कौशाम्बी 11नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[11/11, 5:00 pm] +91 99560 44608: *पैदल यात्री को बाइक ने मारी टक्कर दोनों घायल*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल ग्राम के पास पैदल यात्री को बाइक ने टक्कर मार दी है जिससे पैदल यात्री भी घायल हो गया और बाइक सवार भी सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया है दुर्घटना में घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव के पास पैदल जा रहे लालता प्रशाद सरोज उम्र 30 वर्ष पुत्र सुंदर लाल सरोज निवासी मलाक भायल को तेज रफ्तार बाइक सवार बोच यादव निवासी करेंटी ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पैदल यात्री सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया है उसकी हालत गम्भीर हो गई टक्कर लगने से बाइक सवार भी सड़क पर गिर पड़ा और वह भी घायल हो गया है दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई दुर्घटना की सूचना पाकर थाना कोखराज पुलिस मौके पर पहुँची कोखराज पुलिस ने गम्भीर घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं जहाँ पर हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही बाइक चालक बोच यादव निवासी करेंटी चालक को भी गम्भीर चोटें आईं हैं जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया हैं।
[11/11, 5:20 pm] +91 97956 31116: *भरवारी मेले से बाइक चोरी 10 दिन बाद नहीं लगा सुराग*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया पुलिस चौकी अंतर्गत नया बाजार के मेले में 1 नवंबर की रात्रि 9:00 बजे हीरो स्प्लेंडर बाइक से जगदीश प्रसाद पुत्र महेंद्र प्रसाद निवासी रसूलपुर गिरसा नया बाजार का मेला देखने गए थे और उन्होंने अपनी बाइक को बर्मा टेंट हाउस सिंघिया के सामने खड़ी कर दिया कुछ देर बाद जब लौट कर आए तो मौके से उनकी बाइक गायब हो गई थी उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन काफी प्रयास के बाद बाइक नहीं मिली है जिस पर उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है थाना पुलिस ने 3 नवंबर को मुकदमा अपराध संख्या 471 सन 2025 बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन घटना को धीरे-धीरे 10 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक चोरी गई बाइक का सुराग नहीं लगा है

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*