कौशाम्बी 1/12/25*शादी विवाह में फायरिंग करने वाले असलहे समेत दो गिरफ्तार*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के सीरियावा कला गांव में 2 दिन पहले शादी विवाह में फायरिंग करने वाले मोहम्मद साजिद ग्राम प्रधान पुत्र मोहम्मद कासिम वा नसीम पुत्र मोहम्मद हातिम साहबे आलम मो.हकीम राणा समशुल, बिट्टू, मुन्तज़िर, आकिद समेत 10 अज्ञात लोगों पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और रविवार की शाम पुलिस ने एक राइफल वा एक बंदूक के साथ मोहम्मद साजिद और मोहम्मद हकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया है अभी तमाम आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी भारी मात्रा मे खोखा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें