November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 11नवम्बर 25*जिम्मी करवरिया के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जोरदार स्वागत कर बांटी गई मिठाई*

कौशाम्बी 11नवम्बर 25*जिम्मी करवरिया के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जोरदार स्वागत कर बांटी गई मिठाई*

कौशाम्बी 11नवम्बर 25*जिम्मी करवरिया के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जोरदार स्वागत कर बांटी गई मिठाई*

*भरवारी कौशांबी* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मूरतगंज इकाई के गठन के दौरान कंपोजिट विद्यालय परसरा की टीचर जिम्मी करवरिया को उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद कंपोजिट विद्यालय परसरा में शिक्षकों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है शिक्षकों ने कहा कि जिम्मी करवरिया बेहद सरल स्वभाव की है और हमेशा वह शिक्षकों के हितों का ध्यान रखेंगी विद्यालय के शिक्षको ने फूल माला से उपाध्यक्ष जिम्मी करवरिया का जोरदार स्वागत किया और उनके उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है बधाई देने वालों में परसरा कंपोजिट विद्यालय के सभी शिक्षकों ने जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई दी है इस मौके पर रविन्द्र कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य सरिता चौधरी नैना मैडम धीरज सिंह यादव प्रगति गुप्ता ज्योति पांडेय सुचित्रा विश्वकर्मा लवकुश अग्रहरि आदि शिक्षक मौजूद रहे

Taza Khabar