December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 1/12/25*शादी विवाह में फायरिंग करने वाले असलहे समेत दो गिरफ्तार*

कौशाम्बी 1/12/25*शादी विवाह में फायरिंग करने वाले असलहे समेत दो गिरफ्तार*

कौशाम्बी 1/12/25*शादी विवाह में फायरिंग करने वाले असलहे समेत दो गिरफ्तार*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के सीरियावा कला गांव में 2 दिन पहले शादी विवाह में फायरिंग करने वाले मोहम्मद साजिद ग्राम प्रधान पुत्र मोहम्मद कासिम वा नसीम पुत्र मोहम्मद हातिम साहबे आलम मो.हकीम राणा समशुल, बिट्टू, मुन्तज़िर, आकिद समेत 10 अज्ञात लोगों पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और रविवार की शाम पुलिस ने एक राइफल वा एक बंदूक के साथ मोहम्मद साजिद और मोहम्मद हकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया है अभी तमाम आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी भारी मात्रा मे खोखा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

Taza Khabar