकान सिद्दिकी,अंगद प्रधान,जयकरन यादव,कृष्ण गोपाल यादव,सुधीर कुमार यादव,अरविंद,रमेश,अजित यादव ,सरवन यादव,शशि पाल ,देवेंद्र ,राहुल,आदि बहुत से कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*