कौशाम्बी 1/12/25**गोवध करने वाले 02 अभियुक्त मुठभेड़ में घायल कुल 3 गिरफ्तार*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के ग्राम तियरा जमालपुर में गौकशी की जानकारी के बाद हिंदू संगठन ने विरोध प्रकट किया पुलिस मौके पर पहुंची गोवंश के अवशेष हड्डी आदि संदिग्ध अवस्था में पड़े हुए मिले करारी पुलिस ने अवशेषों के सेम्पुल परीक्षण हेतु एकत्रित किए तथा इस संबंध में थाना करारी पर मु0अ0सं0- 387/2025 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत हुआ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया
गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी । इसी दौरान थाना करारी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गोकशी की घटना के अभियुक्त हिसामपुर नहर पुलिया के पास मौजूद है तथा पुनः ऐसी घटना को करने तथा अवशेषों को छुपाने की फिराक में है सूचना के आधार पर करारी थाना पुलिस ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस के साथ उनको पकड़ने के लिए जैसे ही मौके पर पहुची तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया पुलिस टीम ने आत्म समर्पण हेतु कहा तो उन्होंने भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर फायर किया पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया जिसमें 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा उसे भी पुलिस टीम द्वारा घेरावंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया । घायल अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम तुफैल अहमद पुत्र मोहम्मद महबूब निवासी बहादुरपुर थाना मंझनपुर वा मुन्ना पुत्र रहमत अली निवासी शरीफपुर थाना मंझनपुर बताया तथा गिरफ्तार तीसरे अभियुक्त द्वारा अपना नाम नयाब पुत्र मोहम्मद अतहर निवासी बहादुरपुर थाना मंझनपुर बताया गया घायल अभियुक्तों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया मौके से 02 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस बरामद हुआ।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें