कौशाम्बी 10 जनवरी 26*मनरेगा का नाम ही नहीं बल्कि धीरे धीरे इस योजना को खत्म करना चाहती है भाजपा~ गौरव पाण्डेय*
*कौशांबी।* कांग्रेस पार्टी की मनरेगा बचाओ संग्राम के संदर्भ में जिला अध्यक्ष गौरव की अध्यक्षता व जिला संयोजक राजेश साहनी की मौजूदगी में जिला उपाध्यक्ष व मनरेगा बचाओ कार्यक्रम के को आर्डिनेटर मोहम्मद अकरम के भरवारी स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को प्रेस वार्ता की गई जिसपर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा आगामी’ मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की जा रही है यह कार्यक्रम मनरेगा जो कि कांग्रेस के शासन काल में शुरू की गई थी यह योजना भारत की एक प्रमुख ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का अकुशल शारीरिक काम (मजदूरी) प्रदान कर आजीविका सुरक्षा देना है, जिसके तहत सड़कें, नहरें,तालाब जैसे बुनियादी ढांचे बनते हैं लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार इस योजना का नाम बदल कर लोगों को भ्रमित कर उनसे उनका नैतिक अधिकार छीन रही है यह हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे.! इसके बाद पूर्व प्रदेश सचिव ,जिला संयोजक राजेश साहनी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए योजनाओं के नाम बदल रही है। जिन योजनाओं का नाम देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के नाम पर रखा गया है, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बदला जाना चाहिए। तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष व नवनियुक्त मनरेगा को आर्डिनेटर मोहम्मद अकरम ने कहा कि पार्टी के मुझे इस महत्वपूर्ण योजना के संरक्षण के लिए मुझे कौशाम्बी जनपद का को आर्डिनेटर बनाया है हम कांग्रेस जन इस योजना को बचाने के लिए गांव गांव जाकर मनरेगा के संदर्भ में यह संदेश देंगे कि भाजपा सरकार इस योजना का नाम ही नहीं बल्कि इसको धीरे धीरे खत्म करने की कोशिश कर रही है और यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इस मनरेगा योजना को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव श्याम सिंह भदौरिया कार्यालय प्रभारी हेमन्त रावत सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय असद अहमद,मोहम्मद अकबर,मोहम्मद मिज़ान ,जितेंद्र सिंह,दीपक शर्मा नोखे लाल यादव आदि मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*